अयोध्या सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 महिलाओं सहित 14 गिरफ्तार, 5 फरार
राणी सती गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 1.62 लाख रुपये बरामद
उत्तर प्रदेश, अयोध्या के फतेहगंज, खीर गली स्थित राणी सती गेस्ट हाउस में पिछले एक साल से अवैध रूप से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। गोरखपुर, बिहार और दिल्ली से लाई गईं 11 महिलाएं इस काले कारोबार में लिप्त थीं। गेस्ट हाउस के संचालक गणेश अग्रवाल और उनके दो सहयोगी पप्पू व मयाराम इस धंधे को चला रहे थे।
शुक्रवार देर रात सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष आशा शुक्ला और नगर कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर 11 महिलाओं समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पांच लोग भाग निकले, जिनकी तलाश जारी है। मौके से 1.62 लाख रुपये बरामद हुए। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गेस्ट हाउस को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और सभी आरोपियों का चालान किया जा रहा है। महिलाओं के परिजनों को सूचित कर जांच तेज कर दी गई है।