Sunday, 10 August 2025

आजमगढ़ बरदह धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग की हत्या खेत में खून से लथपथ शव देख लोगों के पैरों तले खिसक गई जमीन


 आजमगढ़ बरदह धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग की हत्या



खेत में खून से लथपथ शव देख लोगों के पैरों तले खिसक गई जमीन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के उसरगावां गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी 80 वर्षीय राजबहादुर उर्फ मंगल सिंह की खेत पर बने मकान के बरामदे में सोते समय धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी रविवार सुबह तब हुई, जब ग्रामीण खेत की ओर गए और शव को देखा।




जानकारी के अनुसार, राजबहादुर की ससुराल गाजीपुर जनपद के सादियाबाद में है, जहां उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं। वह अकेले उसरगावां में रहते थे और पाही में खेत के पास बने अपने मकान में समय बिताते थे। शनिवार रात करीब नौ बजे वह गांव के घर से खेत पर सोने गए थे। रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और कंधे पर गहरे घाव मिले।


सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बरदह थाना पुलिस और सीओ सिटी शुभम तोदी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।


पुलिस की प्रारंभिक जांच में अभी तक किसी के साथ मृतक का कोई विवाद सामने नहीं आया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर हत्यारों का पता लगाने में जुटी है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। बरदह थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।

अमेठी सो रहे पति की आंख में मिर्च डालकर चाकू से गोदा प्राइवेट पार्ट काटकर किया अलग, पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में


 अमेठी सो रहे पति की आंख में मिर्च डालकर चाकू से गोदा



प्राइवेट पार्ट काटकर किया अलग, पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में



उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के चलते रविवार तड़के एक पत्नी ने अपने पति पर नशीला पदार्थ खिलाकर और आंख में मिर्च डालकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। इस दौरान उसने पति के नाजुक अंग को काटकर अलग कर दिया। गंभीर हालत में पीड़ित को पहले जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से उसे एम्स रायबरेली रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर के मैगलगंज मजरे कचनाव गांव निवासी अंसार (38) अपनी दूसरी पत्नी नाजनी के साथ कमरे में सो रहा था। तड़के करीब 3 बजे नाजनी ने पहले अंसार को नशीला पदार्थ खिलाया, फिर उसकी आंख में मिर्च डालकर चाकू से कई वार किए। इस हमले में अंसार का नाजुक अंग भी काट दिया गया। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक नाजनी कमरे से भाग चुकी थी।


पीड़ित के भाई सूफियान ने बताया कि अंसार की पहली शादी 14 साल पहले अयोध्या के इटौंजा निवासी शब्तुन से हुई थी, लेकिन संतान न होने के कारण आठ महीने पहले उसने नाजनी से दूसरी शादी की थी। नाजनी आए दिन अंसार को धमकी देती थी। शनिवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। सूफियान के मुताबिक, आशंका के चलते अंसार देर रात तक जागता रहा, लेकिन सोने के बाद यह वारदात हुई।


परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से अंसार को जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताकर एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी विधान चंद यादव ने बताया कि पीड़ित के भाई की तहरीर पर आरोपी पत्नी नाजनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नाजनी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।