Monday 12 June 2023

आजमगढ़ फूलपुर नशीली कोल्डड्रिंक पिला कर भाभी से दुष्कर्म 5 वर्ष बाद चचेरे देवर के खिलाफ एफआईआर, हुआ गिरफ्तार


 आजमगढ़ फूलपुर नशीली कोल्डड्रिंक पिला कर भाभी से दुष्कर्म


5 वर्ष बाद चचेरे देवर के खिलाफ एफआईआर, हुआ गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पांच वर्ष पूर्व चचेरे देवर ने भाभी को बहाने से नशीली कोल्डड्रिंक पिला कर उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया। गर्भ ठहरने पर देवर ने भाभी को लोकलाज का भय एवं जान से मारने की धमकी देकर गर्भपात करा दिया। घटना के पांच साल बाद भाभी को अपने साथ हुई घटना का एहसास हुआ और उसने फूलपुर कोतवाली में बीते 11 जून को दुष्कर्मी देवर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी देवर अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता का आरोप है कि लगभग पांच वर्ष पूर्व उसके चचेरे देवर विशाल यादव ने बहाने से नशीली दवायुक्त कोल्डड्रिंक पिला दिया। बेहोशी का असर होने पर कलियुगी देवर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। गर्भ ठहर जाने पर आरोपी देवर ने पीड़िता को लोकलाज का भय दिखाकर चुप रहने को मजबूर किया और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए दवा खिलाकर पीड़ित महिला का गर्भपात करा दिया। पीड़िता की तहरीर पर फूलपुर कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।


 सोमवार को दिन में इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह ने उपरोक्त मामले में आरोपित देवर विशाल को क्षेत्र के अंबारी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मिर्जापुर मोदी-योगी की तारीफ पर गुस्से में दूल्हे के चाचा पर चढ़ाया वाहन, हुई मौत नाराज परिजनों ने घटनास्थल पर सड़क को किया जाम


 मिर्जापुर मोदी-योगी की तारीफ पर गुस्से में दूल्हे के चाचा पर चढ़ाया वाहन, हुई मौत


नाराज परिजनों ने घटनास्थल पर सड़क को किया जाम


उत्तर प्रदेश मिर्जापुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बरात से लौट रहे दूल्हे के चाचा को बोलेरो के चालक ने गुस्से में रौंद दिया। गाड़ी में राजनीतिक चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी को लेकर हुए बहस से चालक आक्रोशित था। वारदात को अंजाम देने के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। नाराज परिजनों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करने लगे। मौके पर एडीएम शिव प्रताप शुक्ल पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। 


मृतक के भाई की तहरीर पर विंध्याचल कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। कोलाही गांव निवासी राकेशधर दुबे के पुत्र प्रमोद कुमार दुबे की शादी प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी सोनिया पांडेय के साथ 11 जून को हुई। रविवार को बरात मिर्जापुर के राम जानकी पैलेस रीवा रोड पर गई थी। सोमवार अलसुबह साढ़े चार बजे विवाह की रस्म समाप्त होने पर बराती की विदाई हुई।


दूल्हे के चाचा राजेशधर दुबे (50) व कठवइया निवासी लाल जी मिश्रा महोखर निवासी धीरेंद्र कुमार पांडेय सहित कुछ और लोग एक बोलेरो में बैठे और घर के लिए निकले। रास्ते में राजनीतिक चर्चा होने लगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की गई। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, मोदी-योगी की तारीफ चालक अमजद पुत्र अजहर उर्फ कल्लू निवासी विजयपुर छानबे को नागवार गुजरी। उसने विरोध में कुछ बातें कहीं जिसे लेकर राजेशधर दुबे ने पलटवार किया। दोनों में कहासुनी होने लगी। गैपुरा चौराहा पर एक व्यक्ति को उतारने के बाद चालक बोलेरो लेकर अतरैला मार्ग की ओर जाने लगा। राजेशधर ने एक और व्यक्ति को महोखर छोडने को कहा। जिसपर चालक ने इंकार कर दिया। हालांकि वाहन बुकिंग करने वाले व्यक्ति से बात होने पर महोखर तक चालक छोड़ने चला गया। वाहन सवार व्यक्ति को उतारने के बाद राजेशधर और चालक में फिर बहस हो गई। आक्रोशित चालक ने दरवाजा खोलकर राजेशधर को धक्का मारकर बाहर कर दिया। कहा कि तुम्हें नहीं ले जाऊंगा। राजेशधर वाहन के सामने आ खड़े हुए और कहा कि क्यों नहीं ले चलोगे। इतने में चालक ने बोलेरो राजेशधर पर चढ़ा दिया।


