Thursday, 15 January 2026

आजमगढ़ अतरौलिया 75 लाख की बड़ी चोरी, मचा हड़कंप, पुलिसिया कार्यशैली पर उठे सवाल अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव का मामला, डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची


 आजमगढ़ अतरौलिया 75 लाख की बड़ी चोरी, मचा हड़कंप, पुलिसिया कार्यशैली पर उठे सवाल



अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव का मामला, डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गांव निवासी शैलेंद्र तिवारी के घर के पीछे की खिड़की तोड़कर चोर घर में दाखिल हुए और लाखों रुपये के जेवरात, नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। परिजनों के अनुसार चोरी की कुल रकम लगभग 70 से 75 लाख रुपये आंकी जा रही है, जिसमें करीब 40 हजार रुपये नकद शामिल हैं। पीड़ित शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य रात का भोजन करने के बाद अपने-अपने कमरों में सो गए थे। रात करीब 11 बजे के बाद चोरों ने उस कमरे की खिड़की तोड़ दी, जिसमें जेवरात और नकदी रखी हुई थी। चोर लगभग 70 लाख रुपये के जेवरात, 40 हजार रुपये नकद और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। सुबह करीब चार बजे जब शैलेंद्र तिवारी की नींद खुली और वह ब्रश लेने के लिए कमरे में पहुंचे, तो खिड़की टूटी देख सारा सामान गायब मिला।


 पीड़ित शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि पारिवारिक गहनों के साथ बेटियों की शादी के लिए तैयार किए गए जेवरात थे। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाने में लगी हुई थी। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि रात में पुलिस की गश्त नहीं हो रही है। उनका कहना है कि यदि नियमित गश्त होती तो इतनी बड़ी चोरी की घटना को रोका जा सकता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द खुलासे का आश्वासन दे रही है।

आजमगढ़ सरायमीर महादंगल के दौरान बवाल, पथराव में 2 सिपाही घायल सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवा मोड़ पर कार्यक्रम के समापन के समय मची भगदड़ भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद हालात काबू में, महादंगल स्थगित


 आजमगढ़ सरायमीर महादंगल के दौरान बवाल, पथराव में 2 सिपाही घायल


सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवा मोड़ पर कार्यक्रम के समापन के समय मची भगदड़


भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद हालात काबू में, महादंगल स्थगित


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवा मोड़ स्थित चल रहे तीन दिवसीय विशाल महादंगल कार्यक्रम के समापन के दौरान बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भीड़ और पुलिस के बीच पथराव हो गया। इस घटना में दो सिपाही घायल हो गए। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल के पहुंचने के बाद भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। 


बताया गया कि महादंगल कार्यक्रम के लिए आयोजकों द्वारा पहले ही प्रशासन को दस हजार से अधिक लोगों की भीड़ आने का अनुमान दिया गया था, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर मौके पर मात्र दो होमगार्ड तैनात थे। बुधवार को भीड़ अधिक होने के कारण हालात बेकाबू हो गए। इसी दौरान पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आगे की ओर पत्थर फेंके जाने से भगदड़ मच गई। 


सूचना मिलते ही सरायमीर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। भगदड़ और पथराव के दौरान सिपाही रमेश चंद गौंड और विक्रम यादव घायल हो गए। दोनों घायलों को खरेवा मोड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद एहतियातन महादंगल कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पथराव करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।