Tuesday 3 October 2023

आजमगढ़ दहेज में कार न मिलने पर जलाकर कर दी थी विवाहिता की हत्या आरोपी सास, ससुर तथा पति को 8 वर्ष कारावास की सजा


 आजमगढ़ दहेज में कार न मिलने पर जलाकर कर दी थी विवाहिता की हत्या


आरोपी सास, ससुर तथा पति को 8 वर्ष कारावास की सजा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दहेज हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत में आरोपी सास ससुर तथा पति को आठ वर्ष के कारावास तथा ढाई हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई यह फैसला जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव शुक्ला ने मंगलवार को सुनाया। अभियोजन कहानी के अनुसार वादी मुकदमा प्रकाश चंद्र शुक्ला निवासी आतापुर थाना तहबरपुर की पुत्री प्रियंका का विवाह वर्ष 2009 में अवनीश तिवारी पुत्र लालमनि तिवारी निवासी करनपुर इटौरा थाना अहरौला के साथ हुई थी।


 प्रियंका की विदाई शादी के समय नहीं हुई थी। शादी के तीन साल बाद गौने के समय जब विदाई की बात आई तभी ससुरलवालों की तरफ से वादी मुकदमा से दहेज के रूप में कार की मांग की गई। किसी तरह रिश्तेदारों के समझाने पर विदाई हुई थी। दहेज की मांग को लेकर ससुराल में प्रियंका का उत्पीड़न जारी रहा। अंततः इसी दहेज की मांग को लेकर 13 जून 2014 को ससुराल में प्रियंका की जलाकर हत्या कर दी गई पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद पति अवनीश ,सास उर्मिला तथा ससुर लालमनी के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित किया।


 अभियोजन पक्ष की तरफ से जिला शासकीय अधिवक्ता प्रियदर्शी पियूष त्रिपाठी, शिवाश्रय राय तथा आनंद सिंह ने कुल 11 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया।दोनों पक्षों के दलीलो को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी पति अवनीश,सास उर्मिला तथा ससुर लालमनी को आठ वर्ष के कारावास तथा ढ़ाई हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

फिरोजाबाद अधिकारियों के सामने ही ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला, 2 महिला कांस्टेबल घायल भूमि विवाद में देवरिया के बाद दूसरा सनसनीखेज मामला


 फिरोजाबाद अधिकारियों के सामने ही ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला, 2 महिला कांस्टेबल घायल


भूमि विवाद में देवरिया के बाद दूसरा सनसनीखेज मामला


फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीन विवाद में सोमवार को ही एक ही परिवार के पांच लोगों समेत छह की हत्या कर दी गई। भूमि विवाद में ही अब फिरोजाबाद में अधिकारियों के सामने ही ट्रैक्टर चढ़ाकर एक बुजुर्ग की जान ले ली गई। वारदात में कई पुलिस वाले घायल हुए हैं। कुछ को गंभीर चोट लगी है। सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल आरोपी फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। घटना थाना नारखी के गांव कायथा में हुई है। बताया जाता है कि गांव के जगदीश ने नीलामी में एक जमीन खरीदी थी। इसी पर कब्जा दिलाने के लिए तहसील से राजस्व विभाग और पुलिस की टीमें पहुंची थीं।


 इसी दौरान जमीन पर अपना कब्जा बताते हुए कुछ लोगों ने विरोध किया। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से जगदीश की मौत हो गई। घटना में दो महिला कांस्टेबल कोमल और राधारानी भी घायल हो गई हैं। घायल सिपाही ने बताया कि हम लोग भूमि विवाद में गए थे। वहां महिलाएं दुर्व्यवहार कर रही थीं। वह मान नहीं रही थीं। इस पर हम लोगों ने महिलाओं को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसी बीच उनकी तरफ से एक युवक ट्रैक्टर लेकर आया और गाड़ी में तेजी से टक्कर मारी। ट्रैक्टर को पीछे करके दो बार टक्कर मारी। हम लोग नीचे गिर गए। इसके बाद उसने ट्रैक्टर पीछे करके हम लोगों पर चढ़ा दिया। जो लोग साथ में थे उन्हें बहुत चोट लगी है। सभी को चोट लगी है।


 बताया कि चार-पांच पुलिस वाले घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि जगदीश दिल का मरीज था और उसकी हार्टअटैक से मौत हुई है। वहीं, पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूचना के बाद उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। एसपी सिटी, एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे हैं।

आजमगढ़ जीयनपुर विदेश भेजने के नाम पर 1.78 लाख की ठगी पीड़ित को दिया फर्जी टिकट व वीजा, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ जीयनपुर विदेश भेजने के नाम पर 1.78 लाख की ठगी


पीड़ित को दिया फर्जी टिकट व वीजा, मुकदमा दर्ज


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत मनिकाडीह में विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 78 हजार रू की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित को फर्जी टिकट व वीजा दे दिया गया था। शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


मनिकाडीह निवासी रामजन्म ने आरोप लगाया कि चांदपट्टी निवासी एक मुस्लिम दोस्त की ससुराल देवरिया जनपद के मदनपुर में है। उसने मुझसे कहा कि मदनपुर का एक व्यक्ति विदेश भेजता है। रामजन्म अपने मित्र के साथ देवरिया जनपद के मलटी मठिया चौराहा मदनपुर निवासी रज्जाक अहमद उर्फ रहीम से मिला। रज्जाक का भांजा मंसूल आलम उर्फ बबलू निवासी पड़री भटनी देवरिया से संपर्क किया। उसने कहा कि आजाद वीजा 6 माह में मंगवा देंगे। पहले एक लाख 10 हजार रुपये देने होंगे। पीड़ित ने एक लाख 10 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद उसने वीजा,मेडिकल और टिकट के नाम पर 78 हजार रुपये दो बार में लिए। पीड़ित ने खाते में रुपये भेजा। इसके बाद उसे वीजा दे दिया।


 मुंबई में मेडिकल कराया। टिकट दूसरे के नाम का दे दिया। जांच करने पर पता चला कि वीजा फर्जी है। पीड़ित ने रज्जाक से संपर्क कर रुपये की मांग की तो वह धमकी देने लगा। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।