Monday, 8 September 2025

आजमगढ़ जहानागंज गला रेतकर हत्या मामले का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार प्रेम प्रसंग बना घटना का कारण, हत्यारोपी ने कहा बेटी से करता था बात, मना किया पर नहीं माना इसलिए....


 आजमगढ़ जहानागंज गला रेतकर हत्या मामले का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार



प्रेम प्रसंग बना घटना का कारण, हत्यारोपी ने कहा बेटी से करता था बात, मना किया पर नहीं माना इसलिए....



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जहानागंज थाना पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज घटना का 12 घंटे के भीतर खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया एक चाकू भी बरामद किया गया है।


08 सितंबर 2025 को सागर राम, निवासी धनारबांध, थाना जहानागंज, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके गांव के ही तीन व्यक्तियों आशुतोष उर्फ आंशु (22 वर्ष), श्रवण कुमार (23 वर्ष), और राजेंद्र उर्फ विजय कुमार (47 वर्ष) ने पुरानी रंजिश के चलते उनके 22 वर्षीय बेटे जयहिंद की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इस शिकायत के आधार पर थाना जहानागंज में मुकदमा अपराध संख्या 278/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।


थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को आज सुबह लगभग 7:30 बजे सुहेलदेव यूनिवर्सिटी मोड़, आजमबांध के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर गांव के बाहर धान के खेत से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। इसके आधार पर मुकदमे में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया। पूछताछ में आरोपी राजेंद्र उर्फ विजय ने बताया कि मृतक जयहिंद उनकी बेटी से बातचीत करता था, जिसे उन्होंने कई बार मना किया था। जयहिंद के नहीं मानने पर राजेंद्र ने अपने भतीजे श्रवण और उसके दोस्त आशुतोष के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और गांव के बाहर सुनसान धान के खेत में जयहिंद का गला रेत दिया।


https://www.news9up.com/2025/09/blog-post_8.html

आजमगढ़ जीयनपुर लोको पायलट की पीट-पीटकर हत्या मरने से पहले युवक ने बताएं हमलावरों के नाम 25 अगस्त को घर पर आकर दी थी जान से मारने की धमकी


 आजमगढ़ जीयनपुर लोको पायलट की पीट-पीटकर हत्या


मरने से पहले युवक ने बताएं हमलावरों के नाम


25 अगस्त को घर पर आकर दी थी जान से मारने की धमकी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के नौसहरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत दुर्गेश कुमार की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई अजीत कुमार ने थाना जीयनपुर में तहरीर देकर पांच लोगों के खिलाफ हत्या और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गणेश यादव, अजय यादव, शेरू यादव, गोविन्द यादव, ज्ञानेन्द्र मिश्रा निवासी बाजार खास जीयनपुर, जीयनपुर के खिलाफ गैर इरतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दे की लोको पायलट पीईटी की परीक्षा देने के लिए घर आया था।


अजीत कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि 07 सितंबर 2025 को शाम करीब 5:48 बजे उनके भाई दुर्गेश ने मोबाइल से फोन कर सूचना दी कि ज्ञानेंद्र मिश्रा पुत्र मारकंडेय मिश्रा, गणेश यादव, अजय यादव पुत्र गणेश यादव, श्रवण यादव पुत्र विश्वनाथ यादव, शेरू यादव और गोविंद यादव सभी निवासी बाजार खास, जीयनपुर ने उन्हें मारपीट कर खेत के पास छोड़ दिया है। दुर्गेश ने बताया कि वह चलने में असमर्थ हैं। अजीत और उनकी चाची पुष्पा देवी तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां दुर्गेश छटपटा रहे थे। परिजन उन्हें तत्काल अमीना तिब्बिया हॉस्पिटल, जीयनपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अजीत ने बताया कि रास्ते में दुर्गेश ने खुलासा किया कि आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा और ज्ञानेंद्र मिश्रा ने उन्हें कोई दवा पिलाई, यह कहकर कि वह ठीक हो जाएंगे। हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। 


अजीत ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने दुर्गेश का मोबाइल फोन छीन लिया। साथ ही, उन्होंने बताया कि 25 अगस्त 2025 को दिन में करीब 11 बजे उक्त लोग उनके घर आए थे और दुर्गेश को जान से मारने की धमकी दे चुके थे। अजीत कुमार ने जीयनपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।

आजमगढ़ जहानागंज युवक का गला रेतकर उतारा मौत के घाट घर से सीवान में टहलने गया था युवक, कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा था घर मौके पर आला अधिकारी सहित पुलिस फोर्स पहुंची


 आजमगढ़ जहानागंज युवक का गला रेतकर उतारा मौत के घाट



घर से सीवान में टहलने गया था युवक, कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा था घर


मौके पर आला अधिकारी सहित पुलिस फोर्स पहुंची



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के धनारबांध गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। धनारबांध गांव निवासी 22 वर्षीय जयहिन्द कुमार, पुत्र सागर राम, की अज्ञात हमलावरों ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। यह घटना रात करीब 7.30 बजे गांव के सीवान पर हुई, जहां जयहिन्द टहलने गया था।


जानकारी के अनुसार, जयहिन्द कुछ दिन पहले ही दिल्ली से कमाई करके अपने गांव लौटा था। रविवार की शाम वह रोज की तरह टहलने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान कुछ  लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसका गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना सबसे पहले परिजनों को तब मिली, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनके बेटे पर हमला किया जा रहा है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक जयहिन्द की मौत हो चुकी थी। उसका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला।



मृतक के परिजनों ने इस हत्या के पीछे कुछ लोगों पर शक जताते हुए पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी है। परिजनों का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही जहानागंज थाने की पुलिस के साथ-साथ जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और घटनास्थल की छानबीन शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए।


 यह घटना जहानागंज थाने के नए थानाध्यक्ष के कार्यभार संभालने के बाद हुई, जिसे ग्रामीणों ने हत्यारों द्वारा पुलिस को सलामी देने की संज्ञा दी है। इस घटना ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है।

https://www.news9up.com/2025/09/3_8.html