Monday, 17 November 2025

उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद 34 उपाधीक्षकों को दी गई तैनाती, यहां देखें - पूरी सूची


 

आजमगढ़ कप्तानगंज रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष दंपति के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, रॉड से हमला कर किया गंभीर रूप से घायल


 आजमगढ़ कप्तानगंज रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष



दंपति के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, रॉड से हमला कर किया गंभीर रूप से घायल


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव गोपालापुर में रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। पीड़ित अजय कुमार यादव ने आरोप लगाया कि चंद्रबली यादव, उनके बेटे जय प्रकाश यादव और पत्नी नगीना देवी ने मिलकर उन पर और उनकी पत्नी पर रॉड से हमला किया, जिससे दोनों घायल हो गए। थाने में दर्ज शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।


 पीड़ित अजय कुमार यादव पुत्र स्व. चंद्रजीत यादव ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि वह और उनकी पत्नी रोजाना रास्ते से आते-जाते समय चंद्रबली यादव, जय प्रकाश यादव और नगीना देवी से गाली-गलौज का शिकार होते हैं। 16 नवंबर 2025 को चंद्रबली यादव ने ट्रैक्टर से उनके घर की दीवार पर चढ़ा दिया। मना करने पर आरोपियों ने रॉड से हमला कर दिया, जिसमें अजय का सिर फट गया और पत्नी को भी चोटें आईं। ट्रैक्टर से पैर कुचलने की कोशिश की गई, जिससे भागते समय अजय गिर पड़े और उनके पैर में भी चोट लगी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत मिलने पर कप्तानगंज थानाध्यक्ष ने तीनों आरोपियों चंद्रबली यादव पुत्र गेना यादव, जय प्रकाश यादव पुत्र चंद्रबली यादव और नगीना देवी पत्नी चंद्रबली यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आजमगढ़ टेलीग्राम पर फर्जी लूडो बैटिंग ग्रुप चलाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 7 मोबाइल और 44 ATM कार्ड बरामद साइबर क्राइम पुलिस ने एक अभियुक्त को निजामाबाद से दबोचा; NCRP पर 13 शिकायतें दर्ज


 आजमगढ़ टेलीग्राम पर फर्जी लूडो बैटिंग ग्रुप चलाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 7 मोबाइल और 44 ATM कार्ड बरामद




साइबर क्राइम पुलिस ने एक अभियुक्त को निजामाबाद से दबोचा; NCRP पर 13 शिकायतें दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन लूडो गेमिंग और बैटिंग के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी टेलीग्राम पर फर्जी ग्रुप बनाकर लोगों को पैसा कमाने का लालच देकर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करता था। पुलिस ने उसके पास से बड़ी मात्रा में डिजिटल सामग्री और बैंकिंग दस्तावेज बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर अपराध नियंत्रण अभियान का हिस्सा है। अभियुक्त सूरज प्रजापति (25 वर्ष), पुत्र हरिलाल प्रजापति, निवासी नसीरपुर खालसा, थाना निजामाबाद, विभिन्न फर्जी टेलीग्राम आईडी से 'महादेव लूडो ग्रुप', 'RP Ludo World', 'Ludo Junction 5%', 'Ludo King Betting', 'King Ludo Club', 'Nisha Ludo Club' और 'Superstar Ludo Club' जैसे ग्रुप चलाता था। वह लोगों को ऑनलाइन गेम खेलकर आसानी से पैसा कमाने का प्रलोभन देकर ग्रुप में जोड़ता, टेबल लगवाकर बेटिंग कराता और अपने नियंत्रित बैंक खातों में पैसे जमा करवाकर ठगी करता। NCRP पोर्टल पर उसके खिलाफ 13 शिकायतें दर्ज हैं।


 प्रतिबिम्ब पोर्टल पर मिली शिकायतों के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल साइबर) विवेक त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में जांच शुरू की गई थी। 15 नवंबर  को प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने लोकेशन ट्रेस कर सूरज को उसके घर से गिरफ्तार किया। तलाशी में 7 मोबाइल फोन, 16 बैंक पासबुक, 15 चेकबुक, 44 ATM कार्ड, 2 मुहर, 1 डायरी, 2 बारकोड मशीन और 850 रुपये नकद बरामद हुए। मुकदमा संख्या 36/25 के तहत धारा 318(4), 319(2) BNS, 66C, 66D IT एक्ट और 3 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।


 गिरफ्तारी टीम में महिला निरीक्षक विभा पांडेय, कॉन्स्टेबल संजय कुमार, सभाजीत मौर्या, एजाज खान और महिपाल यादव शामिल रहे। पुलिस ने इसे तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण बताया है।