Saturday 4 November 2023

आजमगढ़ गंभीरपुर अराजक तत्वों ने तोड़ी डीह बाबा और देवी प्रतिमा ग्रामीण आक्रोशित, मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन


 आजमगढ़ गंभीरपुर अराजक तत्वों ने तोड़ी डीह बाबा और देवी प्रतिमा


ग्रामीण आक्रोशित, मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में प्रतिमा तोड़ने का सिलसिला जारी है। एक सप्ताह के अंदर मूर्ति तोड़ने की दूसरी घटना सामने आई है। बीते 31 अक्टूबर की रात को ग्राम पंचायत हुसेपुर में अराजक तत्वों द्वारा अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था, जहां थानाध्यक्ष गंभीरपुर ने नई प्रतिमा लगवाकर माहौल को शांत करवाया।


शुक्रवार की रात में थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छाऊं में गांव से पश्चिम तरफ पोखरे के पास लगी डीह बाबा की प्रतिमा व डीवहारीन माता की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। शनिवार की सुबह गांव वालों की नजर टूटी प्रतिमा पर पड़ी तो वे आक्रोशित हो उठे। मूर्ति टूटने की सूचना मिलते ही थाना गंभीरपुर प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। टूटी हुई प्रतिमा का मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया गया। इस बावत एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत छाऊं में प्रतिमा टूटने की सूचना मिली है मूर्ति की मरम्मत करवाया जा रहा है। अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अम्बेडकरनगर यूपी एसटीएफ ने सपा के पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार पूर्व विधायक सहित दर्जन भर लोगों के विरुद्ध साजिश एवं धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज है मुकदमा


 अम्बेडकरनगर यूपी एसटीएफ ने सपा के पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार


पूर्व विधायक सहित दर्जन भर लोगों के विरुद्ध साजिश एवं धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज है मुकदमा



अम्बेडकरनगर यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार की देर शाम को पूर्व विधायक पवन पांडेय को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। नगर के कोटवा महमदपुर स्थित आवास से गिरफ्तार पवन पांडेय को अकबरपुर कोतवाली के हवालात में रखा गया है। पवन पांडेय जलालपुर के सपा विधायक राकेश पांडेय के अनुज और सांसद रितेश पांडेय के सगे चाचा हैं। नगर के नासिरपुर बरवां की चम्पा सिंह गत वर्ष अकबरपुर कोतवाली में पूर्व विधायक पवन पांडेय समेत दर्जन भर लोगों के विरुद्ध साजिश एवं धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। चम्पा सिंह का आरोप है कि उसके पुत्र अजय नारायण सिंह को पवन पांडेय समेत अन्य आरोपितों ने नशीला इंजेक्शन लगाकर नगर में स्थित करोड़ों की जमीन 20 लाख रुपए में एग्रीमेंट करा लिया था।


 इस मामले में नामजद गोविन्द और दीपनरायन शर्मा पूर्व में जेल जा चुके हैं जबकि पूर्व विधायक पवन पांडेय वांछित चल रहे थे। शुक्रवार की देर शाम को एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उनके आवास कोटवा महमदपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने पूर्व विधायक पवन पांडेय के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि अकबरपुर कोतवाली पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने पवन पांडेय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूर्व विधायक को अकबरपुर कोतवाली के हवालात में रखा गया है और शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

आजमगढ़ करोड़ों की ठगी करने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार 7 मोबाइल, 24 चेक बुक, 11 एटीएम कार्ड, वेबसाइट यूजर डेटा बरामद बिटबुल क्वाइन्स नाम से बनाई थी फर्जी वेबसाइट


 आजमगढ़ करोड़ों की ठगी करने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार


