Thursday 15 December 2022

अयोध्या पतली कमरिया..’ पर नाचीं चार महिला सिपाही वीडियो वायरल होते ही चारो लाइन हाजिर


 अयोध्या पतली कमरिया..’ पर नाचीं चार महिला सिपाही


वीडियो वायरल होते ही चारो लाइन हाजिर



उत्तर प्रदेश अयोध्या में राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात चार महिला सिपाहियों की रील वायरल होने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। चारों सिपाहियों ने ड्यूटी के दौरान भोजपुरी गाने ‘पतली कमरिया मोरी... हाय हाय हाय’ गाने पर रील बनाई थी जो कि वायरल हो गई। जानकारी के मुताबिक इस दौरान एक सिपाही डांस कर रही थी जबकि दो उसे प्रोत्साहित कर रही थीं और एक वीडियो बना रही थी। मामले की जानकारी होते ही अयोध्या के एसएसपी मुनिराज ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। 


जिन महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है उनमें कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी व संध्या सिंह हैं।


अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है जिसे देखते हुए सुरक्षा के बेहद कड़े प्रबंध किए गए हैं। यहां पर हर समय भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहता है। इन सिपाहियों का हंसी मजाक बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। चारों महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अभी छह दिसंबर को नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात थे। हालांकि, यहां पर अब हालात बिल्कुल शांत हैं। नगर में आनेजाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाती है। वहीं, क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है।

बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी व भीम सिंह को दस-दस साल की सजा एमपी, एमएलए कोर्ट ने पांच लाख का जुर्माना भी लगाया गैंगस्टर के मामले में माना गया दोषी


 बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी व भीम सिंह को दस-दस साल की सजा


एमपी, एमएलए कोर्ट ने पांच लाख का जुर्माना भी लगाया

गैंगस्टर के मामले में माना गया दोषी


प्रयागराज बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। गैंगस्टर के मामले में मुख्तार अंसारी व उसके सहयोगी भीम सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दस-दस साल की सजा सुनाई है। अदालत ने पांच-पांच लाख रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है।


 एमपी-एमएलए कोर्ट के जज दुर्गेश ने 1996 में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में मुख्तार अंसारी को दोषी माना। मुख्तार और उसके साथियों ने तीन अगस्त, 1991 में बनारस में पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या कर दी थी। इसके बाद इसी मामले की विवेचना के दौरान 1996 में गाजीपुर की पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था।


जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के एक मुकदमे में गुरुवार को माफिया मुख्तार की पेशी ईडी कार्यालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कराई गई। अदालत मुख्तार के मुकदमे में फैसला सुनाया गया है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए बुधवार को ही जरूरी इंतजाम ईडी कार्यालय में किया गया था। माफिया मुख्तार के खिलाफ यूपी, दिल्ली, पंजाब के विभिन्न थानों में 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुख्तार को पंजाब से बांदा जेल में ट्रांसफर किए जाने के बाद ईडी ने उसके परिवार पर भी शिकंजा कसा है।

बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी आगामी नौ दिनों तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में रहेगा। कस्टडी रिमांड की अर्जी पर सुनवाई करते हुए जिला जज संतोष राय ने अभियुक्त को 14 दिसंबर दोपहर एक बजे से लेकर 23 दिसंबर की दोपहर दो बजे तक ईडी को कस्टडी में रखने का आदेश दिया है। अदालत ने यह भी कहा कि हिरासत अवधि समाप्त होने पर न्यायिक अभिरक्षा के समय मेडिकल परीक्षण कराया जाए। 


कस्टडी रिमांड मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया मुख्तार को ईडी कार्यालय ले जाकर पूछताछ शुरू की गई। इसी मामले में मुख्तार का बेटा विधायक अब्बास व साला आतिफ रजा भी जेल में बंद हैं।


बता दें कि कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कचहरी से लेकर ईडी कार्यालय तक पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। पेशी के दौरान सुरक्षा में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया था। ईडी कार्यालय व आसपास सुरक्षा के दृष्टिगत कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

बागपत कोतवाल को हुआ इश्क, महिला सिपाही को किया प्रपोज एसपी के पास पहुंची महिला सिपाही, कोतवाल निलम्बित


 बागपत कोतवाल को हुआ इश्क, महिला सिपाही को किया प्रपोज


एसपी के पास पहुंची महिला सिपाही, कोतवाल निलम्बित


बागपत जिले में एक थानेदार को इश्क हो गया। थानेदार ने महिला सिपाही को आई लव यू कह दिया। महिला सिपाही ने कोतवाल के इस बदसलूकी की शिकायत कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। आपको बात दें कि खेकड़ा कोतवाली में तैनात रहे इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी पर आरोप लगा है कि उन्होंने साथी महिला सिपाही के साथ बदसलूकी की। इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को आई लव यू बोल दिया। महिला सिपाही ने जब इसका विरोध किया तो इंस्पेक्टर ने आपा खोकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। इस पर महिला सिपाही भी भड़क गई वह भी हंगामा शुरू कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत भी की है। सीओ लाइन को जांच सौंपी गई। 


मिली जानकारी के मुताबिक महिला पुलिसकर्मियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया। साथ ही विभागीय करवाई के लिए सीओ लाइन को जांच सौंपी गई। खेकड़ा थाने की महिला पुलिसकर्मियों ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी के खिलाफ एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर डीके त्यागी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगाए। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि प्रथम द्रष्टया आरोप प्रमाणित पाए गए। सीओ खेकड़ा की जांच रिपोर्ट में भी आरोप प्रमाणित पाए गए। जिस पर इंस्पेक्टर डीके त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जांच के लिए शिकायत समिति का गठन किया।