आजमगढ़ मुल्क और सूबे की बेहतरी के लिए हमने बहुत जुल्म सहे- आजम खान
चुनावी जनसभा में सपा नेता ने बयां किया अपना दर्द
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में गोपालपुर विधानसभा के बिलरियागंज क्षेत्र स्थित नसीरपुर बाजार में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने संबोधित किया।
उन्होंने जनसभा में उपस्थित जनसमूह के समक्ष जेल में बिताए गए अपने दिनों का बयां करते हुए सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के लिए जनता से समर्थन मांगा।
सदर लोकसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने दिग्गज नेताओं को प्रचार-प्रसार में उतार रही हैं। इसी क्रम में चुनाव प्रचार करने आए सपा नेता आजम खां शनिवार को अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के नीतियों पर तीखा हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने कहा कि मुल्क, सूबे और आपकी बेहतरी के लिए हमने और हमारे अपनों ने क्या-क्या नहीं सहा।
हमारे ऊपर सैकड़ों मुकदमे दर्ज किए गए हैं। किताबें-फर्नीचर और मुर्गी चोरी नहीं, डकैती की धाराएं भी हमारे ऊपर लगाई गई हैं। हमारे मुखालिफों ने हमारा मयार बहुत हल्का रखा। उन्हें अगर मुकदमा कराना ही था, तो कुतुबमीनार और ताजमहल चोरी का मुकदमा दर्ज कराते।
लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा में विधायक आजम खां ने अपना दर्द बयां किया।
जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी रही और सपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर बलराम यादव, विधायक आलमबदी, नफीस अहमद, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, त्रिभुवन दत्त, पूर्व एमएलसी राकेश यादव उर्फ गुड्डू सहित सपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।