Wednesday, 24 April 2024

आजमगढ़ सरायमीर चेकिंग के दौरान कार से रूपये बरामद कागजात नहीं उपलब्ध कराने पर रुपये जब्त


 आजमगढ़ सरायमीर चेकिंग के दौरान कार से रूपये बरामद


कागजात नहीं उपलब्ध कराने पर रुपये जब्त


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग ने बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से 1.07 लाख रुपये बरामद किए गए। रुपयों की मौजूदगी का सही कारण न बताए जाने के कारण बरामद रुपये को जब्त कर लिया गया। अब साक्ष्य उपलब्ध कराने पर ही रुपये वापस किये जायेंगे। सरायमीर पुलिस ने बुधवार की शाम क्षेत्र में जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया। जिसे ले कर वाहन सवारों में हड़कंप मच गया।


 सरायमीर थाना प्रभारी यादवेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस बल संजरपुर बैरियर पर वाहनों की डिग्गी तक खोल कर जांच कर रही थी। संजरपुर बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से पुलिस ने 1.07 लाख रुपये नकद बरामद किए। बरामद रुपयों के बारे में सही जानकारी बोलेरो सवार अवधेश कुमार पाण्डेय पुत्र शारदा प्रसाद पांडेय निवासी गुलामीपुर थाना सरपतहा जिला जौनपुर नही दे सके, जिस पर पुलिस ने बरामद रुपये को जब्त कर लिया।

जौनपुर थाना मडियाहूं पुलिस टीम ने 01 किलो 200 ग्राम गाँजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना मडियाहूं पुलिस टीम ने 01 किलो 200 ग्राम गाँजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 उत्तर प्रदेश जौनपुर थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ब्रह्म बाबा तिराहा बहद ग्राम बासदेव पट्टी के पास से रमजान अली पुत्र स्व0 समशुद्दीन शाह नि0ग्राम बासदेवपट्टी थाना मडियाहूँ जौनपुर को 01 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-114/2024 धारा-8/20 NDPS ACT थाना मड़ियाहूँ पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।



गिरफ्तारी  करने वाली पुलिस टीमः- 

1.विनोद कुमार मिश्र, प्र0नि0 थाना मडियाहूँ, जौनपुर।

2.उ0नि0 ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी थाना मडियाहूँ जौनपुर।

3.हे0का0 कपिल पासवान, हे0का0 खुर्शीद आलम व हे0का0 इमरोज खान थाना मडियाहूँ जौनपुर।

जौनपुर थाना पवाँरा पुलिस द्वारा धारा-363/506 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त गिरफ्तार


 जौनपुर थाना पवाँरा पुलिस द्वारा धारा-363/506 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में थाना पवारा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-23/2024 धारा-363/506 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना पवारा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र छोटेलाल बिन्द निवासी ग्राम मडवादोदक थाना पवारा जनपद जौनपुर को मडवादोदक तिराहा से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।



गिरफ्तार करने वाली टीम-

1.थानाध्यक्ष राज नरायन चौरसिया थाना पवांरा जनपद जौनपुर।

2.उ0नि0 बृजेश कुमार थाना पवारा जनपद जौनपुर। 

3.हे0का0 सर्वेश सिंह थाना पवारा जनपद जौनपुर।

4.हे0का0 आशीष यादव थाना पवारा जनपद जौनपुर।

आजमगढ़ गंभीरपुर युवती का अपहरण कर जबरिया निकाह का प्रयास विरोध करने पर गांव के पास छोड़ गए आरोपी


 आजमगढ़ गंभीरपुर युवती का अपहरण कर जबरिया निकाह का प्रयास


विरोध करने पर गांव के पास छोड़ गए आरोपी



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को पड़ोस की महिला व उसकी पुत्री की मदद से एक युवक अपहृत कर अपने गांव लेकर चला गया। जहां उसके साथ जबरन निकाह का प्रयास हुआ। युवती के विरोध के बाद आरोपी युवती को उसके गांव के पास लाकर छोड़ दिए।


 पीड़िता ने इस बाबत गंभीरपुर थाने में तीन के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है तहरीर के आधार पर दिनांक 21अप्रैल 2024 को  गंभीरपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 136/2024 अंतर्गत धारा 366 भा0द0वी0  पंजीकृत किया है। गंभीरपुर थाने पर दिए तहरीर में पीड़िता ने बताया कि 17 अप्रैल 2024 की भोर में लाइट कटने पर वह अपने छत पर टहल रही थी। इसी दौरान पड़ोस की लड़की एरम उसे बुला कर अपने घर ले गई। 


ऐरम के घर पर पहले से ही सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी लैस पुत्र तौफीक मौजूद था। ऐरम व उसकी मां गुड़िया ने उसे लैस के चार पहिया वाहन में बैठा दिया। इसके बाद लैस उसे लेकर अपने घर सरायमीर के बस्ती पहुंच गया। जहां वह उसके साथ जबरन निकाह करने का प्रयास किया।


 जिसका उसने विरोध किया और शोर मचाने लगी तो ऐरम व उसकी मां गुड़िया उसे ऑटो से लेकर उसके गांव आयी और घर के पास उसे छोड़ दिया। पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताया और फिर थाने पर पहुंच कर ऐरम, गुड़िया व लैस के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।