आजमगढ़ एसएसपी ने 34 शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त
SSP का सख्त संदेश, खतरा पैदा करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में कानून-व्यवस्था और लोकशांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 33 शस्त्र लाइसेंस धारकों के कुल 34 लाइसेंस निरस्त या निलंबित कर दिए गए हैं। इन व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न अपराध दर्ज हैं और उनके पास हथियार रहने से सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा था। पुलिस के अभियान के तहत इन 33 व्यक्तियों के 34 शस्त्रों (जिनमें पिस्टल, रिवाल्वर, रायफल, डीबीबीएल और एसबीबीएल बंदूकें शामिल हैं) के लाइसेंस रद्द किए गए। इनके कृत्यों से आमजन में भय की स्थिति पैदा हो रही थी, इसलिए जनहित में यह कार्रवाई की गई।
अब तक जनपद में कुल 66 शस्त्र लाइसेंस निरस्त या निलंबित हो चुके हैं। पुलिस अपराधी प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर निरंतर निगरानी रख रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा, “जनपद में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जिनके पास शस्त्र होने से जनमानस की सुरक्षा को खतरा है, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment