Saturday, 5 July 2025

फिरोजाबाद अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी, 6 सिपाही निलंबित, अन्य की जांच जारी फेसबुक और व्हाट्सएप पर की थी टिप्पणी, सपा जिलाध्यक्ष ने एसएसपी से की थी शिकायत


 फिरोजाबाद अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी, 6 सिपाही निलंबित, अन्य की जांच जारी



फेसबुक और व्हाट्सएप पर की थी टिप्पणी, सपा जिलाध्यक्ष ने एसएसपी से की थी शिकायत



उत्तर प्रदेश, फिरोजाबाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक सिपाही के व्हाट्सएप स्टेटस ने जिले में हंगामा खड़ा कर दिया। इस टिप्पणी को कई अन्य सिपाहियों ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया, जिससे सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। मामले की शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौरभ दीक्षित ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। अन्य सिपाहियों की भूमिका की जांच जारी है।



सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने गुरुवार को एसएसपी से मुलाकात कर शिकोहाबाद थाने में तैनात सिपाही प्रदीप ठाकुर द्वारा अखिलेश यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की शिकायत की थी। सपा नेताओं ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने तत्काल सीओ सदर चंचल त्यागी को जांच सौंपी।


शुक्रवार को सीओ सदर ने अपनी जांच रिपोर्ट में पुष्टि की कि सिपाही प्रदीप ठाकुर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे जिले के पांच अन्य सिपाहियों मुख्य आरक्षी कुलदीप, आरक्षी राहुल, आरक्षी अमित, आरक्षी अरुण और आरक्षी सौरभ ने वायरल किया। ये सिपाही थाना नारखी, थाना शिकोहाबाद, पुलिस कार्यालय और अयोध्या में ड्यूटी पर तैनात हैं। एसएसपी ने सभी छह सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि कुछ अन्य सिपाहियों द्वारा भी टिप्पणी को वायरल करने की जानकारी मिली है, जिनकी जांच चल रही है। दोषी पाए जाने पर उन पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस अधिकारियों ने सभी सिपाहियों को ऐसी हरकतों से बचने की चेतावनी दी है।

No comments:

Post a Comment