Sunday, 21 September 2025

अयोध्या सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 महिलाओं सहित 14 गिरफ्तार, 5 फरार राणी सती गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 1.62 लाख रुपये बरामद


 अयोध्या सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 महिलाओं सहित 14 गिरफ्तार, 5 फरार



राणी सती गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 1.62 लाख रुपये बरामद



उत्तर प्रदेश, अयोध्या के फतेहगंज, खीर गली स्थित राणी सती गेस्ट हाउस में पिछले एक साल से अवैध रूप से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। गोरखपुर, बिहार और दिल्ली से लाई गईं 11 महिलाएं इस काले कारोबार में लिप्त थीं। गेस्ट हाउस के संचालक गणेश अग्रवाल और उनके दो सहयोगी पप्पू व मयाराम इस धंधे को चला रहे थे।


शुक्रवार देर रात सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष आशा शुक्ला और नगर कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर 11 महिलाओं समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पांच लोग भाग निकले, जिनकी तलाश जारी है। मौके से 1.62 लाख रुपये बरामद हुए। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गेस्ट हाउस को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और सभी आरोपियों का चालान किया जा रहा है। महिलाओं के परिजनों को सूचित कर जांच तेज कर दी गई है।

आजमगढ़ कप्तानगंज युवक ने फांसी लगा कर दी जान शराब के नशे में पहुंचा था घर पत्नी से की थी मारपीट


 आजमगढ़ कप्तानगंज युवक ने फांसी लगा कर दी जान



शराब के नशे में पहुंचा था घर पत्नी से की थी मारपीट


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के विस्टारा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 41 वर्षीय विजयी प्रसाद निषाद ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि विजयी शराब के नशे का आदी था और आए दिन नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था।


पुलिस के अनुसार, बीती रात विजयी ने फिर से शराब पीकर घर पहुंचकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और गाली-गलौज शुरू कर दी। तंग आकर पत्नी घर छोड़कर पास के मंदिर में रात गुजारने चली गई। परिजनों ने सोचा कि सुबह नशा उतरने पर वह घर लौट आएंगे। लेकिन सुबह जब परिवार वाले घर पहुंचे तो विजयी का शव दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका मिला। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।



स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। विजयी प्रसाद निषाद मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।