Sunday 25 February 2024

बरेली सोनम सिद्दीकी से लक्ष्मी बन विष्णु से रचाया विवाह बोली- 3 तलाक और हलाला के डर से अपना लिया सनातन धर्म


 बरेली सोनम सिद्दीकी से लक्ष्मी बन विष्णु से रचाया विवाह


बोली- 3 तलाक और हलाला के डर से अपना लिया सनातन धर्म



उत्तर प्रदेश बरेली के देवरनियाँ  थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी सोनम सिद्दीकी ने अपने प्रेमी विष्णु मौर्य से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले सोनम सिद्दीकी ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम लक्ष्मी रख लिया। इसके बाद गांव निवासी विष्णु मौर्य के साथ मंदिर में सात फेरे लिए। सोनम सिद्दीकी का कहना है कि तीन तलाक और हलाला के डर से उसने सनातन धर्म अपना लिया है। उसने एक वीडियो जारी कर परिवार से अपनी जान को खतरा भी जताया है।


 सोनम उर्फ लक्ष्मी और विष्णु की शादी के फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दोनों का कहना है कि वह जल्दी ही अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे। विष्णु मौर्य ने बताया कि वह कीटनाशक दवा की दुकान चलाते हैं। उनकी मुलाकात करीब 12 साल पहले सोनम सिद्दीकी से हुई थी। उस वक्त सोनम नाबालिग थी। दोनों में पहले दोस्ती थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। मोबाइल फोन और सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत होती रही।


 सोनम के बालिग होने पर विष्णु ने उससे शादी करने की इच्छी जताई। सोनम हामी भर दी, लेकिन मजहब की दीवार उनके आड़े आ गई। इस पर सोनम ने धर्म बदलकर प्रेमी के साथ विवाह करने का फैसला कर लिया। रविवार को दोनों ने एक मंदिर में विवाह कर लिया। सोनम ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से धर्म बदला है। इसमें किसी की जोर जबरदस्ती नहीं है। कहा कि उसे तीन तलाक और हलाला का डर सताता था। इसी लिए यह फैसला लिया। भगवान राम में सोनम सिद्दीकी की आस्था है। इसीलिए पति विष्णु के साथ अयोध्या जाने का निर्णय लिया है।

No comments:

Post a Comment