 राजेशधर बोलरो के निचले हिस्से में फंसकर करीब 20 मीटर दूर तक घिसटते गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। चालक ने ब्रेक लगाया और वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन में तीन छोटे बच्चे और बुजुर्ग बैठे थे। राहगीर व ग्रामीण घटना से हतप्रभ रह गए। घटना की खबर गांव में पहुंचते ही पत्नी शैलकुमारी और बेटी पूजा बेहोश हो गई। राजेशधर को दो पुत्र व एक पुत्री है। वो दिल्ली में रह कर व्यवसाय करते थे। परिवार भी दिल्ली रहता है। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के आने पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आजमगढ़ तरवां पत्नी की फावड़े से प्रहार कर निर्मम हत्या हत्यारोपी पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस तरवां क्षेत्र के टण्डवा खास गांव की घटना


 आजमगढ़ तरवां पत्नी की फावड़े से प्रहार कर निर्मम हत्या


हत्यारोपी पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस


तरवां क्षेत्र के टण्डवा खास गांव की घटना



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ तरवां  थाना क्षेत्र के टंडवा खास गांव में रविवार की रात किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद आक्रोशित पति ने 55 वर्षीय पत्नी की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी परिवार वालों को सोमवार की सुबह हुई वारदात की सूचना पाकर एसपी सिटी, सीओ लालगंज व तरवां थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। हत्यारोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई है।


जानकारी के अनुसार तरवां क्षेत्र के टंडवा खास ग्राम निवासी ज्ञानेंद्र सिंह का रविवार की रात अपनी पत्नी आशा सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उग्र स्वभाव के नाते तमतमाए ज्ञानेंद्र ने पत्नी पर फावड़े से प्रहार कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर पति मौके से फरार हो गया। इसकी जानकारी परिजनों को सोमवार की सुबह हुई। घर में रक्तरंजित शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतका के दो पुत्र बताए गए हैं। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पंजाब होशियारपुर टांडा शहर से भाजपा को बड़ा झटका


 पंजाब होशियारपुर टांडा शहर से भाजपा को बड़ा झटका


पंजाब के जिला होशियारपुर में आज दिनांक 12 जून 2023 को टांडा शहर से भाजपा को बड़ा झटका शहर से भाजपा नेता

 अनिल गोरा, राजन सोंधी, गुरमीत बिट्टू, चंद्र मोहन लाडी, दीपक सेठी, सतीश रेखी, हीरापुरी, राजू जसरा,रजत शर्मा ने आम आदमी का पक्ष लिया मौके पर मौजूद जसवीर सिंह राजा टांडा विधायक।


 डॉ0 रविजोत सिंह विधायक शाम चौरासी, कर्मवीर सिंह घुमन विधायक दसुआ, चेयरमैन करमजीत कौर, चेयरमैन हरमीत सिंह औलख, जिलाध्यक्ष गुरविंदर सिंह पाब्ला सहित पार्टी के अन्य सभी पदाधिकारियों ने पार्टी में शामिल होने वाले साथियों का स्वागत किया।


पंजाब होशियारपुर से जसवीर कौर टांडा की रिपोर्ट