Saturday 20 May 2023

आजमगढ़ सरायमीर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ सुरही बुजुर्ग निवासी एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ सरायमीर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ सुरही बुजुर्ग निवासी एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा अपराध रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20.05.2023 को सरायमीर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अजीज खान कांस्टेबल संदीप लल्लन कांस्टेबल विजय प्रसाद के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे।


मुखबिर से सूचना मिली कि कमालपुर पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की तो वह अपना नाम-पता प्रमोद चौहान पुत्र मन्नू चौहान ग्राम सुरही बुजुर्ग थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बताया तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 अदद अवैध जिंदा कारतूस बरामद किया।


 पुलिस ने बरामद सामान के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को स्थानीय थाना में लाकर सम्बन्धित धारा मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया

आजमगढ़ फिर विदेशी सरजमी पर पहुंची लाइफ लाइन हास्पिटल की ख्याति साउथ अफ्रीका के अंगोला देश की रहने वाली बच्ची के ब्रेन ट्यूमर का किया सफल इलाज


 आजमगढ़ फिर विदेशी सरजमी पर पहुंची लाइफ लाइन हास्पिटल की ख्याति


साउथ अफ्रीका के अंगोला देश की रहने वाली बच्ची के ब्रेन ट्यूमर का किया सफल इलाज


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ टरेसा अलेक्ज़ेंडर नाम की लड़की जिसकी उम्र 15 साल है जो कि साउथ अफ्रीका के अंगोला देश की रहने वाली है। पिछले 2 महीने से यह बच्ची की आँखों की रोशनी में धीरे धीरे गिरावट होने लगी, देखते देखते नतीजा ये हुआ कि इसकी आँखों की रोशनी पूरी तरीके से चली गयी और ये अपने करीबी होने वाली प्रतिक्रियाओं को देखने में वंचित हो गयी. धीरे धीरे इसके सर में भी काफी दर्द की शुरुआत होने लगी। टरेसा के घर वालो ने उसे डॉक्टर के पास ले गए जहा पता चला की टरेसा के दिमाग में एक ट्यूमर है जिसे कॅनियोफ्रेन्जियोमा नाम की बीमारी कहते हैं।


 इस बीमारी का ईलाज अंगोला में संभव नहीं था. टरेसा के पेरेंट्स इस बीमारी के लिए कई देशां में बात कर चुके थे. इसी सिलसिले में उनकी बात अंगोला के ही सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ मयंडी इन्नोसेंटी से हुई जो कि उस समय लाइफ लाइन हॉस्पिटल में विजिट पर थे। डॉ मयंडी लाइफ लाइन हॉस्पिटल जो कि कई विदेशी मरीजों का सफल इलाज कर चुका है इसके विश्वस्तरीय कार्य और हाई टेक्निक सर्जरी करने की गुणवत्ता को देख कर उन्होने टरेसा के पेरेंट्स को ईलाज के लिए लाइफलाइन हॉस्पिटल आने को कहा. पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में टरेसा अपनी माता और आंटी के साथ लाइफ लाइन आजमगढ़ आये। यहाँ उसकी तमाम जांच हुई और 30 अप्रैल को टरेसा को ऑपरेशन के लिए सिफ्ट किया गया। यह ऑपरेशन न्यूरोसर्जरी की सबसे जटिलतम सर्जरी में से एक है।


टरेसा की सर्जरी दूरबीन विधि से नाक के रास्ते से जा के उसके दिमाग के ट्यूमर को सफलता पूर्वक निकला गया. यह सर्जरी 8 घंटे तक चली और इस सर्जरी में डॉ अनूप, डॉ विनय प्रकाश डॉ आकाश रामभाऊ, डॉ गायत्री और ओ टी स्टाफ शामिल थे। टरेसा अब बिलकुल स्वस्थ है और अपने देश जाने की तैयारी में है। इस तरह से लगातार लाइफ लाइन अपने कार्य के जरिये आज़मगढ़ के साथ साथ अपने प्रदेश को विश्व में नई पहचान देने में अग्रसर हो रहा है।

लखनऊ कई IPS अफसरों का तबादला, प्रशांत कुमार का बढ़ा कद


 लखनऊ कई IPS अफसरों का तबादला, प्रशांत कुमार का बढ़ा कद


उत्तर प्रदेश लखनऊ शासन ने पुलिस विभाग के चार डीजी और आठ एडीजी रैंक के अफसरों का तबादला कर दिया। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार का कद फिर से बढ़ाया गया है। उनको स्टेट एसआईटी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। ध्यान रहे कि इससे पहले उनको ईओडब्ल्यू का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। स्टेट एसआईटी की डीजी रेणुका मिश्रा को डीजी प्रशिक्षण बनाया गया है।


इसके अलावा स्पेशल डीजी प्रशिक्षण तनूजा श्रीवास्तव को डीजी रूल्स एंड मैनुअल के साथ विशेष जांच शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बतातें चलें कि डीजी विशेष जांच चंद्र प्रकाश-प्रथम 30 मई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। एडीजी प्रशिक्षण के पद पर तैनात डॉ. संजय एम. तरडे को डीजी पद पर प्रोन्नत होने के बाद टेलीकॉम शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


वहीं, एडीजी रैंक के अफसरों के तबादलों में प्रतीक्षारत चल रहे दीपेश जुनेजा को एडीजी अभियोजन बनाया है। एडीजी टेलीकॉम सुनील कुमार गुप्ता को प्रशिक्षण निदेशालय भेजा गया है। एडीजी 1090 नीरा रावत को एडीजी प्रशासन के पद पर तैनाती दी गई है। एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय को स्टेट एसआईटी भेजा गया है। मुरादाबाद स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में तैनात जय नरायन सिंह को एडीजी रेलवे बनाया गया है।


एडीजी यातायात अनुपमा कुलश्रेष्ठ को 1090 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एडीजी पुलिस भवन एवं कल्याण एसके भगत से रेलवे का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। मुरादाबाद में एडीजी पीटीसी अमित चंद्रा को डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के एडीजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।