Friday 22 March 2024

लखीमपुर खीरी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते एडीओ पंचायत गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई


 लखीमपुर खीरी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते एडीओ पंचायत गिरफ्तार


एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई




उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी के ईसानगर में तैनात एडीओ पंचायत शिवाशीष शरण श्रीवास्तव को 50 हजार रु की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। परिवार रजिस्टर में नाम सही कराने के नाम पर यह रकम ली गई थी। बृहस्पतिवार दोपहर पटेलनगर से गिरफ्तारी के बाद टीम खीरी थाने पहुंची, जहां मुकदमा दर्ज कराया गया है। 


पुलिस के मुताबिक शिवाशीष ने परिवार रजिस्टर में नाम सही कराने के बदले ग्राम मदुरा निवासी शिवकुमार मौर्य से एक लाख रुपये की मांग की थी। बाद में 50 हजार रुपये पर बात तय हो गई। शिवकुमार ने एंटी करप्शन के अधिकारियों से इसकी शिकायत की। टीम के सदस्यों ने जांच की तो मामला सही पाया गया। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर शिवकुमार को रुपये लेकर भेजा। दोपहर में वह रुपये लेकर एडीओ पंचायत के पास गया तो टीम के सदस्यों ने रंगेहाथों दबोच लिया। ईसानगर में संपत्ति सहायक विकास अधिकारी के पद पर तैनात एडीओ शिवाशीष शरण श्रीवास्तव को खमरिया के ग्राम मदुरा निवासी शिवकुमार मौर्य ने परिवार रजिस्टर में नाम सही कराने की अर्जी दी थी। अर्जी मिलने के बाद एडीओ ने इसके बदले एक लाख रुपये की डिमांड की थी। घूस की रकम अधिक होने के चलते शिवकुमार मौर्य ने असहमति जताई तो एडीओ मामले में हीलाहवाली करने लगे। काम न बनता देख शिवकुमार ने एडीओ पंचायत से वार्ता करते हुए मामला 50 हजार रुपये में तय कर लिया था।


 घूस मांगे जाने से नाराज शिवकुमार ने एंटी करप्शन से इसकी शिकायत की। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी नुरुल हुदा खां ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इस मामले की शिकायत मिली थी। इसके बाद बृहस्पतिवार को सुबह रणनीति के तहत टीम में इंस्पेक्टर टीपी वर्मा, उदय राज, सुशील कुमार, एसआई ज्ञान प्रताप और शिवकुमार आदि के साथ लखीमपुर के पटेल नगर पहुंचे, जहां पर गाड़ी के अंदर रिश्वत लेते हुए एडीओ को गिरफ्तार कर लिया।

आजमगढ़ दबंगों ने दुकान पर मारा ताला, पीड़िता पहुंची डीएम दरबार


 आजमगढ़ दबंगों ने दुकान पर मारा ताला, पीड़िता पहुंची डीएम दरबार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी एक पीड़िता का आरोप है कि पति की बीमारी का फायदा उठाकर कुछ दबंग किस्म के लोगों ने कब्जा करने की नीयत से जबरन दुकान में ताला बंद कर दिया है। विरोध करने पर मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दे रहे है।


 इस संबंध में पीड़िता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी सविता देवी पत्नी रामचन्दर यादव का आरोप है कि पति रामचन्दर यादव एक वर्ष से बीमार चल रहे है। दुकान स्थित सिविल लाइन मकान नं0-464 का रख रखाव हम व मेरा लड़का मोनू किया करते है। 


पति की बीमारी का फायदा उठाकर दुकान पर जबरदस्ती कुछ दबंग किस्म के लोग कब्जा करना चाहते है। आरोप है कि 11 मार्च 2024 को दिन मे करीब 11 बजे हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा पुत्रगण बलदाऊ निवासी सिविल लाइन ने गुंडई के बल पर निजी दुकान में घुसकर मिठाई व दुकान का सामान बरतन, गल्ला जिसमे करीब एक हज़ार रुपया निकाल लिया। विरोध करने पर मनीष व संदीप विश्वकर्मा हाथ पकड़ कर मारे पीटे और माँ बहन की भद्दी-भद्दी गाली देते हुये दुकान से घसीट कर बाहर कर जबरदस्ती दुकान में ताला बन्द कर दिया।


 इस दौरान गुंडई के बल पर तोड़-फोड़ कर करीब 25 हजार रूपए का नुकसान कर दिया। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय कोतवाली को दिया गया परंतु विपक्षियों के दबाव मे लड़के मोनू यादव (नाबालिग) जिसकी उम्र 15 वर्ष है, उसे जबरदस्ती कोतवाली मे रातभर रखकर दूसरे दिन चालान कर दिया। एक तरफ मेरी दुकान पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है और दूसरे तरफ न्याय मिलने की उम्मीद से कोतवाली शहर आजमगढ़ ने वंचित कर दिया। शुक्रवार को इस संबंध में पीड़िता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दुकान का ताला खुलवाने की मांग की है।