Sunday 25 February 2024

आजमगढ़ 63 लाख की धोखाधड़ी, 420 रूपए का इनाम घोषित तीनों आरोपी शहर कोतवाली के हैं निवासी


 आजमगढ़ 63 लाख की धोखाधड़ी, 420 रूपए का इनाम घोषित


तीनों आरोपी शहर कोतवाली के हैं निवासी



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रविवार को 63 लाख रूपए की धोखाधड़ी के तीन आरोपियों की गिरफ्तार के लिए प्रत्येक पर 420-420 रूपए का नकद पुरस्कार घोषित किया है। जिसमें आरोपी अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल सत्तार, अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल सत्तार, व शंहशाह पुत्र अब्दुल गफ्फार, समस्त निवासी जालन्धरी शहर कोतवाली जनपद आजमगढ़ शामिल है।


बता दें कि रुद्रांश राय पुत्र विनोद राय निवासी ग्राम मधुबन थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ ने कन्धरापुर थाने मे तहरीर दिया कि आरोपी अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल सत्तार, अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल सत्तार, शंहशाह पुत्र अब्दुल गफ्फार, अब्दुल दुद्दुम पुत्र अब्दुल सत्तार, व अन्जुम आरा पत्नी अब्दुल सलाम समस्त निवासी जालन्धरी शहर कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने जमीन बैनामा करने के नाम पर षडयंत्र, जाल साजी व धोखा धडी करके उससे विभिन्न तिथियों में करीब 63 लाख रुपये ले लिया। और जब पैसे वापस मांगने आरोपियों के घर गया तो उग्र होकर मारपीट करने पर आमादा हो गये।


 इस सूचना पर कन्धरापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दिनांक 27 जुलाई 2023 को मुकदमा अपराध संख्या 195/2023 अंतर्गत धारा 406,420,504,506 पंजीकृत कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान उपरोक्त मुकदमे में धारा 467, 468, 471 की बढोत्तरी की गयी। जिसमें आरोपी अब्दुल गफ्फार, शंहशाह व अब्दुल सलाम फरार चल रहे है। इसी क्रम में 6 जनवरी 2024 को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से आदेश प्राप्त कर फरार आरोपियों के खिलाफ 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।

आजमगढ़ जिले के 101 युवाओं को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र 13 आयुष विभाग, 11 चिकित्सा विभाग तथा विद्युत विभाग के 77 टेक्नीशियन शामिल


 आजमगढ़ जिले के 101 युवाओं को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र


13 आयुष विभाग, 11 चिकित्सा विभाग तथा विद्युत विभाग के 77 टेक्नीशियन शामिल



आजमगढ़ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित कुल 1782 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण लोग भवन लखनऊ में किया। चयनित युवाओं में 852 उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन, 391 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, 42 सहायक अभियोजन अधिकारी, 210 अवर अभियंता सिंचाई विभाग, 141 दंत चिकित्सक चिकित्सा विभाग, 14 समीक्षा अधिकारी हिंदी/उर्दू उत्तर प्रदेश सचिवालय, 123 अवर अभियंता आवास विभाग तथा 9 निरीक्षक राजकीय कार्यालय निरीक्षालय प्रयागराज के हैं। 


इसी क्रम में आज जनपद आजमगढ़ में आजमगढ़ मंडल के 13 आयुष विभाग, 11 चिकित्सा विभाग तथा विद्युत विभाग के 77 टेक्नीशियन पदों पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण नेहरू हाल में मंडलायुक्त मनीष चौहान द्वारा किया गया। मंडलायुक्त ने नियुक्ति पत्र वितरण के पश्चात सभी चयनित युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


 उन्होंने सभी चयनित युवाओं को पूरी निष्पक्षता ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि सरकार की अपेक्षाओं पर खरे उतरे तथा अपने जिम्मेदारियां एवं कर्तव्यों को सेवा में जब तक रहें, उसका निर्वहन करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चयनित अभ्यर्थीगण उपस्थित रहे।

