Wednesday, 28 January 2026

आजमगढ़ महिला अस्पताल से गर्भवती महिला रहस्यमय ढंग से लापता पति ने जताई अनहोनी की आशंका, परिवार में मचा हड़कंप


 आजमगढ़ महिला अस्पताल से गर्भवती महिला रहस्यमय ढंग से लापता


पति ने जताई अनहोनी की आशंका, परिवार में मचा हड़कंप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में महिला सदर अस्पताल से एक गर्भवती महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है। पीड़ित पति की तहरीर पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना मेहनगर क्षेत्र के निवासी युवक अपनी 21 वर्षीय गर्भवती पत्नी को दिखाने के लिए मंगलवार को सुबह करीब 11:15 बजे महिला सदर अस्पताल आया था। इसी दौरान वह शौचालय जाने के लिए कुछ समय के लिए बाहर गया। जब वह वापस लौटा तो उसकी पत्नी मौके पर मौजूद नहीं थी। पति द्वारा अस्पताल परिसर और आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन पत्नी का कोई सुराग नहीं मिल सका। बताया गया कि पत्नी का मोबाइल फोन भी उसी के पास था, जिससे संपर्क नहीं हो सका। इस घटना के बाद से पति बेहद परेशान है और उसे पत्नी के साथ किसी अप्रिय घटना की आशंका सता रही है। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देते हुए आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। 


पुलिस का कहना है कि अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और महिला की तलाश के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। इस बावत महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर सीसीटीवी कैमरे में देखा गया, उक्त महिला अस्पताल में आई है और कुछ देर बाद टहलते हुए बाहर निकल गई।

वाराणसी/आजमगढ़ कफ सिरप तस्करी के सरगना का करीबी विकास सिंह गिरफ्तार 3 महीने से था भूमिगत, STF कर रही थी तलाश

वाराणसी/आजमगढ़ कफ सिरप तस्करी के सरगना का करीबी विकास सिंह गिरफ्तार



3 महीने से था भूमिगत, STF कर रही थी तलाश


उत्तर प्रदेश, वाराणसी/आजमगढ़, कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कफ सिरप तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के करीबी और बड़े राजदार विकास सिंह नरवे को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। उसकी गिरफ्तारी से तस्करी नेटवर्क में हड़कंप मच गया है। पुलिस विकास सिंह को लेकर वाराणसी रवाना हो गई है, जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी।


 गिरफ्तार आरोपी विकास सिंह आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवे गांव का निवासी है। उसकी तलाश में एसटीएफ की टीम लंबे समय से लगी हुई थी। कई बार उसके घर पर दबिश दी गई, लेकिन वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था। आरोपी पिछले करीब तीन महीने से भूमिगत था और नवंबर माह में अपनी दादी की तेरहवीं में भी शामिल नहीं हुआ था। पुलिस के अनुसार विकास सिंह का जौनपुर जनपद में भी एक मकान है, जहां कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबारियों के संपर्क में आने के बाद उसने इस धंधे में कदम रखा। बताया जा रहा है कि वह मार्टीनगंज ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए भी तैयारी कर रहा था, जिसके चलते क्षेत्र में उसके चुनावी पोस्टर तक लगे हुए थे।