Monday 27 March 2023

आजमगढ़ रमजान के दृष्टिगत शांति बेवस्था का सीओ सदर ने मुबारकपुर का लिया जायजा।


 आजमगढ़ रमजान के दृष्टिगत शांति बेवस्था का सीओ सदर ने मुबारकपुर का लिया जायजा।


 साथ मे चौकी इंचार्ज मुबारकपुर राजीव कुमार सिंह ,सुधीर नंदलाल चौहान ,सदाम हुसैन सहित चौकी स्टाप मौजूद रहा।


आजमगढ़ मुबारकपुर से संजय चौहान की रिपोर्ट।

आजमगढ़ मेहनगर आधा दर्जन बदमाशों ने घर पर चढ़कर मारा चाकू मौके पर सीओ सिटी सहित पुलिस फोर्स पहुंची घायल युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती


 आजमगढ़ मेहनगर आधा दर्जन बदमाशों ने घर पर चढ़कर मारा चाकू


मौके पर सीओ सिटी सहित पुलिस फोर्स पहुंची


घायल युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मेंहनगर थाना क्षेत्र के कटात चक कटात गांव में बीती शाम तीन मोटर साइकिल सवार 6 बदमाशों ने एक युवक के घर पर चढ़कर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चाकू लगने से युवक लहूलुहान हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया। 


सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी सहित पुलिस फोर्स पहुंच गई और घायल युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। घटना का कारण जमीन संबंधीत विवाद बताया जा रहा है।


मेहनगर थाना क्षेत्र के कटात चक कटात गांव में रविवार की शाम करीब 7:30 बजे तीन मोटर साइकिल सवार छ: बदमाशों ने मुन्ना 16 वर्ष पुत्र मानिक राज यादव के घर पर चढ़कर हमला बोल दिया। बदमाशों द्वारा पहले मुन्ना की मंडई को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, उसके बाद घर के दरवाजों को पीटना शुरू कर दिया गया। 


जब मुन्ना द्वारा इसका विरोध किया गया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू लगने से मुन्ना मौके पर ही बेहोश हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी और मेहनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बेहोशी हालत में मुन्ना को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इस बाबत मेहनगर पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आजमगढ़ रानी की सराय गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त की बाइक कुर्क


 आजमगढ़ रानी की सराय गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त की बाइक कुर्क



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी के घर से उसके द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित किए गए धन से खरीदी गई बाइक को कुर्क कर लिया।


बताते हैं कि जहानागंज पुलिस द्वारा बीते 19 सितंबर को पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। पाबंद किए गए लोगों में मेहनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम निवासी गैंग लीडर सोनू उर्फ जावेद पुत्र जहीर नट तथा उसके गिरोह में शामिल रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला ग्राम निवासी अनीस पुत्र कलाम, वसीम व नसीम पुत्रगण दिलशेर कथा नवीन पुत्र अमजद शामिल हैं। 


गैंगस्टर एक्ट की विवेचना थानाध्यक्ष मुबारकपुर को सौंपी गई थी। इसी क्रम में मुबारकपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार को इस मामले में आरोपित कोटिला ग्राम निवासी अनीस पुत्र कलाम के घर पहुंचे। आरोपी के न मिलने पर पुलिस ने उसके द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित किए गए धन से खरीदी गई सुपर स्प्लेंडर बाइक को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया।

औरैया दरोगा की रिवाल्वर छीनकर पुलिसकर्मियों पर किया फायरिंग पुलिस की जीप का टायर पंचर होने के बाद जब बदमाश ने की थी भागने की कोशिश


 औरैया दरोगा की रिवाल्वर छीनकर पुलिसकर्मियों पर किया फायरिंग


पुलिस की जीप का टायर पंचर होने के बाद जब बदमाश ने की थी भागने की कोशिश


उत्तर प्रदेश के औरैया में 8 साल की मासूम के साथ रेप के बाद हत्या करने वाला आरोपी दरोगा की सर्विस रिवाल्वर छीनकर भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो गोली चला दी। जिसमें पुलिस वाले बाल-बाल बचे। वहीं जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। जिससे वह गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराया है।


