Sunday, 10 December 2023
आजमगढ़ बरदह कार की चपेट में आने से दादा-पोता समेत 3 की मौत रात भर सड़क पर ही इधर-उधर पड़े रहे शव
आजमगढ़ तरवां 7 समुंदर पार से लाया डॉक्टर दुल्हनिया शादी से दोनों परिवार के लोग खुश, विदेशी दुल्हनिया को देखने को उमड़ी भीड़
आजमगढ़ तरवां 7 समुंदर पार से लाया डॉक्टर दुल्हनिया
शादी से दोनों परिवार के लोग खुश, विदेशी दुल्हनिया को देखने को उमड़ी भीड़
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के तरवा ब्लॉक के लालमऊ गांव निवासी एक इंजीनियर युवक ने सात समुंदर पार से डॉक्टर दुल्हनिया लेकर आया है। मिली जानकारी के अनुसार ताइवान से आई युवती के साथ उसने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। शादी की सभी रस्में वाराणसी में गुरुवार को हुईं। लालमऊ गांव निवासी संतोष यादव पुत्र अंगद यादव बीएचयू से एमएससी करने के बाद आईआईटी कानपुर से एमटेक किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह ताइवान में एक प्रतिष्ठित कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। वहां उनकी मुलाकात एक अस्पताल की डॉ. नोरा पुत्री जौलीन (एमडी, चाइल्ड स्पेशलिस्ट) से हुई। धीरे-धीरे मुलाकात मोहब्बत में बदल गई। दोनों एक शहर में काम करने के साथ ही जीवन भी साथ निभाने का फैसला किया।
दोनों के परिवार की रजामंदी से सरकारी कार्रवाई पूरी करने के बाद एक साथ ताइवान से चार दिसंम्बर को भारत आ गए। विदेशी दुल्हन के परिजन संतोष के घर तिलक समारोह में शामिल हुए। उसके बाद सात दिसंबर को वाराणसी के एक लान में हिंदू रीति-रिवाज से संतोष और डॉ. नोरा परिणय सूत्र में बंध गए। शादी से दोनों परिवार के लोग खुश हैं। क्षेत्र के लोगों में इस शादी की खूब चर्चा है।
लालमऊ गांव में किसान के घर विदेशी बहू आने की सूचना से लोग पहुंचने लगे। वाराणसी में शादी समारोह में भी दुल्हन को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। संतोष के गले में डॉ. नोरा ने वरमाला डाली तो आसपास के लोग विदेशी दुल्हन को देखते रह गए। बैंड-बाजे के साथ बारात निकली तो विदेशी दुल्हन खुद को नाचने से नहीं रोक पाई। बारातियों के साथ विदेशी दुल्हन का पूरा परिवार डांस करता रहा।
रामपुर थाने पहुंच कर प्रेमिका ने प्रेमी को पहनाई वरमाला प्रेमी के परिजन प्रसन्न होकर अपनी बहू को लेकर चले गए घर प्रेमिका के परिजनों ने युवक को किया था पुलिस के हवाले
रामपुर थाने पहुंच कर प्रेमिका ने प्रेमी को पहनाई वरमाला
प्रेमी के परिजन प्रसन्न होकर अपनी बहू को लेकर चले गए घर
प्रेमिका के परिजनों ने युवक को किया था पुलिस के हवाले
उत्तर प्रदेश रामपुर जिले के मिलक कोतवाली क्षेत्र में प्रेमिका के घर मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी मिलने पर प्रेमिका भी कोतवाली पहुंच गई, जहां दोनों की सहमति से दोनों ने एक-दूसरे के गले में जयमाला डाल दी और एक दूसरे के जिंदगी भर के साथी हो गए। जानकारी के अनुसार, मिलक तहसील क्षेत्र के रठौंड़ा गांव निवासी सुनील कुमार का क्षेत्र के गहलुइया गांव निवासी गीता से पिछले पांच वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार की रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था। इस दौरान प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी को अपने साथ कोतवाली ले आई। इसके बाद शनिवार को प्रेमिका घरवालों की नजरों से बचकर कोतवाली पहुंच गई और अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई।
काफी देर तक परिजनों द्वारा युवती को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों की जयमाला कराई गई और फिर कोतवाली में मिठाई वितरण का दौर चला। पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों ने दोनों को विवाह के लिए शुभकामनाएं दीं और कोतवाली से विदा किया। प्रेमी के परिजन प्रसन्न होकर अपनी बहू को लेकर घर चले गए। कोतवाली प्रभारी अनुपम शर्मा ने बताया कि दोनों युवक-युवती बालिग थे। देर रात प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा था। परिजनों की सूचना पर पुलिस कोतवाली ले आई थी, जहां दोनों के परिजन राजी हो गए और शादी कर ली। प्रेमिका को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया।
आजमगढ़ सरायमीर लूट की झूठी सूचना देकर षड्यंत्र रचने वाले 02 अभियुक्त अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार 02 लाख 46000 रुपये बरामद
आजमगढ़ सरायमीर लूट की झूठी सूचना देकर षड्यंत्र रचने वाले 02 अभियुक्त अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार 02 लाख 46000 रुपये बरामद
