Sunday 29 January 2023

आजमगढ़ मुबारकपुर ग्रामीण और रेलवे पुलिस हुए आमने-सामने ग्रामीणों का आरोप आला अधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर रहा रेलवे प्रशासन खूब हुई नोक-झोक, 3 फरवरी का दिया समय, जानिए क्या है मामला


 आजमगढ़ मुबारकपुर ग्रामीण और रेलवे पुलिस हुए आमने-सामने


ग्रामीणों का आरोप आला अधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर रहा रेलवे प्रशासन


खूब हुई नोक-झोक, 3 फरवरी का दिया समय, जानिए क्या है मामला


उत्तर प्रदेश आजमगढ़-मऊ रेल मार्ग पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में उस समय माहौल काफी गरम हो गया जब मानव रहित रेल फाटक संख्या 22 सी को रेलवे विभाग द्वारा रविवार को दोपहर को बंद करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी। भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन द्वारा फाटक बंद करने का विरोध किया गया। सूचना पर मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान पहुंच गये। ग्रामीणों और रेलवे प्रशासन के बीच जमकर नोक-झोंक हुई। इस दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को 3 फरवरी तक का समय दिया गया कि वे रेलवे विभाग के सक्षम अधिकारी का आदेश लाकर दिखा दे तो गेट बंद नही किया जायेगा। इसके बाद ग्रामीण शांत होकर वापस लौट गये।


बता दें कि मानव रहित रेलवे फाटक से रानीपुर सहित आसपास के गांवों के आवागमन के साथ साथ इसी रास्ते से खेती किसानी का भी कार्य होता है। अगर गेट बंद हो गया तो ग्रामीणों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने गेट बंद करने के विकल्प में कहा कि पहले अंडरपास बनवाया जाय फिर गेट बंद किया जाए। रेलवे प्रशासन के अधिकारी आईओडब्ल्यू आर के सिंह ने कहा कि गेट बंद करने का आदेश विभाग के आलाधिकारियों का हैं, इसका पालन हमें करना ही होगा। जिसके विरुद्ध सक्षम अधिकारी का आदेश कराकर ले आये तो यह गेट नहीं बंद किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने 3 फरवरी के समय तक मोहलत दे रखी है। आदेश नहीं लाये तो गेट को हर हाल में बंद कर दिया जायेगा।


ग्रामीण दुक्खू यादव ने कहा कि अंडरपास बनवाने के लिए उपजिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक गुहार लगाई है, आदेश भी है, लेकिन रेलवे विभाग के आलाधिकारी इस आदेश को दरकिनार कर गेट को बंद करने पर अड़े हुए हैं। हम ग्रामीण एकजुट होकर आखिरी दम तक विरोध करेंगे, जब तक अंडरपास नहीं बन जाता हैं तब तक गेट हम बंद नहीं होने देंगे। इस दौरान आईओडब्ल्यू आरके सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, आरपीएफ उपनिरीक्षक बृजभूषण राय, विक्रम, सठियांव चौकी प्रभारी कृष्णा सिंह, पीडब्ल्यूआई सरफराज अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हापुड़ एक लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर पेशी पर आये हिस्ट्रीशीटर को कचहरी में ताबड़तोड़ गोली बरसाकर की थी हत्या


 हापुड़ एक लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर


पेशी पर आये हिस्ट्रीशीटर को कचहरी में ताबड़तोड़ गोली बरसाकर की थी हत्या


उत्तर प्रदेश हापुड़ में रविवार को पुलिस ने एक लाख रू के इनामी बदमाश मनोज भाटी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। कचहरी में 16 अगस्त को हरियाणा से पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर लखन की ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या करने के बाद मनोज भाटी चर्चा में आया था। मारा गया बदमाश गौतमबुद्धनगर के गांव नगला नैनसुख निवासी था। उसे एक अन्य एक लाख रुपए के इनामी बदमाश गांव सरावली हरियाणा निवासी अंकित के साथ शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। मुठभेड़ में एसओजी में इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह को भी गोली लगी है। घायल इंस्पेक्टर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।


 एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया था। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद करने के लिए सबली मोड़ बाईपास के पास ले गई थी। वहां उसकी निशानदेही पर पिस्टल बरामद करनी थी। मनोज भाटी ने एक हेड कांस्टेबिल की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया था। इसी दौरान पुलिस की मुठभेड़ हो गई। घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया।

गोरखपुर मंगेतर से चैटिंग करते हुए युवती ने किया सुसाइड लिखा- 'मुझे नहीं पता था कि आप ऐसे निकलोगे', आप को मुझसे अच्छी मिले 9 फरवरी को होनी थी शादी


 गोरखपुर मंगेतर से चैटिंग करते हुए युवती ने किया सुसाइड


लिखा- 'मुझे नहीं पता था कि आप ऐसे निकलोगे', आप को मुझसे अच्छी मिले


9 फरवरी को होनी थी शादी


उत्तर प्रदेश गोरखपुर में एक युवती ने शनिवार को दोपहर में अपने मंगेतर से व्हाट्सएप पर चैटिंग के बाद सुसाइड कर लिया। आज ठीक 12 दिन बाद यानी कि 9 फरवरी को उसकी शादी होनी थी। परिवार की सूचना पर पुलिस ने युवती की छत की कुंडी से फंदे से लटकती हुई लाश मिली है। घटना गुलरिहा इलाके के एक गांव की है।


इंस्पेक्टर गुलरिहा मनोज कुमार पांडेय ने बताया, युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही उसके मोबाइल को कब्जे में ​ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


पुलिस के मुताबिक, दोपहर में युवती का मंगेतर उसके व्हाट्सएप पर चैटिंग से बात कर रहा था। इससे पहले फोन भी किया था। चैटिंग में युवती ने लिखा है, "मुझे नहीं पता था कि आप ऐसे निकलोगे भगवान करें आप को मुझसे अच्छी मिले, आप ने सिर्फ टाइम पास किया मेरे साथ, बस आप को मुझसे प्यार ही नहीं था कभी' दूसरी चैटिंग 'मैं अब उस घर में कैसे आऊंगी, कैसे रहूंगी, अब मैं नहीं रह पाऊंगी उस घर में, आप ने मेरी इज्जत खराब कर दी, आप को कोई फर्क नहीं पड़ता हमारी शादी हो या न हो तो मैं अकेले नहीं रह पाऊंगी अब' अंतिम चैटिंग 'बहुत गलत किया आप ने' यह दोपहर के 12.32 मिनट पर की गयी चैटिंग है। वहीं युवती के परिजनों का कहना है कि उसके मंगेतर द्वारा भेजे गए सन्देश को उसने आल इनवन डिलीट कर दिया गया था।"


गुलरिहा इलाके के ग्राम जंगल डुमरी नंबर दो के बंगला टोला निवासी श्रीकांत यादव पूरे परिवार के साथ गुजरात के बड़ोदरा में रहकर ठेकेदारी का काम करते हैं। उन्होंने अपनी बेटी बिंदिया (23 वर्ष) की शादी एक वर्ष पूर्व गीडा इलाके के बोक्टा निवासी संतराम यादव के बेटे चंद्रजीत के साथ तय की थी।

9 फरवरी 2023 को शादी थी। शादी की तैयारी के लिए श्रीकांत परिवार के साथ गुजरात से 18 जनवरी को घर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि दहेज में देने के लिए एक बुलेट बाइक खरीदने के साथ ही अन्य तैयारियां की जा रही थी।


शनिवार को श्रीकांत अपने सहयोगियों के साथ कपड़े की खरीदारी करने पहुंचे थे। जबकि, उनका बेटा शादी का कार्ड बांटने गया हुआ था। युवती की मां गांव में दूसरे मकान पर शादी की तैयारी के लिए कपड़े आदि सहेज रही थी। इसी दौरान युवती कमरे का दरवाजा बंद कर छत की कुंडी में दुपट्टा से गले में फंदा लगाकर झूल गई।


करीब शाम 4 बजे परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो वे युवती को आनन-फानन में नीचे उतार कर भटहट CHC पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।