वाराणसी/आजमगढ़ कफ सिरप तस्करी के सरगना का करीबी विकास सिंह गिरफ्तार
3 महीने से था भूमिगत, STF कर रही थी तलाश
उत्तर प्रदेश, वाराणसी/आजमगढ़, कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कफ सिरप तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के करीबी और बड़े राजदार विकास सिंह नरवे को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। उसकी गिरफ्तारी से तस्करी नेटवर्क में हड़कंप मच गया है। पुलिस विकास सिंह को लेकर वाराणसी रवाना हो गई है, जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी विकास सिंह आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवे गांव का निवासी है। उसकी तलाश में एसटीएफ की टीम लंबे समय से लगी हुई थी। कई बार उसके घर पर दबिश दी गई, लेकिन वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था। आरोपी पिछले करीब तीन महीने से भूमिगत था और नवंबर माह में अपनी दादी की तेरहवीं में भी शामिल नहीं हुआ था। पुलिस के अनुसार विकास सिंह का जौनपुर जनपद में भी एक मकान है, जहां कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबारियों के संपर्क में आने के बाद उसने इस धंधे में कदम रखा। बताया जा रहा है कि वह मार्टीनगंज ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए भी तैयारी कर रहा था, जिसके चलते क्षेत्र में उसके चुनावी पोस्टर तक लगे हुए थे।

No comments:
Post a Comment