आजमगढ़ थाना कोतवाली अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त डीएवी कॉलेज के पास से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ थाना कोतवाली पुलिस ने अपहरण के एक मामले में वांछित अभियुक्त अंशु सिंह उर्फ राजा (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त बलिया जिले के सूरजपुर, थाना सुखपुरा का निवासी है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला 17 जून 2025 को थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 279/2025, धारा 137(2) BNS के तहत सामने आया था। वादी ने शिकायत दर्ज की थी कि उनकी नतिनी, जो कई वर्षों से उनके घर पर रह रही थी, 16 जून को सुबह घर से कहीं चली गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
आज, 05 जुलाई 2025 को दोपहर 2:00 बजे, उपनिरीक्षक सूरज चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त अंशु सिंह उर्फ राजा को डीएवी कॉलेज के गेट से 10 कदम आगे सड़क किनारे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक सूरज चौधरी के साथ हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल पिंटू यादव शामिल थे।