Sunday 29 September 2024

आजमगढ़ कप्तानगंज बीमार सिपाही की इलाज के दौरान हुई मौत दस दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी थी तबीयत


 आजमगढ़  कप्तानगंज बीमार सिपाही की इलाज के दौरान हुई मौत



दस दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी थी तबीयत



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ब्यौहरा गांव निवासी आरक्षी 48 वर्षीय विनोद कुमार यादव की शुक्रवार की शाम घर पर इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई। 


कप्तानगंज के ब्यौहरा गांव निवासी विनोद कुमार यादव वर्ष 1995 बैच के सिपाही थे, चार साल पूर्व अयोध्या थाने में थे। लगभग तीन साल से बाराबंकी जिला के दरियाबाद थाने में तैनात थे। दस दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी तो डॉक्टर को दिखाकर दवा लिया और एक सप्ताह की छुट्टी लेकर घर चले आए। 


स्वजन लखनऊ के मेंदाता हास्पिटल में दिखाए तो डॉक्टर ने ब्रेन ट्यूमर बताया, इसके बाद स्वजन दवा लेकर घर चले आए और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। शाम को घर पर अचानक तबीयत खराब होने लगी तो स्वजन आनन-फानन निजी अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उनकी मौत हो गई। माैत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक दो पुत्र दो पुत्री का पिता था।

No comments:

Post a Comment