आजमगढ़ दीदारगंज विवाहिता को ससुराल वालों ने घर से निकाला, सास ससुर सहित 6 पर मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव की एक विवाहिता को ससुराल के लोगों ने तीन बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया, पीड़िता विवाहिता की तहरीर पर दीदारगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
शनिवार को पीड़िता मंजू पत्नी गुड्डू निवासिनी औरंगाबाद थाना दीदारगंज ने बताया कि उसकी शादी हुए लगभग 10 साल हो गया है, शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में मोटर साइकिल आदि की मांग करते हुए तरह-तरह से परेशान करते हुए गाली गलौज देते हुए मारते पीटते थे। मंजू के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।
पीड़िता ने बताया कि बीते 27 अगस्त 2023 को सुबह लगभग 10 बजे उसके ससुर नंदू यादव, सास कुमारी, जेठ संजय व देवर सुनील तथा ननद रेखा व नंदोई सर्वेश यादव ने उसे तीनों बच्चों के साथ घर से बाहर कर उसके कमरे में ताला बंद कर दिए, मंजू तब से घर से बाहर ही है। पीड़िता द्वारा दीदारगंज थाने पर लिखित तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
आजमगढ़ दीदारगंज से विवेकानन्द पांडेय की रिपोर्ट।