Wednesday, 23 October 2024

आजमगढ़ में बोलें शिवपाल यादव प्रदेश सरकार बेईमानी से जीतना चाहती है उपचुनाव सभी 9 सीटों पर इंडिया गठबंधन की होगी जीत नेताजी ने किया था पहलवानों और साहित्यकारों का सम्मान - राष्ट्रीय महासचिव, सपा


 आजमगढ़ में बोलें शिवपाल यादव प्रदेश सरकार बेईमानी से जीतना चाहती है उपचुनाव


 

सभी 9 सीटों पर इंडिया गठबंधन की होगी जीत


नेताजी ने किया था पहलवानों और साहित्यकारों का सम्मान - राष्ट्रीय महासचिव, सपा




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले उप चुनाव को सरकार बेईमानी से जीतना चाहती है। पर समाजवादी पार्टी भाजपा के इस मंसूबे को सफल नहीं होने देगी। हमारी आयोग के साथ-साथ चुनाव वाले जिलों के डीएम से मांग है कि जो भी चुनाव हो रहे हैं निष्पक्ष कराया जाए।


 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बेईमानी नहीं होने देंगे। यह बातें शिवपाल सिंह यादव ने आजमगढ़ जिले के अहिरौला के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे विजय बहादुर यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित दंगल समारोह के कार्यक्रम में कहीं। सपा महासचिव का कहना है कि इस दंगल में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक के बड़े-बड़े पहलवान शामिल हुए हैं।


सपा महासचिव ने कहा कि कुश्ती ग्रामीण और हिंदुस्तानी खेल है। मुलायम सिंह यादव का प्रिय खेल कुश्ती रहा है। ऐसे में नेताजी ने पहलवानो और साहित्यकारों का सम्मान किया। आज जो पहलवान और साहित्यकार भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं वह भी नेताजी की तारीफ करते हैं। नेताजी से ज्यादा किसी भी नेता ने अभी तक ग्रामीण खेल को महत्व नहीं दिया है आज विदेशी खेल को महत्व मिल रहा है। सपा महासचिव ने कहा कि प्रदेश में होने वाले सभी 9 विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा, सरकार भले ही अधिकारियों के बल पर चुनाव जीतना चाहती है पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बेइमानी नहीं होने देंगे। 


उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। लगातार हत्या लूट और रेप की घटनाएं हो रही हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। झूठी रिपोर्ट लिखी जा रही है। सरकार अपने मनमाने हिसाब से कार्रवाई कर रही है इससे समझा जा सकता है कि भाजपा ने जनता के बीच अपना इकबाल खो दिया है।

आजमगढ़ जहानागंज में देवरिया काण्ड दोहराने की दी धमकी, वीडियो वायरल भयभीत परिवार ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


 आजमगढ़ जहानागंज में देवरिया काण्ड दोहराने की दी धमकी, वीडियो वायरल



भयभीत परिवार ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में एक जमीन के विवाद में दबंगों द्वारा देवरिया जैसे हत्याकाण्ड को अंजाम देने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में एक पक्ष द्वारा साफ तौर पर यह कहा जा रहा है कि तीन पीढ़ी से जमीन पर हमारा कब्जा है, यह जमीन किसी को लेने नहीं देंगे, अन्यथा की स्थिति में देवरिया हत्याकाण्ड का पुनरावृत्ति होगी।


जहानागंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी कुमारी पत्नी नरायन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप अवगत कराया कि गाटा सं० 41 व 347 संक्रमणीय भूमिधर है। जिसके सीमांकन हेतु उपजिलाधिकारी सदर के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर आदेश पारित किया गया और आदेश का अनुपालन हेतु सम्बन्धित लेखपाल व कानूनगो द्वारा 18 अक्टूबर को मौके पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में पत्थर गड्ढी कराये लेकिन विपक्षी कमलेश, राजेन्द्र पुत्रगण शिवजोर, शिवजोर पुत्र बलदेव द्वारा जबरदस्ती पत्थर उखाड़कर फेंक दिये और गाली गुप्ता देते हुए धमकी दिये कि देवरिया वाला काण्ड करूंगा। कुमारी ने जिलाधिकारी को सौंपे गये पत्र में उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

आजमगढ़ फूलपुर जमीन की लालच में रिश्ते को किया शर्मसार बहन की खराब दिमागी हालत का फायदा उठाकर फर्जी ढंग से जमीन कराया बैनामा


 आजमगढ़ फूलपुर जमीन की लालच में रिश्ते को किया शर्मसार


बहन की खराब दिमागी हालत का फायदा उठाकर फर्जी ढंग से जमीन कराया बैनामा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे फूलपुर तहसील के मेजवा निवासी महिला की दिमागी स्थिति खराब होने का फायदा उठाकर कुछ लोगों द्वारा उसकी जमीन बैनामा करा लिया गया। बैनामा में 22 लाख देने का भी जिक्र किया गया है, लेकिन खाते में 2 लाख का चेक जमा किया गया। वह पैसा भी उससे निकलवाकर ले लिया गया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज किया है। 


