Sunday 7 May 2023

आजमगढ़ जनपद की इस बिटिया ने किया जिले का नाम रोशन


 आजमगढ़ जनपद की इस बिटिया ने किया जिले का नाम रोशन


भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल जज ट्रेनिंग पटियाला में आजमगढ़ से एक जज कुo नुपुर श्रीवास्तव का UPYSA/ NYSF द्वारा चयन होने  का सौभाग्य  प्राप्त हुवा है। इस से युवा भारत,योगासन खेल संघ के साथ साथ आजमगढ़ जिला गौरवान्वित है यह जानकारी अशोक कुमार जिला सचिव योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन आजमगढ़ द्वारा दी गई।


ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़ अमित खरवार

आजमगढ़ 6 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया निलंबित


 आजमगढ़ 6 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया निलंबित


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एक कड़ी कार्रवाई करते हुए 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। इन पर अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और घोर लापरवाही का आरोप है।


पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा 3 मई को मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद आजमगढ़ आगमन तथा नगर निकाय चुनाव-2023 का मतदान दिनांक- 11.05.2023 एवं मतगणना दिनांक- 13.05.2023 को प्रस्तावित है, नगर निकाय चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी के समय लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में 06 आरक्षियों को निलम्बित किया गया है। 


जिसमें थाना पवई से 02, मुबारकपुर से 01, रौनापार से 01, मेंहनगर से 01 व थाना सरायमीर से 01 आरक्षी को निलम्बित किया गया है।


निलम्बित किये गये आरक्षियों के नाम निम्नवत है


(1) आरक्षी अभिषेक कुमार पाण्डेय (पीएनओ- 202051666) थाना पवई, जनपद आजमगढ़

(2) आरक्षी सुनील कुमार निर्मल (पीएनओ- 162612918) थाना पवई, जनपद आजमगढ़

(3) आरक्षी विशाल मल्ल (पीएनओ- 152381297) थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़

(4) आरक्षी कीर्ति कुमार सिंह (पीएनओ- 202052760) थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़

(5)आरक्षी सूर्यकान्त यादव (पीएनओ- 182054596) थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ़

(6) आरक्षी दिनेश कुमार (पीएनओ- 162612918) थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़।

मैनपुरी गाली देने का मन करता है तुमको', सिपाहियों पर भड़कीं जेलर कोमल मंच से बोलीं कुछ ऐसा, शर्म से झुकीं निगाहें


 मैनपुरी गाली देने का मन करता है तुमको', सिपाहियों पर भड़कीं जेलर कोमल


मंच से बोलीं कुछ ऐसा, शर्म से झुकीं निगाहें


उत्तर प्रदेश मैनपुरी में सोशल मीडिया पर जेल अधीक्षिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अधीक्षिका सिपाहियों को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करती नजर आ रहीं हैं। अधिकारी का कहना है कि वीडियो में छेड़छाड़ कर बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार जिला कारागार में जेल अधीक्षक के पद पर तैनात कोमल मंगलानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में वह आंबेडकर जयंती के अवसर पर मंच पर हाथ में माइक लिए अचानक से उग्र होकर गाली देते हुए रुक गईं। इसके बाद आरक्षियों के खिलाफ उनके द्वारा काफी कुछ अपमानजनक शब्द भी बोले गए। इसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स द्वारा बनाकर वायरल किया गया। जेल अधीक्षिका का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।


इस बारे में जेल अधीक्षिका कोमल मंगलानी ने बताया कि वह आंबेडकर जयंती के अवसर पर चीफ गेस्ट थीं। कुछ लोगों द्वारा हरकत की जा रही थी, जो उन्हें नागवार गुजरी। इस पर उनके द्वारा गुस्सा जाहिर किया गया, लेकिन वायरल किए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है।