Tuesday 31 May 2022

डिंपल यादव होंगी आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी


 डिंपल यादव होंगी आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी



आजमगढ़ / लखनऊ डिंपल यादव ही आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी होंगी। सूत्रों के अनुसार पार्टी कार्यकारिणी की एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया है।



 अब अखिलेश यादव जल्द ही डिंपल यादव के नाम पर मुहर लगा सकते हैं। बैठक में आजमगढ़ जनपद के दसों विधायक और कई कद्दावर नेता शामिल थे। बता दें कि अभी सिर्फ बसपा ने ही अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा किया है। ऐसे में अब डिंपल यादव का चुनावी मैदान में आना काफी दिलचस्प होगा।



गौरतलब है कि आजमगढ़ लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के छोड़ने की वजह से खाली हुई हैं। विधानसभा चुनाव में करहल से विधायक चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की सीट छोड़ दी थी।

आजमगढ़ बेकरी उत्पाद की दुकान में लगी आग लाखों की हुई क्षति अग्निशमन की मदद से आग पर पाया गया काबू जिला महिला अस्पताल के सामने शापिंग माल परिसर में थी दुकान


 आजमगढ़ बेकरी उत्पाद की दुकान में लगी आग लाखों की हुई  क्षति


अग्निशमन की मदद से आग पर पाया गया काबू


जिला महिला अस्पताल के सामने शापिंग माल परिसर में थी दुकान


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर के मातबरगंज स्थित जिला महिला अस्पताल के सामने एक शापिंग माल परिसर में स्थित बेकरी उत्पाद की दुकान में मंगलवार की भोर में लगी आग के चलते दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। अग्निशमन कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।



शहर के सिधारी कस्बा निवासी व बेकरी संचालक शफी अहमद ने शहर के मातबरगंज स्थित शापिंग माल परिसर में बेकरी उत्पादों का फुटकर काउंटर खोल रखा था। सोमवार की रात निर्धारित समय पर दुकान बंद कर मालिक और कर्मचारी घर चले गए। रात में किसी समय शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकान में लगे फर्नीचर व काउंटर के साथ ही बेकरी उत्पाद के सारे सामान जलकर खाक हो गए।



 घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह लोगों को दुकान से उठ रहे धुएं के गुब्बार को देखने के बाद हुई। इस दौरान महिला अस्पताल पहुंचे समाजसेवी गोविंद दुबे ने आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पाते ही अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी पाकर दुकान संचालक भी मौके पर पहुंच गए। प्रतिष्ठान स्वामी के अनुसार आग से लगभग आठ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

हिमाचल घूमने गई पत्नी को पति ने सीने में मारी गोली घटना को अंजाम देने के लिए लिया दोनों भाइयों का सहारा


 हिमाचल घूमने गई पत्नी को पति ने सीने में मारी गोली


घटना को अंजाम देने के लिए लिया दोनों भाइयों का सहारा




उत्तर प्रदेश बदायू चचेरे देवर के साथ हिमाचल घूमने गई पत्नी से गुस्साए पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। अपने दो भाइयों की मदद से बुआ के घर पर मौजूद पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका के पिता ने हत्यारोपी पति समेत तीन के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा कायम कराया है।



 पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है। सीओ सहसवान सीपी सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।

हत्या की वारदात सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में रविवार रात तकरीबन 12:30 बजे करीब हुयी। कासगंज जिले के थाना सोरों के गांव मल्लाह नगर के अर्जुन सिंह ने अपने 28 वर्षीय बेटी माधुरी की शादी वर्ष 2019 में सहसवान के गांव मचौना की मढ़ैया के प्रमोद कुमार मदनलाल के साथ की थी।




पिता के मुताबिक, शादी के बाद दामाद प्रमोद दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी माधुरी का उत्पीड़न करता था। इसे तंग आकर बेटी, प्रमोद के चचेरे भाई बंटी पुत्र सत्यपाल के साथ हिमाचल में रहने लगी। कुछ दिन पूर्व प्रमोद पत्नी माधुरी को हिमाचल प्रदेश से लाकर अपने घर पर रखने लगा। प्रमोद ने रविवार को पत्नी की हत्या की साजिश रची।



इसके लिये वह मधुरी को उसकी बुआ सीमा पत्नी बेचेलाल के यहां गांव बादशाहपुर पहुंचाकर आया। मधुरी की बुआ से कहा कि वह सोमवार की सुबह उसे ले जायेगा, लेकिन देर रात वह अपने भाई विनोद कुमार और छत्रपाल पुत्र ईश्वरी के साथ बुआ के घर पहुंचा और माधुरी के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। 



इस बीच बुआ ने बीच बचाव की कोशिश की, तो उनपर भी तमंचा तान दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार है।



एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह के अनुसार पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की है। प्रमोद की पत्नी चचेरे देवर के साथ हिमाचल चली गयी थी। मृतिका उसी के साथ रहना चाहती थी। मृतिका माधुरी के पिता की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम दबिश दे रही है।