अयाना थाना क्षेत्र निवासी गौतम नाम के युवक ने शुक्रवार देर शाम को मवेशी चराने गई बच्ची को गेहूं के खेत में ले जाकर रेप किया था और शोर मचाने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। एसपी चारू निगम ने रातभर गांव में रुककर सर्च आपरेशन चलाया। संदेह के आधार पर 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। कड़ाई से पूछताछ में गौतम ने अपना अपराध स्वीकार किया था, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बच्ची का शव बरामद किया। शनिवार शाम आरोपित को डीएनए सैंपल के लिए पुलिस जिला अस्पताल ले गई थी।


वापस अयाना थाने लाते समय रास्ते में पंडित ऋषि महाराज महाविद्यालय के पास पुलिस जीप का टायर पंचर हो गया। टायर बदलते समय आरोपित ने चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार की सर्विस रिवाल्वर छीन ली और भागने लगा। उसने पुलिस पर कई फायर झोंके, जवाबी कार्रवाई मे पुलिस की एक गोली उसके पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया।

प्रयागराज अतीक गैंग के 17 अन्य मददगार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज थाना पुलिस से लेकर एसओजी तक में है मददगार


 प्रयागराज अतीक गैंग के 17 अन्य मददगार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज


थाना पुलिस से लेकर एसओजी तक में है मददगार


प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद गैंग के मददगार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में जिले में तैनात 17 अन्य पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है। प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण करते हुए उन्हें अलग-अलग जनपदों और पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा गया है। इससे पहले भी आठ पुलिसकर्मियों को हटाया गया था। जिन पुलिसकर्मियों को हटाया गया है उनमें एक दरोगा, एक उर्दू अनुवादक, चार सिपाही और 11 हेड कांस्टेबल शामिल हैं। इनमें सिपाही मोहम्मद आमिर खान को गोंडा, मेराज खान को जालौन, मोहम्मद आकिब रजा खान को सीतापुर, अरशद खान को आगरा उर्दू अनुवादक मुनव्वर खान को हाथरस भेजा गया है।


इसी तरह हेड कांस्टेबल जावेद खान को हरदोई, तौफीक खान को औरैया सरफराज खान को फतेहगढ़, सिराज अहमद खान को एटा, अफरोज खान को इटावा, अफरोज खान द्वितीय को हमीरपुर, नौशाद को बलरामपुर, मोहम्मद बाबर खान को अमरोहा, मोहम्मद शाहिद खान को बागपत, इरशाद अहमद सिद्दीकी को बुलंदशहर, मोहम्मद शाह आलम को पीलीभीत ट्रांसफर किया गया है। जबकि एसआई मेराज खान को पीटीसी मुरादाबाद में नई तैनाती दी गई है। इनके स्थानांतरण का जो हवाला दिया गया है वह प्रशासनिक आधार बताया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इन सभी के बारे में शासन तक शिकायत पहुंची थी। इस बात की भी चर्चा है कि यह सभी अतीक अहमद गैंग के मददगार हैं।


सूत्रों के मुताबिक जनपद में तैनात कुछ पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो अतीक अहमद और उनके गुर्गों से ताल्लुक रखते हैं और लगातार उनकी मदद करते आ रहे हैं। थाना पुलिस से लेकर एसओजी तक में ऐसे पुलिसकर्मी तैनात हैं। इन पुलिसकर्मियों ने अतीक और उसके गुर्गों की मदद से ही तमाम संपत्ति अभी बनाई हैं। किसी ने बेशकीमती जमीन खरीद ली है तो किसी ने आलीशान मकान बनवाया है। एसओजी में तैनात एक सिपाही के बारे में तो यहां तक चर्चा है कि उसके संबंध ना सिर्फ अतीक अहमद बल्कि माफिया मुख्तार अंसारी से भी हैं। पिछले दिनों पेशी पर जिला कचहरी लाए जाने के दौरान मुख्तार का उससे बातचीत करते वीडियो भी वायरल हुआ था, जो काफी चर्चित रहा था।