Friday 25 November 2022

आजमगढ़ मुबारकपुर पिकअप की चपेट में आने से मासूम बच्चे की हुई मौत


 आजमगढ़ मुबारकपुर पिकअप की चपेट में आने से मासूम बच्चे की हुई मौत


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोईनाबाद में शुक्रवार को पिकअप बैक करते समय घर के सामने सहन में खेलता हुआ मासूम बच्चा उसकी चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल मासूम को उपचार हेतु स्थानीय निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।


थाना क्षेत्र के ग्राम मोईनाबाद निवासी विनय कुमार का लगभग तीन वर्षीय पुत्र कर्मवीर अपने घर के सामने सहन में खेल रहा था। पड़ोस मे आई बारात का सामान लाद कर चालक वाहन को बैक कर रहा था कि मासूम बालक कर्मवीर इसकी चपेट आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उपचार हेतु पास के निजी अस्पताल में ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


परिवार में कोहराम मचा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

आजमगढ़ अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए रेलवे की नायाब पहल वाराणसी सिटी एवं आजमगढ़ के मध्य एक जोड़ी विशेष गाड़ी का होगा संचालन


 आजमगढ़ अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए रेलवे की नायाब पहल


वाराणसी सिटी एवं आजमगढ़ के मध्य एक जोड़ी विशेष गाड़ी का होगा संचालन



उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ रेलवे प्रशासन द्वारा अग्निवीर अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए एक नायाब पहल करते हुए वाराणसी सिटी एवं आजमगढ़ के मध्य एक जोड़ी विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय किया है। 05115 आजमगढ़-मऊ-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी वाया सठियांव, मुहम्मदाबाद, खुरहट, मऊ, दुल्लहपुर, औड़िहार 24 से 26 नवम्बर, 2022 तक तथा 05116 वाराणसी सिटी-मऊ-आजमगढ़ विशेष गाड़ी 24 से 26 नवम्बर, 2022 तक वाया औड़िहार, दुल्लहपुर, मऊ, खुरहट, मुहम्मदाबाद एवं सठियांव स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए आजमगढ़ तक चलायी जायेगी। 


फलस्वरूप 05115 आजमगढ़-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 24 से 26 नवम्बर, 2022 तक आजमगढ़ से 17.30 बजे प्रस्थान कर सठियांव, मुहम्मदाबाद, खुरहट, मऊ, दुल्लहपुर एवं औड़िहार स्टेशनों पर ठहरते हुए 21.30 वाराणसी सिटी पहुँचेगी जबकी 05116 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ विशेष गाड़ी 24 से 26 नवम्बर, 2022 तक वाराणसी सिटी से 23.00 बजे प्रस्थान कर औड़िहार, दुल्लहपुर, मऊ, खुरहट, मुहम्मदाबाद एवं सठियांव स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए 03.00 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08 कोच लगाये जायेंगें। उक्त जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी ने दी है।