Friday, 25 February 2022

आजमगढ़ लापरवाह अधिकारियों पर गिरी डीएम की गाज


 आजमगढ़ लापरवाह अधिकारियों पर गिरी डीएम की गाज


दो एसएसटी प्रभारियों पर मुकदमा, 31 मतदान कर्मियों को कारण बताओ नोटिस।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विधानसभा चुनाव के कार्यों के लिए तैनात अधिकारियों की लापरवाही और अनुपस्थित को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी सख्त हो गए हैं।



 24 घंटे के बाद भी अनुपस्थित दो एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) प्रभारियों के जवाब न देने पर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। साथ ही कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।




 इसी प्रकार ज्योति निकेतन स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय अनुपस्थित पाए गए। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। 




निर्देशित किया कि अनुपस्थित कर्मचारी 24 घंटे के अंदत संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो एफआइआर दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए।




डीएम ने बताया कि एसएसटी प्रभारी दीदारगंज बृजनारायण यादव और एसएसटी प्रभारी मेंहनगर कैलाशनाथ राय गुरुवार को अनुपस्थित पाए गए थे। जिन्हें 24 घंटे के अंदर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी जवाब नहीं दिया। जिसके संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज कराई गई। 




उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में 14 एवं द्वितीय पाली में 17 सहित कुल 31 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय अनुपस्थित पाए गए। इसलिए नोडल अधिकारी कार्मिक सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया है।

आजमगढ़ ईनाम घोषित दो शराब माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


 आजमगढ़ ईनाम घोषित दो शराब माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ माहुल शराब कांड में लोगों को  मौत की नींद सुलाने वाले दो ईनामी शराब माफिया कानून के शिकंजे में फंस गए।




जानकारी के अनुसार  देवगांव व फूलपुर पुलिस ने कस्बा माहुल में शराब सेवन से हुई मृत्यु के मामले में 25-25 हजार ईनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे तमंचा व 02 कारतूस बरामद किया है।




देवगांव कोतवाली पुलिस को गुरुवार की रात जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शराब काण्ड का 25 हजार ईनामी एक आरोपी देवगाँव क्षेत्र में श्रीकान्तपुर मोड़ पर खड़ा होकर कहीं भागने की फिराक में वाहन का इन्तजार कर रहा है। 



इस सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर जा धमकी। पुलिस देख श्रीकान्तपुर मोड़ के पास स्थित पुलिया के पास खड़ा एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे घेरकर पकड़ लिया गया। 




पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि पकड़ा गया मोहम्मद शहबाज पुत्र मो० रियाज अहमद ग्राम फत्तनपुर थाना पवई हाल मुकाम कस्बा माहुल थाना अहरौला का रहने वाला है।उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। 




उधर फूलपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामिया सलमान पुत्र इरशाद उर्फ मिस्टर निवासी कस्बा माहुल थाना अहरौला को क्षेत्र के ओहदपुर रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया।



 पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि नदीम पुत्र मु0 सईद निवासी रुपाईपुर थाना अहरौला जिसका दवा का कारोबार है, उसके शराब व कफसिरप के अवैध कारोबार में दोनों सहयोग करते थे। दोनों आरोपियों ने यह भी कबूला कि नकली शराब कारोबारी नदीम अपने ही घर मे अपमिश्रित देशी अवैध शराब का निर्माण करता है और शराब की शीशी पर फर्जी रैपर व स्टीकर तथा बारकोड लगाकर रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर जिनकी कस्बा माहुल मे देशी शराब के ठेके की दुकान है उसी दुकान से वह अपनी मिलावटी शराब रखकर बेचवाता है।




 नदीम के इस अवैध कार्य मे उसके भाई फहीम, कलीम, नईम, सलीम भी सम्मिलित हैं। इस अवैध धंधे में कस्बा माहुल स्थित देशी शराब दुकान के अनुज्ञापी रंगेश यादव व शराब दुकान का  सेल्समैन सूर्यभान यादव, पुनीत कुमार यादव, रामभोज उर्फ रामबूझ यादव, अशोक यादव तथा पुनीत का भाई पंकज यादव व कस्बा माहुल के सहबाज पुत्र रियाज भी शामिल हैं। 




हम सभी लोग मिलकर देशी अवैध अपमिश्रित शराब की आपूर्ति क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य स्थानों व शराब दुकानों पर करते थे।

एसपी आजमगढ़ ने 3 और अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट


 एसपी आजमगढ़ ने 3 और अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा हत्या, गोवध परिवहन व आबकारी में संलिप्त रहें 03 अपराधियों के विरूद्ध थाना गम्भीरपुर, थाना देवगांव व थाना तरवां की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। नाम निम्नवत है।


1. नायब अली पुत्र स्व0 अनवारूल हक निवासी चिकटही, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ (गोवध परिवहन)



2. शाहकमर पुत्र हाजी सुहेल सा0 बनारपुर, थाना देवगांव, आजमगढ़ (हत्या)


 

3. मनीष सिंह पुत्र अनिल सिंह, निवासी कबूतरा, थाना तरवां, आजमगढ़ (आबकारी)

यूक्रेन में फंसी ग्राम प्रधान वैशाली की बढ़ी मुश्किलें।


 यूक्रेन में फंसी ग्राम प्रधान वैशाली की बढ़ी मुश्किलें।


डॉक्टर बनने विदेश चली गईं ग्राम प्रधान पर कार्यवाही करेगा पंचायतराज।




उत्तर प्रदेश हरदोई यूक्रेन-रूस की जंग ने दुनिया भर में दहशत मचा रखी है।




जानकारी के अनुसार भारत समेत कई देशों के लोग यूक्रेन में फंसे होने से उनके परिवार वालों में भी चिंता देखने को मिली है। 



ज्यादा लोग यहां एमबीबीएस और इंजीनियर की पढ़ाई करने के लिए गए हैं। कुछ लोग तो जंग शुरू होते ही वापस आ गए लेकिन ज्यादातर लोग अब भी वहीं फंसे हैं। 




यूक्रेन और रूस की जंग में कई बातें भी खुलकर सामने आई हैं जो इससे पहले लोगों को नहीं पता थीं। 



एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है। जिले की सांडी ब्लॉक की तेरापुरसेली की रहने वाली वैशाली यादव इन दिनों यूक्रेन में रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है। 




वह आठ महीने पहले प्रदेश में हुए प्रधानी के चुनाव के दौरान गांव आई थी। वैशाली ने यहां ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा और जीता भी।




वैशाली ग्राम प्रधान बनने के बाद गांव के विकास की चिंता को छोड़कर खुद की डॉक्टरी की पढ़ाई की चिंता की और वापस यूक्रेन चली गईं। 



हालांकि वैशाली यूक्रेन में रहकर पहले से ही पढ़ाई कर रही थीं। इसका खुलासा यूक्रेन-रूस की जंग के दौरान हुआ है। गांव छोड़कर विदेश जाने के मामले में अब पंचायतराज भी सख्त हो गया है। 



सूत्रों के अनुसार ग्राम प्रधान वैशाली के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पंचायती राज विभाग ने विदेश में रह कर ग्राम प्रधान पद का निर्वहन करने के मामले में ग्राम प्रधान को नोटिस दिए जाने की जानकारी दी है। 



विभागीय जिम्मेदारों के मुताबिक ग्राम पंचायत में अब तक किए गए भुगतानों की भी जांच की जाएगी।



प्रधान को जारी की जाएगी नोटिस

यूक्रेन संकट के बाद चर्चा में आई तेरापुरसेली ग्राम प्रधान को सुरक्षित देश में लाने की कवायद के साथ ग्राम प्रधान के दायित्व निभाने के मामले में भी जांच शुरू हो गई है।



 डीपीआरओ गिरीश कुमार ने बताया कि बिना अनुमति विदेश जाने व ग्राम प्रधान के दायित्वों के निर्वहन न करने को लेकर ग्राम प्रधान को नोटिस जारी की जाएगी। बताया कि अगर ग्राम प्रधान लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थिति रहीं है तो पंचायती राज एक्ट के तहत उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।



 विदेश में रहते हुए उनके द्वारा किए गए भुगतान को लेकर भी नोटिस दिया जाएगा। बताया नोटिस का जवाब मिलने के बाद ही कोई नया कदम उठाया जाएगा।

पर्याप्त कारण के बिना अनुपस्थिति होने पर जा सकता है पद

डीपीआरओ के अनुसार धारा 95 के अंतर्गत ग्राम प्रधान को बिना किसी पर्याप्त कारण के लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित होना भारी पड़ सकता है।




 जिला प्रशासन धारा 95 के 2 छ के अंतर्गत ग्राम प्रधान को स्पष्टीकरण जारी कर उसे ग्राम प्रधान के पद से हटा सकता है। वहीं अगर ग्राम प्रधान अगर किसी कारण से अनुपस्थित रहता है तो उसे नियम 62 घ के तहत जिम्मेदार को पूर्व सूचना देगा। उसे यह भी बताना होगा वह कब अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए मौजूद रहेगा। प्रधान के यूक्रेन में होने के मामले में अभी कोई शिकायत सामने नहीं आई है। फिलहाल परिजन यदि मांग करते हैं तो छात्रा वैशाली यादव को विदेश से घर सुरक्षित लाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। शासन व मंत्रालय स्तर पर लिखापढ़ी करेंगे।





 यूक्रेन में रहकर प्रधानी का कामकाज करने के मामले मेंपंचायती राज एक्ट के तहत जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार कार्यवाही होगी।

शाहजहांपुर बाली उम्र के प्यार का भयानक अंत।


 शाहजहांपुर बाली उम्र के प्यार का भयानक अंत।


रेलवे ट्रैक पर मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव।




उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर प्रेम प्रसंग में किशोर किशोरी ने गुरुवार को अलग अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। 



किशोरी ने शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के हुलासनगरा रेलवे फाटक से 100 मीटर दूर ट्रेन से कटकर अपनी जान दी।



 उसकी मौत की जानकारी होने पर किशोर ने बरेली जिले के टिसुआ रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।




 किशोरी का शव शाहजहांपुर और किशोर का शव बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

परिजनों के अनुसार, किशोरी की उम्र तकरीबन 14 साल थी। वहीं, किशोर की उम्र तकरीबन 17 साल थी।




 दोनों ही पड़ोसी थे। दोनों में काफी समय से प्रेम-प्रसंग था। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह किशोरी को परिजनों ने फटकार दिया था। वहीं, किशोर के परिजनों ने बताया कि बेटे ने किशोरी की मौत और उसके परिजनों के भय के कारण आत्महत्या की है।




बाली उम्र में प्यार करना किशोर-किशोरी को भारी पड़ गया। परिजनों को जानकारी हुई तो वह डर गए। डांट को बर्दाश्त नहीं कर सके। किशोरी ने हुलासनगरा रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। जब इस बात की जानकारी किशोर को हुई तो उसने 12 किलोमीटर दूर बरेली के टिसुआ जाकर ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।




 दोनों के परिवारों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। किशोरी का शाहजहांपुर और किशोर का बरेली में पोस्टमार्टम किया जाएगा।



किशोरी का शव कमर से दो हिस्सों में हो गया था। जबकि किशोर का सिर धड़ से अलग हो गया था। बताया जा रहा है कि दोनों के शवों को देखकर किसी के भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। किशोर के परिजनों का कहना था कि डर के कारण उसने जान दी है।




किशोर के परिजनों के अनुसार किशोरी के परिजनों के डर से किशोर सुबह ही घर से चला गया था। टिसुआ के पास उसकी बहन-बहनोई रहते हैं। किशोरी की मौत की जानकारी होने पर वह अपने आपको रोक न सके। किशोर की पहचान उसके बहनोई ने की थी।




बेटी जंगल से आ रही थी वापस

किशोरी के परिजनों का कहना है बेटी जंगल गई थी। वापसी में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई है। यही बात मीरानपुर कटरा थाने के प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताई। उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।