Sunday 30 July 2023

आजमगढ़ निर्दयी प्रिंसिपल ने छात्रा को पीटा, टूटी हाथ की हड्डी शहर क्षेत्र के लक्षिरामपुर स्थित निजी विद्यालय की घटना


 आजमगढ़ निर्दयी प्रिंसिपल ने छात्रा को पीटा, टूटी हाथ की हड्डी


शहर क्षेत्र के लक्षिरामपुर स्थित निजी विद्यालय की घटना



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ स्कूल के शिक्षक द्वारा बताए गए प्रश्नों का जवाब न देने पर तिलमिलाए प्रिंसिपल ने बेकसूर छात्रा को इस कदर पीटा कि उसके हाथ की हड्डी टूट गई। घटना शहर से सटे लक्षिरामपुर स्थित एक निजी विद्यालय में हुई बताई गई है। घायल छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार शहर के बलरामपुर इलाके की रहने वाली कक्षा सात की छात्रा नेहा लक्षिरामपुर स्थित निजी विद्यालय में पढ़ती है। दो दिन पूर्व नेहा किसी कारणवश विद्यालय नहीं गई और उस दिन स्कूल के शिक्षक ने बच्चों को कोई होमवर्क याद करने को कहा था। दूसरे दिन स्कूल पहुंची नेहा को शिक्षक द्वारा दिए गए आदेश की जानकारी नहीं थी। कक्षा में पहुंचे शिक्षक ने जब बच्चों से उस प्रश्न का जवाब पूछा तो नेहा उसका उत्तर नहीं दे सकी। बस इसी कसूर के चलते पहले शिक्षक और फिर स्कूल के प्रिंसिपल ने नेहा की इस कदर पिटाई कर दी कि उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया।


 दर्द से कराहते हुए वह घर पहुंच कर आपबीती परिवार वालों को बताई। घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां मेडिकल परीक्षण के बाद उसके हाथ की हड्डी टूटने की बात सामने आई। इस घटना से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में घटना के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

आजमगढ़ 3 आपराधिक गिरोह किये गये सूचीबद्ध गिरोह बनाकर गोकशी, लूट व चोरी की घटनाओं में हैं संलिप्त


 आजमगढ़ 3 आपराधिक गिरोह किये गये सूचीबद्ध


गिरोह बनाकर गोकशी, लूट व चोरी की घटनाओं में हैं संलिप्त



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को जनपद में गिरोह बनाकर गोकशी, लूट व चोरी की घटनाओं को कारित करने वाले तीन गिरोहों को चिन्हित कर पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध कर दिया।


निजामाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत फरिहां गांव निवासी दानिश पशु तस्करी एवं गोकशी में संलिप्त है। उसकी गैंग में फरिहां गांव के खालिद, सुफियान एवं अबूशाद भी शामिल हैं। इस गिरोह को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध करते हुए इसे कोड नंबर डी-175 आवंटित किया गया है।


 इसी तरह लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सुरेश राम निवासी ग्राम रामचरनपुर थाना क्षेत्र देवगांव एवं गिरोह के सदस्य सतीश निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना क्षेत्र सारनाथ जनपद वाराणसी को भी सूचीबद्ध करते हुए गैंग को डी-176 नंबर आवंटित किया गया।


इसी तरह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना विशाल ग्राम निवासी गंधुवई थाना निजामाबाद एवं गिरोह के सदस्यों में गंधुवई ग्राम निवासी कल्लू उर्फ अनिल, कृष्ण कुमार उर्फ झीनक तथा अंगद यादव को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध करते हुए इस गैंग को डी-177 कोड नंबर दिया गया है।