7 मोबाइल, 24 चेक बुक, 11 एटीएम कार्ड, वेबसाइट यूजर डेटा बरामद


बिटबुल क्वाइन्स नाम से बनाई थी फर्जी वेबसाइट



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ साइबर थाना आजमगढ़ ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबरी ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से 7 मोबाइल, 24 चेक बुक, 11 एटीएम कार्ड, वेबसाइट यूजर डेटा सहित अन्य सामान बरामद किये गये। इनके द्वारा बिटबुल क्वाइन्स नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर इन्वेस्टमेंट/क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर करीब 200 लोगों से करोडो रूपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।



3 नवम्बर को दुर्गादत्त मौर्या, जहानगंज आजमगढ़ ने साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ में प्रार्थना पत्र दिया की बिटबुल क्वाइन्स नाम से वेबसाइट www.bitbullcoins.com बनाकर इन्वेस्टमेंट/क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी कागजात दिखाकर मेरे व मेरे अन्य साथियों के साथ लगभग 30 लाख की साइबर धोखाधड़ी की गयी हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, प्रो0 त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना से 04 अभियुक्तों को उक्त अपराध में शामिल होना पाया गया। 


आज 4 नवम्बर 2023 को निरीक्षक विमल प्रकाश राय, साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ के नेतृत्व में मोबाइल सर्विलांस के जरिये मुकदमे में संलिप्त अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम कसारा थाना कोपागंज जनपद मऊ (CMD Bitbull) व सूर्यभान गौतम पुत्र श्री प्रसाद निवासी ग्राम मर्यादपुर थाना मधुबन जनपद मऊ (Manager Bitbull) को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।


अभियुक्तों से पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त संतोष कुमार पूर्वांचल डिजायर सिटी प्राइवेट लिमिटेड, पूर्वांचल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नाम से अपना रियल स्टेट व् एग्रो का व्यापर लखनऊ में रहकर करता था. अपने फर्म में पैसा लगाने के लिए उसने Bitbull Coins नाम से फर्जी वेबसाइटwww.bitbullcoins.com बनवाकर इन्वेस्टमेंट/क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से पैसा अपने विभिन्न बैंक खातों में जमा कराया था।


गिरफ्तार अभियक्त लोगों  को विभिन्न होटलों में वर्कशॉप के लिए बुलाते थे उसमे उन्हें investment Plan, 2 परसेंट 365 दिन तक लगभग 03 गुना पैसा का लालच देते थे. लोगों  को bitbullcoins की यूजर आईडी देकर फेक Profit/Loss डैशबोर्ड दिखाते थे. इस अपराध में इनके मैंनेजर सूर्यभान, टीम लीडर धनज्जय कुमार व अरुण कुमार सहयोग करते थे। टेक्निकल सपोर्ट दिल्ली के इंजीनियर से लिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों  से मिले कागजात में जांच के बाद ज्ञात हुआ की अभियुक्तों द्वारा लगभग 200 लोगों  से करोड़ो रूपये की साइबर ठगी की गयी है।

आजमगढ़ अहरौला पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी को लगी गोली कार लूटने के बाद युवक की गला रेतकर किया था हत्या


 आजमगढ़ अहरौला पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी को लगी गोली


कार लूटने के बाद युवक की गला रेतकर किया था हत्या



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की अहरौला थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभियुक्त के पास से घटना में लूटी गयी फोर व्हीलर गाड़ी, अवैध तमंचा , कारतूस बरामद किया गया है।


बताते चले की 14 अक्टूबर को अहरौला थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला था। जिसके गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी। पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त दुर्गेश कुमार मिश्र निवासी जनपद देवरिया के रूप में की गई। वह प्रयागराज में रहकर गाड़ी चलाता था।


 आज सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस मुठभेड़ में उक्त घटना में शामिल अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र मृत्युंजय सिंह निवासी लहुआकला थाना देवगांव को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान इसके दाहिने पैर में गोली लगी है और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के पास से घटना में लूटी गयी फोर व्हीलर गाड़ी, अवैध तमंचा , कारतूस बरामद किया गया है। एसओजी टीम और थाने की टीम द्वारा इससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।