Sunday 28 January 2024

आजमगढ़ सगड़ी लेखपाल, कानूनगो समेत 7 पर मुकदमा दर्ज खारिज दाखिल के बावजूद पूर्व में बैनामा की गई जमीन की कूटरचना कर दूसरे व्यक्ति को किया बैनामा


 आजमगढ़ सगड़ी लेखपाल, कानूनगो समेत 7 पर मुकदमा दर्ज


खारिज दाखिल के बावजूद पूर्व में बैनामा की गई जमीन की कूटरचना कर दूसरे व्यक्ति को किया बैनामा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पूर्व में बैनामा की गई जमीन की कूटरचना कर दूसरे व्यक्ति को बैनामा कर दिया। इतना ही नहीं, दाखिल खारिज होने के बाद भी उसने खतौनी में अपना नाम पुन: दर्ज करा लिया था।


जानकारी होने पर पहले बैनामा लेने वाले ने तत्कालीन लेखपाल, कानूनगो के अलावा जमीन की दूसरी बार बिक्री करने वाले और खरीद करने वाले समेत कुल सात लोगों के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 38/2024 धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कराया।


बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी जहीर ने 27 सितंबर 2012 को अपनी जमीन का बैनामा रिजवान, तौफीक, मतीन व अजीज को कर दिया। दाखिल खारिज होने के साथ ही बैनामा लेने वाले उक्त भूमि पर काबिज भी हैं। इस बीच जहीर ने तत्कालीन लेखपाल व कानूनगो से मिलीभगत कर और कूटरचना कर अपना नाम खतौनी में पुन: दर्ज करा लिया, जो तत्कालीन हल्का लेखपाल की साजिश और तत्कालीन राजस्व निरीक्षक संतराज के आदेश पर हुआ।


इसके बाद उसने पूर्व में बेची जा चुकी जमीन का दूसरा बैनामा 23 दिसंबर 2023 को सुल्ताना शहीन, आयशा व रोकिया के नाम कर दिया। जानकारी होने पर पहले बैनामेदार रिजवान ने इसकी शिकायत तहसील में की। जांच में आरोप सही साबित होने पर रिजवान ने तत्कालीन लेखपाल, कानूनगो के साथ ही जहीर, आयशा, रोकिया, सुल्ताना शाहीन के साथ एक अज्ञात गवाह के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता ने बताया कि पुराना मामला है। शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही साबित हुए हैं। इसके आधार पर पीड़ित ने जीयनपुर कोतवाली में तत्कालीन लेखपाल, कानूनगो समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

आजमगढ़ पुलिस लाइन में बड़ाखाना कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों का हुआ सम्मान पुलिस कर्मियों को अधिकारियों ने परोसा भोजन सराहनीय कार्य के लिए 280 अधिकारी/कर्मचारी गण हुए पुरस्कृत


 


आजमगढ़ पुलिस लाइन में बड़ाखाना कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों का हुआ सम्मान

पुलिस कर्मियों को अधिकारियों ने परोसा भोजन

सराहनीय कार्य के लिए 280 अधिकारी/कर्मचारी गण हुए पुरस्कृत


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ की पुलिस लाइन में बड़ाखाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल व अन्य अधिकारीगणों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठकर खाना खाया।

बड़ाखाना पुलिस विभाग की एक परंपरा है, जिसमें सभी लोग एक साथ बैठकर भोजन करते हैं एवं समस्त उच्चाधिकारियों द्वारा सबसे पहले अपने जवानों को बैठाकर भोजन परोसा जाता है। यह पुलिस बल में जवानों की मेहनत के प्रति धन्यवाद ज्ञापन का प्रतीक होने के साथ-साथ पुलिस बल में आपस में टीम भावना को बल देता है एवं मनोबल को प्रोत्साहन देता है। इसके अन्तर्गत वर्ष में एक बार जिले के अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठकर खाना खाते है और उनकी समस्या सुनने के साथ उनका उत्साहवर्धन भी करते हैं। इसके अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ व अन्य अधिकारीगण द्वारा अपने पुलिस कर्मियों को परोस कर खाना खिलाया गया।

थाना मुल्यांकन प्रणाली में वर्ष 2023 विजेता क्रमशः
  प्रथम स्थान- थाना प्रभारी मुबारकपुर राजेश कुमार व समस्त पुलिस कर्मी, 
द्वितीय स्थान- थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय, तत्कालीन थाना प्रभारी सरायमीर विवेक पाण्डेय व समस्त पुलिस कर्मी
तृतीय स्थान- थाना प्रभारी फूलपुर शशी चन्द्र चौधरी व तत्कालीन थाना प्रभारी निहार नन्दन कुमार व समस्त पुलिस कर्मी को पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ सीओ सदर/सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल व पुलिस कर्मी को पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

 पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा जनपद के थानों एवं शाखाओं में राजकीय कर्तव्यों/दायित्यों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करने वाले 280 अधिकारी/कर्मचारी गणों को उनके किये गये सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है, जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, मुख्य आरक्षी,आरक्षी, होम गार्ड, फालोवर आदि को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया हैं।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक सिधारी, मुबारकपुर, देवगांव, मेंहनगर, महराजगंज, दीदारगंज, परिक्षेत्रीय साइबर थाना व कार्यालय, सरायमीर, कोतवाली, फूलपुर, बिलरियागंज, रानी की सराय के प्रभारी तथा चौकी बदरका, सिविल लाइन, मुसेपुर, सठियावं, रशीदगंज, लालगंज, इमिलिया, सेमरी, माहुल के प्रभारी तथा जनपद के सभी शाखाओं के प्रभारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहें।