आजमगढ़ मार्टिनगंज अधिशासी अधिकारी किये गये निलंबित
शासकीय दायित्वों के प्रति उदासीनता, शासन की छवि को धूमिल करने सहित कई मामले में पाये गये दोषी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के नगर पंचायत मार्टिनगंज में स्थित बृहद गौशाला सुरहन के रख-रखाव, सफाई, चारा-पानी आदि की व्यवस्था में घोर लापरवाही बरतने के कारण अधिशासी अधिकारी आशीष राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी (भू०/रा०) एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय संजीव ओझा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के बार-बार निदेर्शों के बावजूद गौशाला की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई थी। शासकीय दायित्वों के प्रति उदासीनता, शासन की छवि को धूमिल करने तथा निर्माण, खरीद एवं मैन पावर सप्लाई आदि कार्यों में अनियमितताओं की शिकायतों पर हुई उच्चस्तरीय जाँच में श्री राय प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए।
निदेशक, नगर निकाय निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश पर उन्हें निलंबित कर नगर निकाय निदेशालय, लखनऊ से संबद्ध किया गया है। इस प्रकरण की विभागीय जाँच के लिए सहायक निदेशक, नगर निकाय निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को जाँच अधिकारी नामित किया गया है।

