Wednesday 27 December 2023

आजमगढ़ आईजी ने रौनापार व सरायमीर थाने का किया वार्षिक निरीक्षण सरायमीर थाने के 5 आरक्षियों को किया गया सम्मानित


 



आजमगढ़ आईजी ने रौनापार व सरायमीर थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

सरायमीर थाने के 5 आरक्षियों को किया गया सम्मानित


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आज 27 दिसम्बर 2023 को पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा थाना रौनापार व सरायमीर जनपद आजमगढ़ में गार्द की सलामी ली गयी तथा गार्द का निरीक्षण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना रौनापार व सरायमीर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक (न्यायालय), भूमि विवाद रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरिक आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने हेतु निर्देशित किया गया व गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, एचएस में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा निम्न दिशा निर्देश दिये गये।

शस्त्र चालन के सम्बन्ध उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गणों से जानकारी ली तथा उनको बार-बार अभ्यास किये जाने का निर्देश दिया गया। थाना कार्यालय में रखी आलमारी से अभिलेखो का अवलोकन किया गया। थाने के समस्त कर्मचारियों से वार्ता की गई व पुलिसकर्मियों को बीट की कार्य प्रणाली अभिसूचना व मुखबिर तन्त्र को मजबूत रखने के सम्बन्ध में वार्ता कर दिशा निर्देश दिया गया। पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जाए। ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध मे अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों को पता लगाकर कुर्की/जप्तीकरण की कार्यवाही की जाये। महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला आरक्षियों से बातचीत कर महिला सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।





पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा थाना सरायमीर के 05 मुख्य आरक्षी/आरक्षियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य आरक्षी जावेद को बीट की जानकारी होने पर, महिला आरक्षी अनिता व मनीषा दुबे को कुशलतापूर्वक शस्त्र खोलने व जोड़ने पर, आरक्षी विपिन बिहारी को टियर गैस व शस्त्र खोलने व जोड़ने पर तथा महिला आरक्षी दुर्गेश कुमारी सिंह को बीट बूक एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी पर पुरस्कृत किया गया। थाना पर कार्यरत समस्त चौकीदारों से बातचीत कर उनकी समस्या/सुझाव को सुना गया तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी समस्या/सुझाव को सुन कर सम्बन्धित को समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया।

थाना सरायमीर के निरीक्षण के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ पुलिस फोर्स के साथ थाना सरायमीर मोड़ से मवेशी मोड़ तक विभिन्न स्थानों पर फूट-पेट्रोलिंग की गयी तथा सड़क के किनारे अतिक्रमण किये गये व्यक्तियों को अतिक्रमण हटाने हेतु चेतावनी दी गयी। साथ ही साथ पुलिस लाईन आजमगढ़ के सभागार कक्ष में पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, एएसपी शुभम अग्रवाल व जनपद के सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण व सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की गयी।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार द्वारा शांति/सुरक्षा से विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुये निर्देशित किया गया कि प्रत्येक छोटी-छोटी घटना को गम्भीरता से लें तथा उसका निराकरण करायें, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाय, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, धर्म परिवर्तन के मामलों को गंभीरता से लिया जाए तथा संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कानुनी कार्यवाही की जाय। धार्मिक स्थलों के आस-पास चेकिंग पार्टी निकाल कर सतर्क दृष्टि रखी जाय, संवेदनशील स्थलों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास नियमित रुप से पैदल गस्त किये जाय, दंगा नियन्त्रण उपकरणों को तैयारी की हालत में रखें जाय, संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार विशेष नजर रखी जाय, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुये आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों पर विधिक कार्यवाही करते हुये समय से खण्डन किया जाय।

आजमगढ़ 14.5 लाख की रंगदारी और गुण्डा टैक्स मांगने का आरोप पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप मांगा न्याय


 आजमगढ़ 14.5 लाख की रंगदारी और गुण्डा टैक्स मांगने का आरोप


पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप मांगा न्याय



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को ज्ञापन सौंप रजनीश राय उर्फ रोशन राय पुत्र हरिओम राय ग्राम-मतौलीपुर, पोस्ट-मतौलीपुर, थाना-सिधारी, ने आरोप लगाया कि मेरे द्वारा मेरे माता शशिकला राय के नाम से वर्ष 2021 में दो बिस्वा जमीन ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी से बैनामा कराया। बैनामा की कार्यवाही वर्ष 2021 में नियमानुसार हो गई थी, लेकिन मेरे गाँव के ही अमित राय उर्फ विक्की राय पुत्र रविन्द्रनाथ राय जो कि भू-माफिया एवं मनबढ़ किस्म का व्यक्ति हैं, उनके द्वारा मुझसे 14,50,000.00 रुपये की रंगदारी एवं गुण्डा टैक्स की माँग की जा रही है एवं धमकी दिया जाता है कि जमीन तो तुमने बैनामा करा लिया लेकिन कब्जा नहीं करने दूँगा।