बरेली सोनम सिद्दीकी से लक्ष्मी बन विष्णु से रचाया विवाह बोली- 3 तलाक और हलाला के डर से अपना लिया सनातन धर्म


 बरेली सोनम सिद्दीकी से लक्ष्मी बन विष्णु से रचाया विवाह


बोली- 3 तलाक और हलाला के डर से अपना लिया सनातन धर्म



उत्तर प्रदेश बरेली के देवरनियाँ  थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी सोनम सिद्दीकी ने अपने प्रेमी विष्णु मौर्य से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले सोनम सिद्दीकी ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम लक्ष्मी रख लिया। इसके बाद गांव निवासी विष्णु मौर्य के साथ मंदिर में सात फेरे लिए। सोनम सिद्दीकी का कहना है कि तीन तलाक और हलाला के डर से उसने सनातन धर्म अपना लिया है। उसने एक वीडियो जारी कर परिवार से अपनी जान को खतरा भी जताया है।


 सोनम उर्फ लक्ष्मी और विष्णु की शादी के फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दोनों का कहना है कि वह जल्दी ही अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे। विष्णु मौर्य ने बताया कि वह कीटनाशक दवा की दुकान चलाते हैं। उनकी मुलाकात करीब 12 साल पहले सोनम सिद्दीकी से हुई थी। उस वक्त सोनम नाबालिग थी। दोनों में पहले दोस्ती थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। मोबाइल फोन और सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत होती रही।


 सोनम के बालिग होने पर विष्णु ने उससे शादी करने की इच्छी जताई। सोनम हामी भर दी, लेकिन मजहब की दीवार उनके आड़े आ गई। इस पर सोनम ने धर्म बदलकर प्रेमी के साथ विवाह करने का फैसला कर लिया। रविवार को दोनों ने एक मंदिर में विवाह कर लिया। सोनम ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से धर्म बदला है। इसमें किसी की जोर जबरदस्ती नहीं है। कहा कि उसे तीन तलाक और हलाला का डर सताता था। इसी लिए यह फैसला लिया। भगवान राम में सोनम सिद्दीकी की आस्था है। इसीलिए पति विष्णु के साथ अयोध्या जाने का निर्णय लिया है।

कौशाम्बी धमाके से दहली फैक्ट्री, 4 की मौत, 18 झुलसे कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की गूंज


 कौशाम्बी धमाके से दहली फैक्ट्री, 4 की मौत, 18 झुलसे


कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की गूंज



उत्तर प्रदेश कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी कस्बे के वार्ड नंबर 23 में एक पटाखा फैक्टरी में रविवार को सुबह करीब 11.30 बजे विस्फोट हो गया। इसमें कई मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई झुलस गए। मौके पर फायरब्रिगेड पहुंच गई है। विस्फोट इतना जबर्दस्त था का इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट के बाद आग लग गई। चार लोगों के मौत और 18 लोगों के फंसे होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य में पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग जुट गए हैं। पटाखे के टुकड़े कई किलोमीटर दूर तक उड़कर पहुंच गए हैं। घटना भरवारी के खल्लाबाद इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ है। पटाखा फैक्टरी खलीलाबाद के रहने वाले शराफत अली की बताई जा रही है। शराफत अली न्यू रंगोली फायरवर्क्स के नाम से पटाखा फैक्टरी चलाते हैं। हादसे में फैक्टरी मालिक शराफत के एक बेटे के भी मौत की सूचना मिल रही है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने अभी तक कुल चार लोगों के मौत होने की पुष्टि की है।


 मौके पर एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर भी मौके पर पहुंच गए हैं। एक मृतक शिव नारायण (30) पुत्र भोलानाथ की पहचान हो पाई है। घायल बबलू पटेल, दीना पटेल, अशोक पटेल, कौशल अली और शराफत अली को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना पाकर एसपी बृजेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। मलबे में फंसे लोगों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना के बाद स्थानीय नेताओं की भीड़ जुट गई है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता, कैलाशचंद्र केसरवानी सहित आदि नेता पहुंच गए हैं। कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया विस्फोट, जिससे लोग दहल गए। धमाका इतना तेज था कि मलबे काफी दूर तक जाकर गिरे। गांव के अमित विश्वकर्मा ने बताया कि 16 लोगों को घायल अवस्था में निकाला है। जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी थी। एडीजी भानु भास्कर मौके पर पहुंच गए हैं। वह अधिकारियों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं। आग को फिलहाल पूरी तरह से बुझा लिया गया है। दर्जनभर से अधिक एंबुलेंस को घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए लगाया गया है।

आजमगढ़ मुबारकपुर बाइक की चपेट मे आकर टेंट संचालक की हुई मौत सड़क पार करते समय हुआ हादसा, दर्ज हुआ मुकदमा


 आजमगढ़ मुबारकपुर बाइक की चपेट मे आकर टेंट संचालक की हुई मौत


सड़क पार करते समय हुआ हादसा, दर्ज हुआ मुकदमा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इब्राहीमपुर बाजार में शनिवार को अपरान्ह साढ़े तीन बजे के लगभग बाइक की चपेट मे आने से टेण्ट संचालक की मौत हो गयी। मृतक का पुत्र सादिक अमीन ने थाना प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर को तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया निवासी माहताब आलम 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हाजी अब्दुल गफ्फार ने इब्राहीमपुर बाजार में किराये की दुकान में टेण्ट हाउस की दुकान खोल रखा था। वह अपनी दुकान के सामने सड़क पार कर रहा था।


 इस दौरान अनियंत्रित बाइक ने धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बाबत मृतक के पुत्र सादिक अमीन ने थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार को तहरीर दी है। बाइक चालक महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार निवासी अमन पुत्र अनिल बताया जा रहा है। पुलिस ने बाइक चालक को हिरासत में लेकर बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आजमगढ़ गम्भीरपुर रीवा बभनगावा जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट वीडियो वायरल होने पर 6 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा


 आजमगढ़ गम्भीरपुर रीवा बभनगावा जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट


वीडियो वायरल होने पर 6 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के रीवा बभनगावा गांव में जमीन विवाद में मारपीट का एक वीडियो सोशल मिडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। रीवा बभनगावा गांव निवासी राममिलन यादव पुत्र जोखन यादव व उनके पडोसी नन्दलाल यादव पुत्र पतिराम यादव का आबादी की जमीन पर निर्माण को लेकर विवाद था। आपसी समझौता के आधार पर राममिलन मक़ान का निर्माण करा रहें थे कि नंदलाल के घर की औरतें निर्माण कार्य का विरोध करने लगी और देखते ही देखते मारपीट होने लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। 


राममिलन की तहरीर पर गम्भीरपुर पुलिस ने नंदलाल यादव पुत्र पतिराम यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सन्दर्भ मे एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि गम्भीरपुर पुलिस ने राममिलन यादव की तहरीर पर नंदलाल यादव पुत्र पतिराम यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

आजमगढ़ 25 फरवरी को 2 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति


 आजमगढ़ 25 फरवरी को 2 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विद्युत 400 के.वी. उपकेन्द्र खण्ड आजमगढ़ अधिशासी अभियन्ता आर पी सिंह ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 220 के.वी. उपकेन्द्र आजमगढ़ पर मरम्मत कार्य हेतु शटडाऊन 25 फरवरी 2024 को प्रस्तावित है।


 जिससे 220 के.वी. हाफिजपुर, आजमगढ़ से निर्गत 33 के.वी. हाफिजपुर, 33 के.वी. पटवध एवं 33 के.वी. मुबारकपुर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बाधित रहेगी।