Saturday, 5 July 2025

आजमगढ़ थाना कोतवाली अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त डीएवी कॉलेज के पास से गिरफ्तार


 आजमगढ़ थाना कोतवाली अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त डीएवी कॉलेज के पास से गिरफ्तार




उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ थाना कोतवाली पुलिस ने अपहरण के एक मामले में वांछित अभियुक्त अंशु सिंह उर्फ राजा (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त बलिया जिले के सूरजपुर, थाना सुखपुरा का निवासी है।


पुलिस के अनुसार, यह मामला 17 जून 2025 को थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 279/2025, धारा 137(2) BNS के तहत सामने आया था। वादी ने शिकायत दर्ज की थी कि उनकी नतिनी, जो कई वर्षों से उनके घर पर रह रही थी, 16 जून को सुबह घर से कहीं चली गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।


आज, 05 जुलाई 2025 को दोपहर 2:00 बजे, उपनिरीक्षक सूरज चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त अंशु सिंह उर्फ राजा को डीएवी कॉलेज के गेट से 10 कदम आगे सड़क किनारे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक सूरज चौधरी के साथ हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल पिंटू यादव शामिल थे।

फिरोजाबाद अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी, 6 सिपाही निलंबित, अन्य की जांच जारी फेसबुक और व्हाट्सएप पर की थी टिप्पणी, सपा जिलाध्यक्ष ने एसएसपी से की थी शिकायत


 फिरोजाबाद अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी, 6 सिपाही निलंबित, अन्य की जांच जारी



फेसबुक और व्हाट्सएप पर की थी टिप्पणी, सपा जिलाध्यक्ष ने एसएसपी से की थी शिकायत



उत्तर प्रदेश, फिरोजाबाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक सिपाही के व्हाट्सएप स्टेटस ने जिले में हंगामा खड़ा कर दिया। इस टिप्पणी को कई अन्य सिपाहियों ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया, जिससे सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। मामले की शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौरभ दीक्षित ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। अन्य सिपाहियों की भूमिका की जांच जारी है।



सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने गुरुवार को एसएसपी से मुलाकात कर शिकोहाबाद थाने में तैनात सिपाही प्रदीप ठाकुर द्वारा अखिलेश यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की शिकायत की थी। सपा नेताओं ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने तत्काल सीओ सदर चंचल त्यागी को जांच सौंपी।


शुक्रवार को सीओ सदर ने अपनी जांच रिपोर्ट में पुष्टि की कि सिपाही प्रदीप ठाकुर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे जिले के पांच अन्य सिपाहियों मुख्य आरक्षी कुलदीप, आरक्षी राहुल, आरक्षी अमित, आरक्षी अरुण और आरक्षी सौरभ ने वायरल किया। ये सिपाही थाना नारखी, थाना शिकोहाबाद, पुलिस कार्यालय और अयोध्या में ड्यूटी पर तैनात हैं। एसएसपी ने सभी छह सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि कुछ अन्य सिपाहियों द्वारा भी टिप्पणी को वायरल करने की जानकारी मिली है, जिनकी जांच चल रही है। दोषी पाए जाने पर उन पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस अधिकारियों ने सभी सिपाहियों को ऐसी हरकतों से बचने की चेतावनी दी है।

शामली होटल में प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही थी तीन बच्चों की मां पति और ससुराल वाले भी पहुंचे, जमकर हुआ हंगामा


 शामली होटल में प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही थी तीन बच्चों की मां



पति और ससुराल वाले भी पहुंचे, जमकर हुआ हंगामा




उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ सहारनपुर के एक होटल में रंगे हाथ पकड़ी गई। महिला का प्रेमी दूसरे समुदाय से है, जिसके चलते मामला और चर्चा में है।


थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन बच्चों की मां का प्रेम प्रसंग एक अन्य गांव में क्लीनिक चलाने वाले चार बच्चों के पिता के साथ चल रहा था। दोनों अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखते हैं। गुरुवार को महिला अपने प्रेमी के साथ बाइक पर सवार होकर सहारनपुर रोड, नानौता स्थित एक होटल में पहुंची। शक होने पर महिला के पति और ससुराल पक्ष के लोग उनका पीछा करते हुए होटल पहुंच गए।


जब परिजनों ने होटल के कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। महिला और उसका प्रेमी आपत्तिजनक हालत में थे। गुस्साए पति ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, परिजन बिना किसी लिखित शिकायत के महिला को अपने साथ ले गए।


थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यदि तहरीर मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

गोरखपुर गंभीर हालत में खून से लथपथ मिली युवती कराहने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोग, हालत देख उड़ गए होश


 गोरखपुर गंभीर हालत में खून से लथपथ मिली युवती




कराहने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोग, हालत देख उड़ गए होश


