Sunday 29 September 2024

आजमगढ़ जीयनपुर जांच में पहुंचे लेखपाल व सिपाही पर चले ईंट पत्थर कस्बा में हो रहे सीसी मार्ग का निरीक्षण करने को लेकर बिगड़ा मामला


 आजमगढ़ जीयनपुर जांच में पहुंचे लेखपाल व सिपाही पर चले ईंट पत्थर



कस्बा में हो रहे सीसी मार्ग का निरीक्षण करने को लेकर बिगड़ा मामला



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में जांच में पहुंचे लेखपाल व सिपाही पर महिलाओं ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया। जीयनपुर पुलिस ने एक का शांति भंग में चालान कर दिया। 


जानकारी के अनुसार जीयनपुर संपूर्ण समाधान दिवस पर फूलमती देवी निवासी खानकाह बहरामपुर ने प्रार्थना पत्र देकर निरीक्षण की गुहार लगाई थी। वहीं सभासद छोटेलाल ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कस्बा में हो रहे सीसी मार्ग को रोकने का आरोप फूलमती पत्नी अदालत, ममता, रानी, ज्योति पुत्रीगण अदालत पर लगाया। संपूर्ण समाधान दिवस के बाद लेखपाल रामनयन गुप्ता जीयनपुर कोतवाली पर तैनात दो सिपाही को लेकर पंहुचे और सीसी मार्ग का निरीक्षण किया, जिसके बाद वापस आते समय लेखपाल व सिपाही पर महिलाओं ने ईट व पत्थर चला दिए। लेखपाल व सिपाही बाल बाल बच गए। बाद में जीयनपुर पुलिस ने पंचम को पकड़ कर शांति भंग में चालान कर दिया।

No comments:

Post a Comment