Thursday 14 April 2022

आजमगढ़ संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर किया गया माल्यार्पण


 आजमगढ़ संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर किया गया माल्यार्पण



ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़ अमित खरवार 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ भारत  संविधान के निर्माता  भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती के अवसर पर अंबेडकर पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव  संजय कुमार पांडे एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष गायक कलाकार राजेश रंजन एवं साथी रवि पांडे राहुल पांडे एवं तमाम साथियों ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी एक विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और शास्त्री कानून वेद राजनेता और समाज सुधारक थे।



 हम उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हैं आज हमें संकल्प लेना होगा बाबा साहब के विचारों पर चलकर ही देश और समाज में आपसी भाईचारा एवं सद्भाव कायम किया जा सकता है।



 इस अवसर पर शैलेश कुमार ,  मनीष कुमार, रोहित कुमार ,पंकज कुमार ,निलेश , शुभम , उपस्थित रहे

आजमगढ़ कुंटू गैंग के एक अपराधी की संपत्ति प्रशासन ने किया जब्त


 आजमगढ़ कुंटू गैंग के एक अपराधी की संपत्ति प्रशासन ने किया जब्त



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद में अपराधियों के खिलाफ चल रही पुलिस की कार्रवाई बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रदेश के चर्चित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू के सहयोगी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 40 लाख की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया।


जीयनपुर कोतवाली में विगत वर्ष 2013 में दर्ज गैंगस्टर के मामले में जिले के चर्चित माफिया कुंटू सिंह व उसके सहयोगी संग्राम सिंह के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को जिला प्रशासन की अनुमति से आरोपी संग्राम सिंह द्वारा आपराधिक कृत्य कर अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 40 लाख की संपत्ति जब्त कर लिया।

कानपुर विकास दुबे के मददगार 26 अफसरों को नोटिस जारी।


 कानपुर विकास दुबे के मददगार 26 अफसरों को नोटिस जारी।



उत्तर प्रदेश कानपुर विकास दुबे के मददगार और गलत तरीके से उसका असलहा नवीनीकरण करने वाले अफसरों पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। शहर में तैनात रहे एसडीएम, एडीएम समेत अन्य 26 अफसरों को शासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 



इनमे से 19 अफसर अन्य जिलों में तैनात हैं, जबकि सात अफसर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जवाब संतोषजनक न होने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

बिकरू कांड के मुख्य आरोपित के दोनों असलहा लाइसेंस का फर्जी तरीके से मुकदमे होने के बावजूद नवीनीकरण हो रहा था।



 इसके साथ ही जिले में कई सालों तक असलहा लाइसेंस की जांच को कई अफसर दबाए रहे। बिकरू कांड के बाद जब एसआईटी ने जांच की तो उन्होंने बिल्हौर में तैनात रहे एसडीएम, एडीएम फाइनेंस और एडीएम सिटी को दोषी पाया गया। उनके खिलाफ एसआईटी ने जांच करके कार्रवाई की संस्तुति की थी। अब शासन स्तर से सभी तैनात रहे अफसरों को नोटिस जारी किया गया है।



 इनमे से सात अफसर सेवानिवृत्त हो गए है। अब नोटिस जारी करके उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने बताया कि शासन ने अफसरों के नाम पूछे थे। उसे लिखित रूप से शासन को बता दिया गया है। बाकी कार्रवाई शासन स्तर से हो रही है। जिले के 40 हजार असलहों की जांच एसआईटी कर रही है। इसमें सैकड़ों असलहों की फाइलें गायब हैं। 



अब एसआईटी ने जिला प्रशासन से खुद जांच करके असलहा लाइसेंस स्वीकृत करने वाले अफसरों के नाम, पद व वर्तमान तैनाती पूछी है। इसकी जांच जल्द कराकर अफसरों के नाम, पद व तैनाती एसआईटी को भेजी जाएगी। 



ऐसे में गायब फाइलों और फर्जी बने असलहा लाइसेंस को स्वीकृत करने वाले अफसरों पर गाज गिरनी तय है।

फिरोजाबाद एसडीएम ने होटल पर मारा छापा, सात प्रेमी जोड़े धराये


 फिरोजाबाद एसडीएम ने होटल पर मारा छापा, सात प्रेमी जोड़े धराये




उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद के टूंडला में आगरा हाईवे स्थित होटल का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था। पुलिस और प्रशासन की टीम ने होटल पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान कमरों में युवक और युवतियां मिलीं। सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बिना पंजीकरण के चल रहे होटल को प्रशासन ने सील कर दिया है।



 उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य को आगरा हाईवे स्थित हैप्पी होटल पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। बुधवार दोपहर दो बजे करीब एसडीएम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव और पुलिस फोर्स को साथ लेकर होटल पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही होटल कर्मियों में हड़कंप मच गया।

पुलिस टीम को देख होटल संचालक मौके से भाग गया। 



जब पुलिस ने होटल के कमरों को खुलवाने का प्रयास किया तो कमरों के दरवाजे नहीं खुले। किसी तरह पुलिस ने एक-एक कर सभी कमरों को खुलवाया तो कमरों से सात प्रेमी जोड़े निकले। इनमें तीन शादीशुदा महिला भी शामिल थीं। एसडीएम के निर्देश पर सभी को पकड़कर थाने भेजा गया। इसके साथ ही युवक व युवतियों के परिजन को सूचना देते हुए थाने बुलाया तथा उनकी सुपुर्दगी में दे दिया।



 पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सात प्रेमी जोड़े पकड़े गए हैं। जिनमें तीन शादीशुदा हैं। सभी युवक और युवती बालिग हैं।



 उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस होटल में लड़के-लड़कियों के पहुंचने की सूचना मिल रही थी। जब छापा मारा तो कमरों से लड़के और लड़कियां पकड़े गए। बालिग होने पर सभी को परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं होटल का ठहरने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन न होने पर सील कर दिया है।



सात अप्रैल को फिरोजाबाद के जीसी जैन अतिथि गृह गेस्ट हाउस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। यहां छापा मारने पहुंची टीम से संचालक ने अभद्रता कर दी थी। सूचना पर अफसर पहुंचे और कमरे की तलाशी ली गई। कमरों में चार युवक और पांच युवतियां मिलीं। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक सुनील जैन, उसके पुत्र प्रिंस व चार युवकों को हिरासत में लिया था।