Wednesday, 20 August 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली रैदोपुर में दबंगों का तांडव, घर में घुसकर युवक को पीटा, पत्नी के साथ की छेड़खानी शोर सुन पहुंचे लोग, जान मारने की धमकी देते हुए मौके से भागे आरोपी


 आजमगढ़ शहर कोतवाली रैदोपुर में दबंगों का तांडव, घर में घुसकर युवक को पीटा, पत्नी के साथ की छेड़खानी




शोर सुन पहुंचे लोग, जान मारने की धमकी देते हुए मौके से भागे आरोपी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां नई कॉलोनी निवासी अतुल कुमार सिंह पर उनके ही मुहल्ले के कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला किया। अतुल ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट में बताया कि 18 अगस्त को शाम करीब 7:30 बजे वह अपनी मां को दवा-इलाज करवाकर घर लौट रहे थे। गाड़ी से उतरकर ड्राइवर को किराया दे रहे थे, तभी मुहल्ले के अशोक सिंह, उनके बेटों विपुल और अंकित ने उन पर हमला बोल दिया।


अतुल के अनुसार आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए लात, मुक्के, जूते और चप्पल से मारा-पीटा। इस दौरान उनकी जेब से 5000 रुपये भी छीन लिए गए। जब अतुल की पत्नी और मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें कीं और अश्लील गालियां दीं। शोर सुनकर पड़ोसी दयानंद सिंह और विनयशंकर तिवारी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। आरोपियों ने अतुल के घर में घुसकर भी मारपीट की, जिसे अतुल की बेटी तृप्ति और बेटे आदित्य ने देखा और बचाव की कोशिश की। जाते-जाते आरोपियों ने अतुल को जान से मारने की धमकी दी। अतुल ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसे कांस्टेबल रवि कुमार शाह ने पंजीकृत किया। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 394/2025 अंतर्गत धारा 115(2),352,351(3),303(2),296,333,भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

आजमगढ़ गंभीरपुर जांच टीम के सामने प्रधान पक्ष और शिकायतकर्ता भिड़े ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत पर जांच के लिए पहुंची थी टीम, 4 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ गंभीरपुर जांच टीम के सामने प्रधान पक्ष और शिकायतकर्ता भिड़े




ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत पर जांच के लिए पहुंची थी टीम, 4 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरखपुर गांव में ग्राम प्रधान जितेंद्र सेठ के खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत के बाद जांच के दौरान हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में शिकायतकर्ता पक्ष और प्रधान पक्ष के बीच मारपीट की वारदात सामने आई है, जिसमें चार लोगों पर हमले का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


हरखपुर गांव निवासी अजय राय ने ग्राम प्रधान जितेंद्र सेठ के खिलाफ अधिकारियों को एक शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में अजय राय ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने गांव के विकास कार्यों में भारी अनियमितताएं बरती हैं। इनमें सरकारी फंड का दुरुपयोग, कार्यों में गुणवत्ता की कमी और पारदर्शिता की कमी जैसे मुद्दे शामिल हैं। अजय राय ने दावा किया कि गांव में सड़क निर्माण, जल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के कार्यों में लाखों रुपये की हेराफेरी की गई है, जिससे ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा है। शिकायत में मांग की गई थी कि इसकी निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।


शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एक जांच टीम गठित की, जो घटनास्थल पर पहुंची। जांच टीम के सदस्यों ने गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण शुरू किया, लेकिन इसी दौरान स्थिति बिगड़ गई। शिकायतकर्ता अजय राय और उनके समर्थकों तथा ग्राम प्रधान जितेंद्र सेठ के पक्ष के लोगों के बीच पहले बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई। झड़प इतनी तेज हुई कि जांच टीम को बीच-बचाव करना पड़ा। इस घटना में आशुतोष राय, नवीन राय, पियूष राय और अभिषेक राय पर मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर गंभीरपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 


थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की गहन छानबीन जारी है। जांच में विकास कार्यों की अनियमितता के आरोपों की भी पड़ताल की जाएगी, जिसमें दस्तावेजों की जांच और गवाहों के बयान शामिल होंगे। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने कहा, "मौके पर कानून-व्यवस्था कायम है। स्थिति पूरी तरह सामान्य है। हम सुनिश्चित करेंगे कि जांच निष्पक्ष हो और दोषियों को सजा मिले।

