Wednesday, 20 August 2025

मेरठ जिले में गैंगवार, 50 राउंड तड़तड़ाईं गोलियां 2 बाइकें जलाईं, आपराधिक गुटों की खुली चुनौती से दहल उठा इलाका

मेरठ जिले में गैंगवार, 50 राउंड तड़तड़ाईं गोलियां



2 बाइकें जलाईं, आपराधिक गुटों की खुली चुनौती से दहल उठा इलाका



उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा क्षेत्र के गांव राहवती में मंगलवार को दो बदमाश गुटों के बीच हुई गैंगवार से सनसनी फैल गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर करीब 50 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। इस दौरान बदमाशों ने दो बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया। गोलीबारी की तड़तड़ाहट से पूरा गांव दहल उठा और ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते दोनों गुट आमने-सामने भिड़ गए। इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। घटना की सूचना मिलते ही मवाना कोतवाली और बहसूमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए और साक्ष्य जुटाने के लिए आसपास के गांवों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।


थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। दोनों गुट आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में इस गैंगवार से दहशत का माहौल है। ग्रामीण इसे आपराधिक गुटों की खुली चुनौती मान रहे हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

 

No comments:

Post a Comment