Friday, 21 November 2025

आजमगढ़ बरदह जनसेवा केंद्र संचालक से लूट का आरोपी 25 हजार को इनामी लगी गोली गुरुवार देर रात पुलिस से हुई मुठभेड़, अवैध तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद


 आजमगढ़ बरदह जनसेवा केंद्र संचालक से लूट का आरोपी 25 हजार को इनामी लगी गोली



गुरुवार देर रात पुलिस से हुई मुठभेड़, अवैध तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के थाना बरदह पुलिस और वांछित अपराधी के बीच गुरुवार देर रात हुई जबरदस्त मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश शिवम उर्फ पग्गू यादव पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी बरदह भिजवाया गया। मुठभेड़ में उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और नकदी बरामद हुई है। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने के अभियान के तहत थानाध्यक्ष बरदह राजीव कुमार सिंह मय टीम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 10 अक्टूबर 2025 को दुर्गापुर पुलिया पर जनसेवा केंद्र संचालक से 92 हजार रुपये की छिनैती करने वाला मुख्य आरोपी शिवम उर्फ पग्गू यादव मोटरसाइकिल से सरायख्वाजा से अर्रा की ओर जा रहा है।


 सूचना पर पुलिस टीम ने कमालपुर-अर्रा मार्ग पर बैरी मोड़ के पास घेराबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक बिना नंबर प्लेट की लाल-काली होंडा ड्रीम योगा मोटरसाइकिल आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी घबरा गया और मोटरसाइकिल मोड़ते समय फिसल कर गिर पड़ा। गिरते ही उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी नियंत्रित फायरिंग की, जिसमें पग्गू के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिरफ्तार हो गया। 


पूछताछ में शिवम उर्फ पग्गू यादव ने कबूल किया कि उसने अपने पांच साथियों आशुतोष सिंह, संदीप यादव, आनंद यादव, गौरव जायसवाल और विपिन यादव के साथ मिलकर 10 अक्टूबर 2025 को दुर्गापुर पुलिया पर जनसेवा केंद्र संचालक से 92 हजार रुपये की योजना बनाकर डकैती की थी और रुपये आपस में बांट लिए थे। पुलिस अब बाकी पांच आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बरदह राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रितेश कुमार खरवार, संजय कुमार, रविन्द्र भारती सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

आजमगढ़ जीयनपुर 25 हजार का इनामिया शातिर गैंगस्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली, साथी फरार 16 से ज्यादा मुकदमों का कुख्यात इतिहास, तमंचा, कारतूस बरामद


 आजमगढ़ जीयनपुर 25 हजार का इनामिया शातिर गैंगस्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली, साथी फरार


16 से ज्यादा मुकदमों का कुख्यात इतिहास, तमंचा, कारतूस बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधी उन्मूलन अभियान के तहत जीयनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर व 25 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त फकरे आलम उर्फ फकरू को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में फकरे आलम को पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसका साथी अमजद उर्फ भुचच्ला अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। 

मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय टीम केशवपुर जंगल तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सिल्वर रंग की बिना नंबर प्लेट स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे और घबराहट में मोटरसाइकिल सहित गिर पड़े। गिरते ही फकरे आलम ने अपने साथी को पुलिस पर फायर करने के लिए ललकारा और खुद पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले की नीयत से फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें फकरे आलम के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल भिजवाया गया।फकरे आलम उर्फ फकरू (45) पुत्र बदरुद्दीन, निवासी कुरैशनगर, थाना जीयनपुर पर गैंगस्टर एक्ट, गोवध निषेध, NDPS, आर्म्स एक्ट, चोरी, जालसाजी सहित आजमगढ़ व जौनपुर जनपद में 16 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज बताए गये हैं। वह जीयनपुर थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर और 25 हजार रुपये का वांछित इनामिया था।

 पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक नाजायज तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस (.315 बोर), सिल्वर रंग की बिना नंबर प्लेट स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और 1500 रुपये नकद बरामद किया हैं। फरार अभियुक्त अमजद उर्फ भुचच्ला पुत्र अच्छन उर्फ बाबू खान, निवासी खालिसपुर की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस टीम को उचित पुरस्कार देने की संस्तुति की जा रही है।