Tuesday 16 May 2023

वाराणसी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवतियों समेत 5 गिरफ्तार


 वाराणसी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवतियों समेत 5 गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश वाराणसी के नदेसर क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मार्ग स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार देर रात छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने फ्लैट से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए चार युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसीपी कैंट डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पर कैंट थाने की पुलिस के साथ पीडब्ल्यूडी मार्ग स्थित अभिलाषा कॉलोनी में एक अपार्टमेंट में छापा मारा। अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर स्थित एक फ्लैट में पश्चिम बंगाल की दो और बिहार की एक युवती के साथ एक युवक को हिरासत में लिया गया। मौके से प्रतिबंधित दवाएं सहित आपत्तिजनक सामग्री और 2660 रुपए नकद बरामद किया। बंगाल नंबर की कार भी बरामद की गई । पूछताछ में युवतियों ने गरीबी का हवाला देकर अनैतिक कार्य में संलिप्त होने की बात कबूल की। फ्लैट को किराये पर लिया गया था। मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर चारों का चालान कर दिया गया।

फतेहपुर बड़ा हादसा, बच्चों समेत 9 लोगों की मौत शादी समारोह से लौट रहे आटो में टैंकर की टक्कर के बाद हुआ हादसा


 फतेहपुर बड़ा हादसा, बच्चों समेत 9 लोगों की मौत


शादी समारोह से लौट रहे आटो में टैंकर की टक्कर के बाद हुआ हादसा


फतेहपुर में मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। टैंकर की टक्कर से ऑटो सवार नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई बच्चे बताए जा रहे हैं। ऑटो में 11 लोग सवार थे। जहानाबाद के चिल्ली मोड़ पर हुए हादसे में दो बच्चे घायल भी हैं। कई लोगों को लेकर घाटमपुर से जहानाबाद जाते समय हादसा हुआ। सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर रिश्तेदार के घर जहानाबाद आ रहे थे। गंभीर हालत में एक मासूम बच्ची समेत दो लोगों को सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद टैंकर को लेकर चालक फरार हो गया है।


 आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। मृत लोगों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। टैंकर के पकड़ने के लिए भी पुलिस ने घेरेबंदी की है। सीएम योगी ने हादसे में दुख जताया है। इटावा जनपद के बंगाली कालोनी के रहने वाले अनिल सोनकर के रिश्तेदार कानपुर देहात के मूसानगर थाने के रसूलपुर गांव में रहते हैं। सोमवार को रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी बच्चों के साथ मूसानगर पहुंचा था। मंगलवार सुबह वह मूसानगर से जहानाबाद के बारादरी में रहने वाले रिश्तेदारों से मिलने पूरा परिवार एक आटो में सवार होकर आ रहा रहा था। तभी चिल्ली मोड़ के पास टैंकर ऑटो को रौंदते हुए निकल गया। 


हादसे में अनिल, उसकी पत्नी यशोदा समेत नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम भी हैं। हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा। हादसे में घायल अनिल की छह वर्षीय बेटी सौम्या व बहादुर को सीएचसी से कानपुर रेफर कर दिया गया। मौके पर पुलिस डटी रही।

आजमगढ़ तरवां मजदूर हत्या कांड में वीसी से हुई माफिया मुख्तार की पेशी तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में सड़क निर्माण ठेके के विवाद में हुई थी फायरिंग


 आजमगढ़ तरवां मजदूर हत्या कांड में वीसी से हुई माफिया मुख्तार की पेशी


तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में सड़क निर्माण ठेके के विवाद में हुई थी फायरिंग


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ तरवां थाना क्षेत्र में हुए मजदूर हत्या कांड में मंगलवार को माफिया मुख्तार अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। एक गवाह की गवाही के बाद इस मुकदमे में अगली तिथि 22 मई निर्धारित की गई। वहीं इसी हत्या कांड में दर्ज हुए गैंगस्टर के मामले में बुधवार को भी माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी वीसी के माध्यम से होगी। 


तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में सड़क निर्माण ठेके के विवाद में मुख्तार अंसारी के लोगों ने ठेकेदार पर फायरिंग की थी। ठेकेदार तो बाल-बाल बच गया लेकिन उसके दो मजदूर गोली लगने से घायल हो गए। जिसमें एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई।


मामले में ठेकेदार की तहरीर पर माफिया मुख्तार अंसारी समेत उसके सहयोगियों को नामजद किया गया। इस मुकदमे की सुनवाई आजमगढ़ एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। मंगलवार को हुई सुनवाई में गवाह प्रशांत की गवाही हुई। इसके बाद न्यायाधीश ने इस मुकदमे में सुनवाई की अगली तिथि 22 मई निर्धारित की। मजदूर हत्या कांड में ही पुलिस ने माफिया मुख्तार समेत उसके सहयोगियों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की है। जिसमें बुधवार को सुनवाई होनी है। एमपी-एमएलए कोर्ट में ही यह मुकदमा भी चल रहा है। बुधवार को भी माफिया मुख्तार गैंगेस्टर के मामले में वीसी के माध्यम से कोर्ट में पेश होगा।

जौनपुर कोर्ट में पेशी के लिए आए बंदी को मारी गोली आरोपी को भीड़ ने दबोचा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले


 जौनपुर कोर्ट में पेशी के लिए आए बंदी को मारी गोली


आरोपी को भीड़ ने दबोचा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले


उत्तर प्रदेश जौनपुर दीवानी न्यायालय परिसर में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पेशी पर आए एक बंदी को एक बदमाश ने गोली मार दी। संयोग ठीक रहा कि गोली बंदी की पीठ पर किनारे तरफ लगी।


 गोली मारकर भाग रहे बदमाश को कचहरी परिसर में मौजूद लोगों ने दबोच लिया। जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। गोली लगने से घायल बंद को अस्पताल भेजा गया। घटना को लेकर कचहरी परिसर में अफरातफरी मच गई। घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।