फूलपुर तहसील क्षेत्र के बाक्सपुर (मेजवा) के मो अरसलान पुत्र स्व नसीम खान ने कोतवाली में तहरीर दी है कि उसकी माँ जुलेखा उर्फ रेहाना की दिमागी हालत 2023 से खराब है। जिसका इलाज मुंबई से चल रहा है। जनवरी 2024 में पीड़ित के पिता की मौत के बाद उसकी माँ की दिमागी हालत और खराब हो गयी। पीड़ित के सौतेले मामा मोहम्मद मुश्लिम पुत्र मोहम्मद मोबीन निवासी जमुडी थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ घर पर आकर झाड़ फूंक करने लगे। जब उन्हें लगा कि पीड़ित की माँ अपना भला बुरा समझने लायक नहीं रह गयी तो सौतेला मामा अपने मेली मददगारों मो0 उमर पुत्र तौफीक, मो0 इब्राहिम पुत्र हारून निवासीगण चमावां थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ के साथ साजिश कर के फूलपुर तहसील के जौमा गांव में स्थित पीड़ित के माँ के नाम की जमीन बैनामा करा लिए।


 इसमें गवाह मो0 सलीम पुत्र मुस्ताक अहमद और रेखचन्द पुत्र हंसराज निवासी चमावां थाना कोतवाली फूलपुर जिला आजमगढ़ को अपनी साजिश में शामिल करके 17 अगस्त 2024 को उपनिबंधन कार्यालय फूलपुर जिला आजमगढ़ में रजिस्टर्ड करवा दिए। दाखिल खरिज की नोटिस मिलने पर पीड़ित को इसकी जानकारी हुई। उक्त लोगों द्वारा कई चेक के माध्यम से बैनामा के बदले पीड़ित की माँ को 22 लाख रुपया बैनामा के बदले प्राप्त किया जाना दिखाया गया है। जबकी पीड़ित की माँ से दो लाख रुपया का चेक बैंक में जमा करवाकर उसे भी निकलवा लिया गया है। 


जब इस बात को मो0 उमर और इब्राहिम से कहा तो वो लोग माँ बहन की गलियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। धमकी दिए हैं कि बैनामा की जमीन पर कभी दिखे तो वहीं दफन कर दिया जाएगा। थाना कोतवाली फूलपुर पुलिस ने मोहम्मद मुश्लिम, मो0 उमर, मो0 इब्राहिम, मो0 सलीम और रेखचन्द के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया है।

बरेली इस नेता की हनक से भाजपा नेता पर 24 घंटे में दर्ज हुए थे 32 मुकदमे सियासत की सूरमा रहीं, अब कानूनी दांवपेच में फंसी


 बरेली इस नेता की हनक से भाजपा नेता पर 24 घंटे में दर्ज हुए थे 32 मुकदमे



सियासत की सूरमा रहीं, अब कानूनी दांवपेच में फंसी





उत्तर प्रदेश बरेली सपा सरकार में सियासत की सूरमा रहीं शहला ताहिर अब कानूनी दांवपेच में फंस गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बरेली के नवाबगंज की पालिकाध्यक्ष रहते 10.14 करोड़ रुपये के गबन की प्राथमिक जांच में वह दोषी पाई जा चुकी हैं। अब ईडी ने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वर्ष 2015 में नगर पालिका अध्यक्ष रहीं शहला ताहिर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर पर 24 घंटे में 32 मुकदमे दर्ज कराकर चर्चा में आई थीं। हालांकि, भाजपा सरकार आते ही इन मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट भी लग गई, लेकिन शहला ताहिर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। निजी अस्पताल में तोड़फोड़ कर स्टाफ को पीटने के मामले में वर्ष 2011 में शहला पर जो रिपोर्ट दर्ज हुई थी, उसमें उन्हें जेल जाना पड़ा था।


नवाबगंज के विजय राठौर ने वर्ष 2017 में नगर पालिका के चुनाव के दौरान बवाल और मारपीट के मामले में शहला पर रिपोर्ट कराई थी। पालिकाध्यक्ष चुने जाने पर नगर में जुलूस निकाल रहीं शहला ताहिर और उनके 50 समर्थकों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ था जो हाईकोर्ट में विचाराधीन है। डीएम के आदेश पर लेखपाल ने वर्ष 2023 में शहला पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी में फर्जी अधिशासी अधिकारी बनाने का भी मुकदमा दर्ज हुआ था। यह भी कोर्ट में विचाराधीन है। पूर्व पालिकाध्यक्ष शहला ताहिर ने बताया कि ईओडब्ल्यू मामले में कैग की चार सदस्यीय टीम ने नवाबगंज पालिका कार्यालय आकर रिकॉर्ड लिया था। उस टीम ने हमें निर्दोष माना था। दो कर्मचारी दोषी मिले थे, जिनके खिलाफ मैंने ही पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हमारे पास बेगुनाही का पूरा रिकॉर्ड है, उसे ईडी के समक्ष रख देंगे।


 शहला ताहिर पर वित्तीय घोटाले की शिकायत दो साल पहले शासन से की गई थी। लखनऊ के ईओडब्ल्यू थाने की टीम ने इस मामले में खुली जांच की तो शहला के पालिकाध्यक्ष रहते 10.14 करोड़ रुपये गबन की पुष्टि हुई। इस मामले में वहीं पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। अब उसी मामले में ईडी ने शहला ताहिर को आरोपी बनाया है। आईपीसी के तहत आरोपों की विवेचना अब भी ईओडब्ल्यू की टीम करेगी, जबकि आर्थिक अपराध की जांच ईडी के जिम्मे होगी। शहला के अलावा तीन पूर्व ईओ व पालिका के सात कर्मचारी भी ईओडब्ल्यू थाने में आरोपी हैं।