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर दिनाँक 08.12.2023 को वादी मुकदमा सैफ पुत्र मो0 अकरम निवासी मुस्लिम कालोनी शिवाला पवई लाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय सरायमीर पर शिकायत किया गया कि विजनेस में लगाने के लिए उससे 02 लाख रूपये कैस में उधार लिया था तथा उसके पास सिम कार्ड कलेशन का लगभग 46000 रूपये था जिसे झोले में रखकर अपनी मोटर साइकिल (यू0पी0 45 पी 4279 होण्डा यूनिकार्न) से अपने बहनोई नवाज पुत्र नियाज निवासी संजरपुर के घर जा रहा था कि रास्ते में मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने खानपुर गाँव के गेट के सामने मोटर साइकिल को ओवर टेक कर असलहा दिखाकर धमकाते हुये मेरे पास मौजूद 246000 रूपये, पर्स, मोबाईल, पर्स में मौजूद कागजात तथा मोटर साइकिल लूट कर संजरपुर की तरफ भाग गये। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना सरायमीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
दिनांक 09.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह व उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह छाऊ मोड़ संजरपुर में मौजूद थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि 02 व्यक्ति अवैध असलहा व कारतूस के साथ खण्डवारी नहर पुलिया के पास मोटर साइकिल से आ रहे है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह व उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह खण्डवारी नहर पुलिया पर पहुच कर इन्तजार करने लगे कुछ देर बाद सामने से आती हुयी मोटर साइकिल को रुकने का इशारा किये तो मोटर साइकिल सवार पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगें कि हड़बड़ाहट में मोड़ने पर मोटर साइकिल फिसल गयी और दोनो व्यक्ति गिर गये। उक्त दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया
पुलिस के अनुसार पकडें गये व्यक्तियों में पहलें व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुर रहमान उर्फ सैफ पुत्र मो0 अकरम निवासी मुस्लिम कालोनी शिवाला पवई लाड़पुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष बताया। जिसकी जामा तलाशी से 01 तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, कुल 1,46,000 रूपये, बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम नमाज अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी संजरपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी से कुल 1,00,000 रूपये बरामद हुआ मौके पर गिरी मो0सा0 को देखा गया तो उसके नम्बर प्लेट पर यू0पी0 45 पी 4279 होण्डा यूनिकार्न अंकित हैं अभियुक्तों ने अपने ही पैसे, मोबाइल, पर्स व मोटर साइकिल के लूट की झूठी सूचना देकर मनगढंत कहानी बनाकर थाना स्थानीय सरायमीर पर मु0अ0स0-385/2023 धारा 392 भा0द0वी0 बनाम अज्ञात मे पंजीकृत कराया था
-
आजमगढ़ दीदारगंज नहाने गए 2 बच्चों की बाहा में डूबने से हुई मौत उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव के दो बच्चे सोमव...
-
आजमगढ़ घूस लेने के मामले में सीओ लालगंज पर दर्ज हुआ मुकदमा भ्रष्टाचार निवारण टीम की तहरीर पर हुई कार्रवाई उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद में क्षेत...
-
आजमगढ़ दीदारगंज सपा प्रत्याशी लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत........ उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ दीदारगंज विधानसभा के सि...
-
आजमगढ़ जहानागंज भाजपा नेता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और मांगने पर धमकी देने का आरोप उत्तर प...
-
आजमगढ़ सरायमीर माँ सन्तराजी देवी इण्टर मीडिएट कालेज मे धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर क्षेत्र के माँ सन्तराज...
-
आजमगढ़ दीदारगंज मोटर साईकिल सवार ने बुजुर्ग को मारी जोरदार टक्कर हालत गंभीर उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव क...
-
आजमगढ़ दीदारगंज कुशलगांव पीड़ित परिवारो के घर पहुचे सपा प्रदेश सचिव व पूर्व विधायक आदिल शेख आजमगढ़ बुधवार को दीदारगंज थाना क्षेत्र के कु...
-
आजमगढ़ दीदारगंज पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। 24 घंटे के अन्दर चोरों ने दूसरी चोरी कि घटना को दिया अंजाम चोरो का हौसला बुलन्द, दीदारगंज प...
-
आजमगढ़ देवगांव युवक ने किया आत्महत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा उत्तर प्रदेश आजमगढ़ देवगांव के नंदापुर ग्राम ...
-
आजमगढ़ फूलपुर पति-पत्नी का विवाद सुलझाने पहुंचे सिपाही ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल; कार्रवाई के आदेश आजमगढ़ में पुलिस कर्मियों के मनबढ़ई...