 23 दिसम्बर को मेरे खिलाफ सिधारी थाना में फर्जी प्रार्थना-पत्र दिया गया। प्रार्थना-पत्र के बावत उनके द्वारा बैनामा के प्रति कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। मैं रजनीश राय एक व्यवसायिक व्यक्ति हूँ, मेरी दुकान रैदोपुर में है। विक्की राय द्वारा कई बार मेरी दुकान में घुस कर पैसे की रंगदारी के लिए जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त विक्की राय द्वारा मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।


रजनीश राय ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि अमित राय उर्फ विक्की राय के द्वारा मुझे लगातार जान से मारने एवं अपहरण की धमकी दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में मेरे एवं मेरे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की घटना एवं दुर्घटना होती है तो इसके पूर्ण रूप से जिम्मेदार उक्त अमित राय उर्फ विक्की राय होंगे। रजनीश ने मामले में न्यायसंगत कार्रवाई करने की मांग की है।

आजमगढ़ मुबारकपुर पुलिस मुठभेड़ में लूट के आरोपी को लगी गोली 24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना का किया अनावरण, एसपी ने दिया 20 हजार का इनाम


 आजमगढ़ मुबारकपुर पुलिस मुठभेड़ में लूट के आरोपी को लगी गोली


24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना का किया अनावरण, एसपी ने दिया 20 हजार का इनाम




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 25 दिसंबर 2023 को विजय यादव पुत्र हृदयनारायण यादव निवासी ग्राम मनचोभा ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ के साथ मोजरापुर बम्हौर रोड एक्सप्रेस-वे अण्डरपास के नजदीक अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर पल्सर मोटर साइकिल UP50AA 2556 व सैमसंग मोबाइल लूट कर भाग जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 629/2023  दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई।


मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर 2023 की बीती रात को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार अपने हमराहियों के साथ ग्राम मोलना मोड़ पर मौजूद थे, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बम्हौर पुराने पुलिया पर जो मोटर साइकिल की लूट हुई है वही लुटेरे लूट की मोटर साइकिल से शाहगढ़ की तरफ से आने वाले है किसी घटना को अंजाम देने के लिये जायेंगे।


 इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मय पुलिस बल के साथ बम्हौर अण्डर पास पहुंचकर गहन चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद दो मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी, जिनको टार्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया गया तो तेज गति से भागने लगे एक मोटर साइकिल सवार अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया किन्तु दूसरे मोटर साइकिल सवार गिर गया और पैदल ही भागने लगे जिनको चारों ओर से घेर लिया गया। मोटर साइकिल सवार बदमाश पुलिस बल पर जान मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस मुठभेड़ की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया जिसके बाये पैर में गोली लगी है।


 घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी मुबारकपुर भेजा गया जहां से सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। घायल बदमाश की पहचान नीतीश यादव पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी ग्राम डाहा महीनवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ हाल पताः- नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। उसके पास से तमंचा, कारतूस एवं एक मोटर साइकिल चोरी की एवं लूट की मोबाइल सैमसंग की व लूट का 500 रूपया नकद बरामद हुआ।


पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा 24 घण्टे के अन्दर उपरोक्त घटना का अनावरण करने व लूटी गयी सम्पति की बरामदगी करने के लिए थाना मुबारकपुर की पुलिस टीम को 20 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया है।


इस प्रकार उक्त लूट की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त 1. नीतीष यादव पुत्र स्व0 रामनाथ यादव सा0 डाहा महिनहवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ हाल पता :- नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 2. नीरज पाल पुत्र हवलदार पाल सा0 नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 3. वसिम पुत्र शमीम सा0 बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 4. अनुराग पुत्र रामलखन सा0 मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया

आजमगढ़ सिधारी अल सुबह मिठाई विक्रेता की गोली मारकर हत्या एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची


 आजमगढ़ सिधारी अल सुबह मिठाई विक्रेता की गोली मारकर हत्या


एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आज सुबह 6:15 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ कस्बे निवासी अजय प्रकाश मोदनवाल उम्र 61 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की सूचना के बाद मौके पर एसएचओ सिधारी, CO सिटी, फील्ड यूनिट और मेरे द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया गया।


पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि परिजनों के अनुसार घटना सुबह लगभग 4:00 बजे घर से डेढ़ सौ मीटर दूर हुई है। मौके से तमंचा बरामद हुआ है। घटना के अनावरण के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एसओजी समेत तीन टीमों का गठन किया गया है। 


सीसीटीवी का अवलोकन करने के लिए एक अलग टीम का गठन किया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जा लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।