 

आजमगढ़ फूलपुर पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे का किया बहिष्कार प्राइवेट सर्वेयर कहे जाने पर जताया विरोध, ब्लाक कार्यालय में प्रदर्शन कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन


 आजमगढ़ फूलपुर पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे का किया बहिष्कार



प्राइवेट सर्वेयर कहे जाने पर जताया विरोध, ब्लाक कार्यालय में प्रदर्शन कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर ब्लाक में बुधवार को पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर क्रॉप सर्वे बहिष्कार अभियान के तहत जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। पंचायत सहायकों ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखीं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें प्राइवेट सर्वेयर कहना उनके सम्मान और प्रतिष्ठा पर आघात है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत सहायक ग्राम पंचायत सचिवालय के महत्वपूर्ण कर्मचारी हैं, न कि प्राइवेट सर्वेयर या ठेकेदार।


पंचायत सहायकों ने चेतावनी दी कि वे किसी भी स्थिति में क्रॉप सर्वे का कार्य नहीं करेंगे और यदि प्रशासन द्वारा दबाव बनाया गया तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यूनियन ने कठोर आंदोलन की चेतावनी भी दी। फूलपुर ब्लाक अध्यक्ष राकेश ने कहा कि यह समय संघर्ष का है और पंचायत सहायकों को एकजुट होकर अपने सम्मान व अस्तित्व की लड़ाई लड़नी होगी।


प्रदर्शन में राकेश, शनि यादव, आकांक्षा, वंदना, रंजना प्रजापति, चेतना, सीमा, सोनी, अमन, सुनीता यादव, मनोज कुमार, बबिता मौर्य, अंकिता यादव, अंजना सोनकर, करिश्मा, बीनू, स्नेहा सिंह, मनीषा सहित कई पंचायत सहायक शामिल रहे।

मेरठ जिले में गैंगवार, 50 राउंड तड़तड़ाईं गोलियां 2 बाइकें जलाईं, आपराधिक गुटों की खुली चुनौती से दहल उठा इलाका

मेरठ जिले में गैंगवार, 50 राउंड तड़तड़ाईं गोलियां



2 बाइकें जलाईं, आपराधिक गुटों की खुली चुनौती से दहल उठा इलाका



उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा क्षेत्र के गांव राहवती में मंगलवार को दो बदमाश गुटों के बीच हुई गैंगवार से सनसनी फैल गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर करीब 50 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। इस दौरान बदमाशों ने दो बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया। गोलीबारी की तड़तड़ाहट से पूरा गांव दहल उठा और ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते दोनों गुट आमने-सामने भिड़ गए। इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। घटना की सूचना मिलते ही मवाना कोतवाली और बहसूमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए और साक्ष्य जुटाने के लिए आसपास के गांवों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।


थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। दोनों गुट आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में इस गैंगवार से दहशत का माहौल है। ग्रामीण इसे आपराधिक गुटों की खुली चुनौती मान रहे हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

 

आजमगढ़ पवई/अहरौला नीलगाय को बचाने के चक्कर में खाई में पलटी बाइक, युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल बीती रात बाजार से घर लौटते समय हुई दुर्घटना


 आजमगढ़ पवई/अहरौला नीलगाय को बचाने के चक्कर में खाई में पलटी बाइक, युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल 



बीती रात बाजार से घर लौटते समय हुई दुर्घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात माहुल-पवई मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। नीलगाय को बचाने की कोशिश में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक के शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।


जानकारी के अनुसार, अहरौला थाना क्षेत्र के गुमकोठी गांव निवासी सर्वेश राजभर अपनी अपाचे बाइक पर गांव के ही लाला राजभर (21) को साथ लेकर रामापुर बाजार गया था। रात में घर लौटते समय शाहराजा गांव के मोड़ के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई। नीलगाय को बचाने के प्रयास में सर्वेश ने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और दोनों सड़क किनारे खाई में जा गिरे। हादसे में सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लाला राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सर्वेश के शव को घर ले जाकर महर्षि दुर्वासा धाम के घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, घायल लाला को माहुल के अवध चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक सर्वेश दो भाइयों में छोटा था और उसका बड़ा भाई फर्नीचर का कारोबार करता है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।