Wednesday 23 October 2024

आजमगढ़ फूलपुर जमीन की लालच में रिश्ते को किया शर्मसार बहन की खराब दिमागी हालत का फायदा उठाकर फर्जी ढंग से जमीन कराया बैनामा


 आजमगढ़ फूलपुर जमीन की लालच में रिश्ते को किया शर्मसार


बहन की खराब दिमागी हालत का फायदा उठाकर फर्जी ढंग से जमीन कराया बैनामा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे फूलपुर तहसील के मेजवा निवासी महिला की दिमागी स्थिति खराब होने का फायदा उठाकर कुछ लोगों द्वारा उसकी जमीन बैनामा करा लिया गया। बैनामा में 22 लाख देने का भी जिक्र किया गया है, लेकिन खाते में 2 लाख का चेक जमा किया गया। वह पैसा भी उससे निकलवाकर ले लिया गया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज किया है। 


फूलपुर तहसील क्षेत्र के बाक्सपुर (मेजवा) के मो अरसलान पुत्र स्व नसीम खान ने कोतवाली में तहरीर दी है कि उसकी माँ जुलेखा उर्फ रेहाना की दिमागी हालत 2023 से खराब है। जिसका इलाज मुंबई से चल रहा है। जनवरी 2024 में पीड़ित के पिता की मौत के बाद उसकी माँ की दिमागी हालत और खराब हो गयी। पीड़ित के सौतेले मामा मोहम्मद मुश्लिम पुत्र मोहम्मद मोबीन निवासी जमुडी थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ घर पर आकर झाड़ फूंक करने लगे। जब उन्हें लगा कि पीड़ित की माँ अपना भला बुरा समझने लायक नहीं रह गयी तो सौतेला मामा अपने मेली मददगारों मो0 उमर पुत्र तौफीक, मो0 इब्राहिम पुत्र हारून निवासीगण चमावां थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ के साथ साजिश कर के फूलपुर तहसील के जौमा गांव में स्थित पीड़ित के माँ के नाम की जमीन बैनामा करा लिए।


 इसमें गवाह मो0 सलीम पुत्र मुस्ताक अहमद और रेखचन्द पुत्र हंसराज निवासी चमावां थाना कोतवाली फूलपुर जिला आजमगढ़ को अपनी साजिश में शामिल करके 17 अगस्त 2024 को उपनिबंधन कार्यालय फूलपुर जिला आजमगढ़ में रजिस्टर्ड करवा दिए। दाखिल खरिज की नोटिस मिलने पर पीड़ित को इसकी जानकारी हुई। उक्त लोगों द्वारा कई चेक के माध्यम से बैनामा के बदले पीड़ित की माँ को 22 लाख रुपया बैनामा के बदले प्राप्त किया जाना दिखाया गया है। जबकी पीड़ित की माँ से दो लाख रुपया का चेक बैंक में जमा करवाकर उसे भी निकलवा लिया गया है। 


जब इस बात को मो0 उमर और इब्राहिम से कहा तो वो लोग माँ बहन की गलियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। धमकी दिए हैं कि बैनामा की जमीन पर कभी दिखे तो वहीं दफन कर दिया जाएगा। थाना कोतवाली फूलपुर पुलिस ने मोहम्मद मुश्लिम, मो0 उमर, मो0 इब्राहिम, मो0 सलीम और रेखचन्द के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment