वाराणसी- गोरखपुर विमान सेवा का CM योगी ने वर्चुअली किया शुभांरभ- गुलाब का फूल देकर यात्रियों का स्वागत
उत्तर प्रदेश वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए पहली बार सीधी विमान सेवा की शुरुआत रविवार सुबह हो गई। सीएम योगी आदित्यानाथ ने उड़ान योजना के तहत इस विमान सेवा का गोरखपुर एयरपोर्ट पर वर्चुअली उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से स्पाइसजेट का विमान एसजी 2949 सुबह 8.52 बजे वाराणसी से गोरखपुर के लिए 20 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी। इस दौरान एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के अधिकारियों के द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग पास और गुलाब का पुष्प देकर स्वागत एवं अभिवादन किया गया।
यात्रियों ने कहा कि वाराणसी और गोरखपुर के लिए पहली बार विमान सेवा शुरू की गई है जिसे लेकर हम लोग बेहद खुश हैं।
वाराणसी एयरपोर्ट से संचालित होने वाली विमानन कंपनियों ने समर शेड्यूल जारी कर किया है। विमानन कंपनियों ने कई रूट पर विमान सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।
स्पाइस जेट एयरलाइंस गोरखपुर, जयपुर, गुवाहाटी, देहरादून, पटना आदि नए रूटों पर विमानों का संचालन करेगा तो अहमदाबाद जैसे महत्वपूर्ण रूट पर अपनी सेवा बंद करेगा।
इंडिगो एयरलाइंस जयपुर, और जम्मू के लिए विमान का संचालन शुरू करेगा, इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर आदि रूटों पर समय में परिवर्तन करेगा।
गो एयर अहमदाबाद के लिए नए विमान का संचालन करेगा, इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, कोलकाता की सेवाएं जारी रखेगा।एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल ने कहा कि 27 मार्च से समर शेड्यूल जारी हुआ है। कई एयरलाइंस अन्य शहरों के लिए 27 से ही विमान सेवा शुरू कर रही हैं। कोरोना संक्रमण कम होने से यात्रियों के संख्या भी बढ़ रही है। ये एयरपोर्ट प्रशासन के साथ ही अन्य विभाग के लिए भी अच्छी खबर है।