Saturday, 20 September 2025

आजमगढ़ कप्तानगंज भीड़ ने लाठी-डंडों से पीटकर बुजुर्ग की हत्या की, बेटा घायल मोबाइल छीनने के विवाद में गुस्साई भीड़ ने की बेरहम पिटाई, मुकदमा दर्ज गांव में तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात


 आजमगढ़ कप्तानगंज भीड़ ने लाठी-डंडों से पीटकर बुजुर्ग की हत्या की, बेटा घायल


मोबाइल छीनने के विवाद में गुस्साई भीड़ ने की बेरहम पिटाई, मुकदमा दर्ज


गांव में तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरकेश गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लाठी-डंडों से पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कन्हैया राजभर (62) के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब कन्हैया का बेटा बबलू राजभर (40) गांव में अपने घर लौट रहा था। 


पुलिस के अनुसार, रास्ते में बबलू ने गांव की एक लड़की का मोबाइल छीन लिया, जो वहां किसी से फोन पर बात कर रही थी। बबलू ने लड़की को फोन पर बात करने से भी मना किया। इस पर लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद गांव के कुछ लोग और लड़की के परिजन मौके पर इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने बबलू के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने पर बबलू का पिता कन्हैया राजभर मौके पर पहुंचा और अपने बेटे को बचाने की कोशिश की। लेकिन, भीड़ ने कन्हैया पर भी हमला कर दिया और लाठी-डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई की। गंभीर रूप से घायल कन्हैया को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। इस हमले में बबलू भी घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।


 कन्हैया की पत्नी कौशल्या ने पांच आरोपियों के खिलाफ कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। गांव वालों के अनुसार, कन्हैया और उनका बेटा बबलू ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। कन्हैया की दो बेटियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment