आजमगढ़ सरायमीर चेकिंग के दौरान कार से रूपये बरामद
कागजात नहीं उपलब्ध कराने पर रुपये जब्त
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग ने बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से 1.07 लाख रुपये बरामद किए गए। रुपयों की मौजूदगी का सही कारण न बताए जाने के कारण बरामद रुपये को जब्त कर लिया गया। अब साक्ष्य उपलब्ध कराने पर ही रुपये वापस किये जायेंगे। सरायमीर पुलिस ने बुधवार की शाम क्षेत्र में जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया। जिसे ले कर वाहन सवारों में हड़कंप मच गया।
सरायमीर थाना प्रभारी यादवेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस बल संजरपुर बैरियर पर वाहनों की डिग्गी तक खोल कर जांच कर रही थी। संजरपुर बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से पुलिस ने 1.07 लाख रुपये नकद बरामद किए। बरामद रुपयों के बारे में सही जानकारी बोलेरो सवार अवधेश कुमार पाण्डेय पुत्र शारदा प्रसाद पांडेय निवासी गुलामीपुर थाना सरपतहा जिला जौनपुर नही दे सके, जिस पर पुलिस ने बरामद रुपये को जब्त कर लिया।