Monday 6 June 2022

आजमगढ़ दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा


 आजमगढ़ दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सात वर्ष पूर्व किशोरवय लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने सोमवार को दोषसिद्ध आरोपी को आजीवन कारावास एवं 10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।



अभियोजन कथानक के अनुसार विगत 17 मई 2015 को पवई थाने में 14 वर्षीय कक्षा नौ की छात्रा रही किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में अंबेडकर नगर जिले के महरुआ थाना अंतर्गत मनसापुर ग्राम निवासी पवन कुमार पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 



मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) में चली। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी पवन सिंह को दोषसिद्ध पाते हुए सोमवार को आरोपी को आजीवन कारावास एवं 10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

आजमगढ़ बरदह क्षेत्र में बैंक मित्र से साढ़े तीन लाख की लूट


 आजमगढ़ बरदह क्षेत्र में बैंक मित्र से साढ़े तीन लाख की लूट


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बरदह थाने से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाश जलपान की दुकान पर चाय पी रहे बैंक मित्र से साढ़े तीन लाख रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। घटना सोमवार की सुबह करीब 8 बजे हुई। घटना की जानकारी के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने घेरेबंदी की लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका।

बरदह क्षेत्र के चौकी गांव स्थित यूनियन बैंक शाखा के बैंक मित्र मूरत सरोज पुत्र अमरजीत सरोज निवासी ग्राम चौकी यूबीआई शाखा से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अपनी आफिस खोलकर रुपयों का लेनदेन करता है। मूरत सरोज सोमवार की सुबह साढ़े तीन लाख रुपए बैग में रखकर घर से आफिस के लिए निकला। वह प्रतिदिन की तरह बाजार में स्थित दुकान पर चाय पीने गया था। तभी जौनपुर की तरफ से एक पल्सर मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आ धमके। एक बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठा रहा दूसरा दुकान में घुसकर बैंक मित्र मूरत के पास मौजूद रुपयों से भरा बैग छीन लिया। जब तक बैंक मित्र कुछ समझ पाता, तब तक बैग छीनकर मोटरसाइकिल पर बैठा और दोनों बदमाश जौनपुर मार्ग की ओर भाग निकले। 



पीड़ित के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन दोनों फरार हो गए। सूचना पाकर थाना प्रभारी बरदह धर्मेंद्र सिंह चाय की दुकान पर पहुंचे जहां घटना घटी हुई थी। वहां से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की धरपकड़ का पुलिस ने प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस घटनास्थल के बगल में स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज चेक कर बदमाशों के बारे में पता लगाने के लिए प्रयास में जुटी है। 



घटना के बाबत पीड़ित द्वारा थाने में अज्ञात बदमाशों के बारे में तहरीर दे दी गई है।

आजगमढ़ धर्मेन्द्र और निरहुआ ने किया नामांकन


 आजगमढ़ धर्मेन्द्र और निरहुआ ने किया नामांकन



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सदर लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा से धर्मेन्द्र यादव व बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।




निरहुआ के नामांकन के समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सामाजिक समीकरण के हिसाब से मुझे लगता है कि इस बार बीएसपी से सीधी टक्कर होगी। इस क्षेत्र को अखिलेश यादव छोड़ गए हैं। किसी में भी बीजेपी को टक्कर देने की शक्ति नहीं है। बीजेपी वंशवाद की राजनीति को इस बार हराएगी। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस बार परिश्रम की पराकाष्ठा कर आजमगढ़ में भाजपा का कमल खिलाएंगे।



 प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रत्याशी सहित भाजपा नेता अखिलेश मिश्र गुड्डू, धर्मेन्द्र सिंह, अरविन्द जायसवाल, वन्दना सिंह, जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह सहित कई नेता मौजूद रहें।



इस मौके पर निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ की जनता से यही कहना चाहूंगा कि आपने जाति, धर्म और विचारधारा के लिए कई बार वोट दिया है। इस बार अच्छा मौका मिला है क्योंकि ये उपचुनाव है। आप मुझे एक मौका दीजिए अगर 2 साल में मैंने अन्य लोगों से अच्छा काम नहीं किया तो बदल देना।




वहीं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में धर्मेंद्र यादव ने सोमवार दोपहर आजमगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जिले के कई सपा विधायक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा आजमगढ़ लोकसभा सीट से त्यागपत्र देने के चलते यहां उपचुनाव हो रहा है। नामांकन के बाद धर्मेन्द्र यादव ने कहाकि आजमगढ़ की जनता समाजवादियों के साथ है फिर इस सीट पर सपा ही जितेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी विकास कार्य हुए हैं वह सिर्फ सपा की सरकार में ही हुए हैं। जनपद में हुए एक-एक विकास की ईंट सपा सरकार का ही नाम लिखा है।



 धर्मेन्द्र यादव के नामांकन के समय विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, आलमबदी आजमी, अखिलेश यादव, संग्राम यादव, नफीस अहमद, पूजा सरोज, बेचई सरोज, विजय यादव जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तमाम पार्टी के नेता उपस्थित रहे।



विधानसभा चुनाव में मैनपुर के करहल विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। 23 जून को मतदान होगा और 26 जून को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

आजमगढ़ नामांकन के आखिरी दिन अखिलेश ने खत्म किया सस्पेंस आजमगढ़ से धर्मेन्द्र यादव ठोकेंगे ताल आज जनपद के दसों विधायकों के साथ करेंगे नामांकन।


 आजमगढ़ नामांकन के आखिरी दिन अखिलेश ने खत्म किया सस्पेंस



आजमगढ़ से धर्मेन्द्र यादव ठोकेंगे ताल

आज जनपद के दसों विधायकों के साथ करेंगे नामांकन।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव पर दांव लगाया है। 



जानकारी के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। धर्मेन्द्र यादव, पूर्वांचल एक्सप्रेस से कुछ ही देर में आजमगढ़ पहुंचने वाले हैं। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे हैं। नामांकन के दौरान जिले के सभी 10 विधायक मौजूद रहेंगे।



आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार का सस्पेंस नामांकन के आखिरी दिन दूर हुआ है। सपा ने इस बारे में सोमवार को अपने पत्ते खोले। सैफई परिवार के सदस्य और बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके पहले इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिम्पल यादव को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा थी।



 विधानसभा में पार्टी के सचेतक डॉ संग्राम यादव ने बताया कि गहन मंत्रणा के बाद हाईकमान ने यह तय किया कि धर्मेंद्र यादव ही यहां से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। सोमवार की सुबह लगभग 01.00 बजे वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि सोमवार को ही नामांकन का आखिरी दिन है।




 बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली ने अपना नामांकन पहले ही कर दिया है। वहीं भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ भी सोमवार को ही दोपहर 12.30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

देवरिया अश्लील हरकत पर सस्पेंड हुए दरोगा पहले भी महिला फरियादियों से अश्लीलता पर फंस चुके हैं कर्मी


 देवरिया अश्लील हरकत पर सस्पेंड हुए दरोगा


पहले भी महिला फरियादियों से अश्लीलता पर फंस चुके हैं कर्मी




उत्तर प्रदेश देवरिया में महिला से इज्जत और नौकरी बचाने की गुहार लगाते सब इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। चौराहों से लेकर कार्यालयों तक में इस लीक ऑडियो की चर्चा करते लोग सुने जा सकते हैं।



 पुलिस के लिए यह कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी फरियादियों से अश्लीलता में थानाध्यक्ष सस्पेंड और जेल की हवा खा चुके हैं।



जानकारी के अनुसार ताजा मामला सदर कोतवाली का है। यहां तैनात सब इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान का ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में सब इंस्पेक्टर महिला से मुसलमान होने का वास्ता देकर कसम खिलाते सुने जा सकते हैं कि मेरी जिंदगी, इज्जत और नौकरी तुम्हारे हाथ में है। मैं तुम्हारा काम कर दूंगा। वहीं फरियादी महिला कह रही है कि आप हमारी इज्जत भी ले लिए और काम भी नहीं किए।




चर्चा है कि ऑडियो वायरल होने के बाद नए SP संकल्प शर्मा ने सब इंस्पेक्टर से वायरल ऑडियो में आवाज के बारे में पूछा तो सब इंस्पेक्टर ने अपनी आवाज होना स्वीकार किया। इसके बाद SP संकल्प शर्मा ने सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया।