Thursday 16 June 2022

आजमगढ़ दीदारगंज दलित युवती से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली


 आजमगढ़ दीदारगंज दलित युवती से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को एक किशोरी का अपहरण कर रेप की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी डब्बू उर्फ करन राजभर पुत्र केदार नाथ राजभर के दाहिने पैर में गोली लगी।



 घायल करन राजभर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी के कब्जे से पीड़िता का मोबाइल एक बाइक और तमंचा भी बरामद किया है। आरोपी ने लड़की का चेहरा भी जला दिया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उन्हीं के थाना क्षेत्र के रहने वाले बब्बू राजभर ने रात में किशोरी को पोखरे के पास बुलाकर रेप किया।




 मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि रेप का आरोपी पीड़िता से वर्ष 2017 से परिचित था। और दोनों के बीच में बात होती थी। मंगलवार की रात आरोपी ने पीड़िता को खाना बनाने के बहाने बुलाया था। आरोपी शराब पीता था। यही कारण है कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के चेहरे पर वार विवेचना के दौरान तस्दीक कराया जाएगा। 



इस मामले में शामिल अज्ञात की भी तलाश की जा रही है। जो भी लोग विवेचना में पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी अनुराग आर्य ने घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया था।

आजमगढ़ सरायमीर जुमे की नमाज़ को देखते हुऐ जिला प्रशासन सतर्क


 आजमगढ़ सरायमीर जुमे की नमाज़ को देखते हुऐ जिला प्रशासन सतर्क 



रिपोर्ट अबुलबशर आजमी 




उप जिलाधिकारी निज़माबाद रविकुमार, ईओ0 सरायमीर, सरायमीर थाने के  नायब दरोगा संजय सिंह,व आसुतोष मिश्रा,एवं पुलिस,भारी संख्या मे शस्त्र सीमा बल 66 बटालियन सिकेंड इंचार्ज कल्यण बरूआ के नेतृत्व मे सीसी ऐलेक्शन कम्पनी के साथ सरायमीर कस्बे का भ्रमण कर जामा मस्जिद के अगल बगल के भवनों की छतों पर ईंट पत्थर के टुकड़ों को हटवाया और निरीक्षण किया।



भारी पुलिसबल व अधिकारियों की मौजूदगी को देखते चर्चाओं का बाज़ार गर्म रहा। नगर पंचायत की तरफ से छतों से ईट पत्थर हटाने की मुनादी करायी गयी और कहा गया कि ड्रोन से अब किसी कि छत पर ईंट व पत्थर दिखे तो कार्यवाही की जायेगी।



इस अजूबी घोषणा से चाय पान की दुकानों पर लोग चर्चा करते दिखे वही अधिकारी भी हलाकान दिखे। यह कार्य प्रात़ः से लेकर देर शाम तक चलता रहा। विगत दिनो जुमे की नमाज़ के प्रदेश का माहौल खराब हुआ था उसी कड़ी मे सतर्कता बरती जा रही है।

अग्निपथ’ की आग में यूपी, बिहार से लेकर हरियाणा तक जल उठा, ट्रेनें फूंकीं सरकार के फैसले के खिलाफ पूरे देश में छात्रों का हुजूम उतरा सड़क पर भाजपा विधायक के वाहन पर पथराव, पांच घायल


 अग्निपथ’ की आग में यूपी, बिहार से लेकर हरियाणा तक जल उठा, ट्रेनें फूंकीं


सरकार के फैसले के खिलाफ पूरे देश में छात्रों का हुजूम उतरा सड़क पर


भाजपा विधायक के वाहन पर पथराव, पांच घायल



लखनऊ सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम का देश में जगह-जगह विरोध हो रहा है। बिहार, यूपी, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में युवा सड़कों पर उतरे और विरोध दर्ज करा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर युवाओं ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने नवादा के भाजपा विधायक अरुणा देवी के वाहन पर पथराव कर दिया। जिसमें विधायक समेत पांच लोग घायल हो गए।ये सभी अदालत की ओर जा रहे थे।



जानकारी के अनुसार सेना में भर्ती के लिए सरकार की ओर से घोषित की गई अग्निपथ स्कीम का तीव्र विरोध देश के राज्यों में शुरू हो गया है। मंगलवार को इस स्कीम का ऐलान किया गया था और बुधवार सुबह ही बिहार के कई जिलों में छात्रों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यही नहीं गुरुवार को एक बार फिर से मुंगेर, कैमूर, सहरसा, छपरा समेत कई जिलों में छात्र विरोध के लिए उतरे हैं।




 कैमूर में छात्रों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया तो कई जगहों पर सड़क जाम कर टायरों में आग लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे को भी छात्रों ने राजस्थान में जाम कर दिया है।



 यूपी के बरेली में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। बिहार से शुरू इस आंदोलन की आग देश के अलग-अलग राज्यों में फैल रही है।



सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध तेज हो गया है। विरोध का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखा जा रहा है। वहीं युवाओं ने हरियाणा में भी गुरुग्राम-जयपुर हाईवे को जाम कर दिया है। कई जगह युवा रेलवे ट्रैक पर भी उतरे हैं और ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया है। बिहार के कई स्टेशनों पर ट्रेन पर पथराव किया गया है। 



अग्निपथ योजना को लेकर आक्रोश इतना भड़क गया कि युवाओं ने कैमूर में एक ट्रेन में आग लगा दी है। हालांकि इस दौरान पुलिस सतर्क दिखी और आनन-फानन में आग को बुझाया गया नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। आरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई है। यहां मौजूद रेलवे ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है।



अग्निपथ योजना का विरोध हरियाणा के गुरुग्राम में भी हो रहा है। गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम किया गया है। वहीं युवाओं ने बिलासपुर थाना क्षेत्र से लगते एनएच 48 को भी जाम कर दिया है। युवाओं का कहना है कि पिछले तीन साल से फौज में भर्ती नहीं की गई है और अब सिर्फ 4 साल की भर्ती की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए हाल ही में पेश की गई अग्निपथ योजना का दिल्ली-एनसीआर में भारी विरोध हो रहा है। जहां गुरुवार को छात्रों ने सड़कों पर जाम लगा दिया वहीं दिल्ली के नागलोई इलाके में छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।

आजमगढ़ लापता दम्पति की मिली लाश मंगलवार को दवा लेने जाते समय हुआ था अपहरण भतीजे को फोन कर बताया था कि बहुत मुसीबत में हूं मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात, अधिकारी भी पहुंचे


 आजमगढ़ लापता दम्पति की मिली लाश


मंगलवार को दवा लेने जाते समय हुआ था अपहरण


भतीजे को फोन कर बताया था कि बहुत मुसीबत में हूं

मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात, अधिकारी भी पहुंचे




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के पारा निवासी लापता मौर्य दम्पत्ति की फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी जनता इण्टर कालेज के समीप लाश बरामद होने से सनसनी फैल गयी। 



ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण भारी संख्या में थाने पहुंच गये। एहतियातन मौके पर भारी मात्रा में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गयी है। मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गये हैं।

बता दें कि अहरौला क्षेत्र से पारा निवासी इंद्रपाल मौर्या अपनी पत्नी शकुंतला के साथ मंगलवार को बाइक से दवा लेने गए हुए थे। वहां से फोन कर बताया कि दिन के तीन बजे तक पहुंचेंगे। 



पांच बजे तक नहीं पहुंचे तो भतीजे प्रदीप कुमार मौर्या ने फोन पर संपर्क किया। उधर से केवल इतना बताया गया कि बहुत मुसीबत में हूं और उसके बाद फोन कट गया। उसके बाद कई बार प्रयास करने के बाद भी संपर्क नहीं हुआ, तो अपने स्तर से इधर-उधर पता किया। पता न चलने पर थाने को सूचना दी, लेकिन थाने की पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। अंत में बुधवार की सुबह प्रदीप ने पुलिस अधीक्षक से संपर्क साधा और पूरे मामले की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश और भतीजे की तहरीर पर एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

कुशीनगर पशु तस्करों ने हेड कांस्टेबल को रौंदा, हुई मौत


 कुशीनगर पशु तस्करों ने हेड कांस्टेबल को रौंदा, हुई मौत




उत्तर उत्तर कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में धुनवालिया मोड़ के पास हाईवे पर बुधवार भोर में पशु तस्करों ने गाड़ी रोकने का प्रयास कर रहे हेड कांस्टेबल को कुचल दिया।



 गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पशु तस्कर फरार हो गए।




पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर प्रतिबंधित पशुओं की बड़ी खेप बिहार ले जाने वाले हैं। इस पर तुर्कपट्टी, तरयासुजान, पटहेरवा, कसया थानों की पुलिस के अलावा स्वाट बुधवार भोर में धुनवालिया गांव के सामने हाईवे पर गाड़ाबंदी कर पशु तस्करों का इंतजार कर रही थी। 



इसी बीच पशुओं से लदी एक गाड़ी तेज रफ्तार में कसया की ओर से आती दिखी। तरयासुजान थाने में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मवीर यादव ने सड़क पर खड़े होकर उसे रोकने का प्रयास किया तो पशु तस्कर उन्हें रौंदते हुए भाग गए। घायल धर्मवीर को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। धर्मवीर संतकबीरनगर जिले धनघटा क्षेत्र के सियरहा खुर्द के रहने वाले थे।