Monday 23 May 2022

आगरा प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने खेला खूनी खेल, मंजर देख सन्न रह गए लोग


 आगरा प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने खेला खूनी खेल, मंजर देख सन्न रह गए लोग



उत्तर प्रदेश आगरा न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला हवेली में शादी के पांच महीने बाद विवाहिता प्रीति (25) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसके पति उपेंद्र उर्फ उमंग ने बेहद खौफनाक तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 




जांच में पता चला है कि वारदात के वक्त कमरे में उपेंद्र की प्रेमिका और एक अन्य युवती भी थी। पुलिस अब दोनों युवतियों की तलाश में जुटी है।



थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह के मुताबिक, हत्या आरोपी के पिता साहब सिंह ने बताया था कि उनकी मां ने उपेंद्र के कमरे में दो युवतियों को देखा था। जब वो पुलिस को बुला रहे थे, इसी दौरान युवतियां कमरे से निकलकर चली गई थीं। इस संबंध में उपेंद्र से पूछताछ की गई। उसने प्रेम प्रसंग की बात कबूल की है।



पूछताछ में उसने बताया कि उसके प्रेम संबंध न्यू आगरा क्षेत्र की युवती से थे। उसने टेक्सटाइल डिजायनिंग में डिप्लोमा कर रखा है। पहले जयपुर में नौकरी करती थी। अब आगरा आ गई है। वह प्रेम संबंध की वजह से शादी के लिए तैयार नहीं था। मगर, परिवार वाले नहीं माने। शादी के बाद प्रेमिका को लेकर झगड़ा होने लगा। वह फोन पर बात भी नहीं कर पाता था। पूर्व में उसका मोबाइल भी झगड़े में टूट गया था।




पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि शनिवार रात को पत्नी से झगड़ा हो गया था। प्रीति दूसरे कमरे में सोने चली गई। रात में प्रेमिका अपनी सहेली के साथ आई थी। दोनों घर के बराबर में प्लॉट में रहीं। तड़के प्रेमिका और उसकी सहेली को घर में बुला लिया। पत्नी पर चाकू से हमला बोला। गर्दन पर वार किए, पत्नी ने बचने की कोशिश की। इस दौरान उसके हाथों पर भी चाकू मारे। पुलिस को कमरे से चाकू नहीं मिला। यही आशंका है कि प्रेमिका चाकू लेकर चली गई। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।




थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मृतका के पिता भूरी सिंह की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि उपेंद्र प्रीति को कार के लिए परेशान करता था। ससुराली भी परेशान करते थे। ताने दिया करते थे। मुकदमे में पति उपेंद्र उर्फ उमंग, ससुर साहब सिंह, सास ओमवती, जेठ आकाश, जेठानी कल्पना, ननद सुरेखा, ननदोई शैलेंद्र को नामजद किया गया है। मामले में विवेचना की जा रही है।



एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि विवाहिता की हत्या की गई है। मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पति को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ में उसके एक युवती से प्रेम संबंध में हत्या की बात सामने आई। हत्या में दो युवतियों के बारे में पता चला है। उनकी तलाश की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आज़मगढ़ एसपी के नाम पर दरोगा ने की धोखाधड़ी


 आज़मगढ़ एसपी के नाम पर दरोगा ने की धोखाधड़ी


 


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सिधारी थाने में दर्ज एक मुकदमे की जांच करने वाला दरोगा एसपी के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए मुकदमे की फाइल स्वयं दबाकर बैठ गया। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ट्रैफिक से जांच कराई गई तो सच उजागर हुआ। दोषी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।



जानकारी के मुताबिक पतरूराम विश्वकर्मा सिधारी थाने के कटघर गांव के निवासी हैं। वह आरटीआई कार्यकर्ता हैं। पतरू ने सिधारी थाने में एक दरोगा के खिलाफ धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच सिधारी थाने में तैनात उपनिरीक्षक सूरज चौधरी को सौंपी गई थी। सूरज चौधरी ने मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दिया। जब पतरू ने दरोगा से दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच के संबंध में पूछा तो उपनिरीक्षक ने कहा कि एसपी का दवाब है। फाइल वह अपने पास मंगा लिए हैं। 9 दिसंबर 2021 को पतरू ने इसकी शिकायत एसपी से की तो उन्होंने एसपी ट्रैफिक को मामले की जांच सौंप दी। एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल की जांच में सिधारी थाने पर तैनात दरोगा सुरज चौधरी दोषी पाए गए। कार्रवाई के लिए उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप दिया। 



पतरू विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त मामले में दोषी दरोगा के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। इस संबंध में वह जब दंड लिपिक को पत्र भेजकर पूछा तो जवाब मिला कि उपनिरीक्षक सूरज चौधरी को चेतावनी दी गई है।



 एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मामले की एसपी ट्रैफिक से जांच करवाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है।