आजमगढ़ कप्तानगंज युवक ने फांसी लगा कर दी जान
शराब के नशे में पहुंचा था घर पत्नी से की थी मारपीट
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के विस्टारा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 41 वर्षीय विजयी प्रसाद निषाद ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि विजयी शराब के नशे का आदी था और आए दिन नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था।
पुलिस के अनुसार, बीती रात विजयी ने फिर से शराब पीकर घर पहुंचकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और गाली-गलौज शुरू कर दी। तंग आकर पत्नी घर छोड़कर पास के मंदिर में रात गुजारने चली गई। परिजनों ने सोचा कि सुबह नशा उतरने पर वह घर लौट आएंगे। लेकिन सुबह जब परिवार वाले घर पहुंचे तो विजयी का शव दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका मिला। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। विजयी प्रसाद निषाद मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment