Sunday, 14 December 2025

आजमगढ़ एसएसपी ने 34 शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त SSP का सख्त संदेश, खतरा पैदा करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई


 आजमगढ़ एसएसपी ने 34 शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त



SSP का सख्त संदेश, खतरा पैदा करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में कानून-व्यवस्था और लोकशांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 33 शस्त्र लाइसेंस धारकों के कुल 34 लाइसेंस निरस्त या निलंबित कर दिए गए हैं। इन व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न अपराध दर्ज हैं और उनके पास हथियार रहने से सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा था। पुलिस के अभियान के तहत इन 33 व्यक्तियों के 34 शस्त्रों (जिनमें पिस्टल, रिवाल्वर, रायफल, डीबीबीएल और एसबीबीएल बंदूकें शामिल हैं) के लाइसेंस रद्द किए गए। इनके कृत्यों से आमजन में भय की स्थिति पैदा हो रही थी, इसलिए जनहित में यह कार्रवाई की गई।


 अब तक जनपद में कुल 66 शस्त्र लाइसेंस निरस्त या निलंबित हो चुके हैं। पुलिस अपराधी प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर निरंतर निगरानी रख रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा, “जनपद में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जिनके पास शस्त्र होने से जनमानस की सुरक्षा को खतरा है, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ अहरौला पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश शेरा सिंह यादव घायल, साथी फरार लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज


 आजमगढ़ अहरौला पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश शेरा सिंह यादव घायल, साथी फरार



लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना अहरौला क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव (25 वर्ष) घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी अंगद यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। 


घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ रात्रि गश्त के दौरान ग्राम पश्चिम पट्टी महलिया के पास हुई। थानाध्यक्ष अहरौला अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित शेरा सिंह यादव अपने साथी अंगद यादव के साथ मोटर साइकिल से गहजी पश्चिम पट्टी होते हुए दुर्वासा की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने महलिया के पास घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।


 आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी फायरिंग में शेरा सिंह यादव के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र दाताराम यादव उर्फ मिट्ठू यादव, निवासी कोर्राघाटमपुर (थाना अहरौला) के खिलाफ लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज बताए गये हैं। 


हालिया मामला 1 नवंबर 2025 का है, जिसमें उसने बीरेन्द्र कुमार प्रजापति से कनपटी पर तमंचा लगाकर 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और विरोध करने पर सिर पर वार किया था। इस पर मुकदमा अपराध संख्या 398/2025 दर्ज हुआ था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।


पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि मुकदमा दर्ज होने के कारण वह छिपा था और पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायरिंग की। जिसके सम्बन्ध में उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 435/2025 दर्ज कर लिया गया है। फरार साथी अंगद यादव पुत्र जयप्रकाश यादव (निवासी कोर्राघाटमपुर) की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। इस कार्रवाई को थानाध्यक्ष अहरौला अमित कुमार मिश्रा, उ0नि0 नितेश कुमार चौबे, उ0नि0 विश्राम गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने अंजाम दी।