उत्तर प्रदेश, गोरखपुर खजनी थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय महिला गंभीर हालत में मिली। उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं, और स्थानीय लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है। महिला को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।


घटना खजनी थाना मुख्यालय से मात्र 100 मीटर दूर बीआरसी परिसर के पीछे हुई। सुबह करीब 9 बजे स्कूल स्टाफ ने कराहने की आवाज सुनी। पहले इसे जानवर की आवाज समझा गया, लेकिन जांच करने पर खून से लथपथ महिला दर्द से तड़पती मिली। उसके सिर और शरीर पर ईंट से प्रहार के निशान थे। स्कूल स्टाफ ने तुरंत खजनी पुलिस को सूचना दी।


एसओ खजनी अनूप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज भिजवाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी साउथ जितेंद्र कुमार और सीओ खजनी उदय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बीआरसी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद इस क्रूर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसकी शिनाख्त और बयान दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की तहकीकात में जुटी है।

आजमगढ़ पवई पहले प्रेमी ने ही की थी विवाहिता की हत्या अन्य पुरूष के साथ भी महिला के सम्बन्ध होने की बात प्रेमी को लगी थी नागवार पवई में हुई महिला की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार


 आजमगढ़ पवई पहले प्रेमी ने ही की थी विवाहिता की हत्या


अन्य पुरूष के साथ भी महिला के सम्बन्ध होने की बात प्रेमी को लगी थी नागवार


पवई में हुई महिला की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ एक अनार सौ बीमार की कहावत अक्सर किसी न किसी के मुंह से कहते हुए सुना जाता है, लेकिन पवई में हुई हत्या की घटना में यह बात चरितार्थ होती नजर आई। जहां एक विवाहित महिला का पति के अलावा अन्य दो पुरूषों से सम्बन्ध होने की बात सामने आई। जब अन्य दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को इस बात की जानकारी हुई तो उसने उक्त महिला से दूरी बनानी शुरू कर दी जो महिला को नागवार लग गई। अपने प्रेमी को अपने से दूर होता देख महिला उसके पास पहुंच गयी और अपने रिश्तों को जीवत रखने की बात कही। प्रेमी द्वारा उसकी बात मानने से इनकार कर दिया गया। इस दौरान मौके पर हुए विवाद का खामियाजा महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बता दें कि जनपद के पवई थाना क्षेत्र के दावनपारा गांव निवासी महिला की हुई हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी व मृतका की मोबाइल को बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया है।



प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विकास उम्र 19 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम दावनपारा ने बताया कि वह मृतका अमरावती से प्रेम करता था और उससे फोन पर बराबर बातें होती रहती थी तथा हम दोनों मिलते जुलते भी थे, इसी बीच महिला का किसी और से भी प्रेम हो गया। जब मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मैंने उससे दूरी बना ली। 2 जुलाई 2025 को मैं अपने घर के पीछे कुल्हाड़ी से लकड़ी काट रहा था कि तभी अमरावती ने मुझे फोन किया और कहा कि तुम बहुत व्यस्त हो गये हो मेरा फोन नहीं उठाते हो, फिर वह मेरे पास चली आयी। जब मैंने उसे बताया कि तुम किसी और से भी बात करती है तो फिर मुझसे सम्बन्ध रखने की कोई जरूरत नहीं है। मृतका अमरावती ने कहा कि मुझे तुमसे भी बात करनी है और रिश्ते बनाये रखने हैं और इतना कहते हुए वह मेरे बाल को पकड़कर मारना शुरू कर दी। उसकी हर हरकत से मुझे गुस्सा आ गया और मैंने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर दिया जिससे वह वहीं गिरकर तड़पने लगी और उसकी गर्दन से काफी खून बहने लगा। आरोपी विकास ने बताया कि इस घटना के बाद वह डर गया और कुल्हाड़ी और अमरावती की मोबाइल लेकर खेत के रास्ते होते हुए सर्विस लेन की तरफ चला गया और अमरावती की सिम को तोड़कर फेंक दिया तथा कुल्हाड़ी और मोबाइल को सर्विस लेन के पास खण्डौरा गांव के झाड़ी में छिपा दिया।


बताते चलें कि दावनपारा गांव निवासिनी 30 वर्षीय अमरावती उर्फ नीतू पत्नी संजय कुमार की बुधवार को घर के पीछे बाथरूम में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। महिला घर से करीब 100 मीटर दूर बाथरूम में गई थी। थोड़ी देर बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो महिला लहूलुहान जमीन पर पड़ी मिली। इसके बाद परिजन और गांव के कुछ लोग पहुंचे। परिजन उन्हें मित्तूपुर स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से सीएचसी रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में मृतका के पति संजय की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।