Saturday 17 June 2023

आजमगढ़ सिधारी कुएं में मिली नवजात बच्ची स्थिति खतरे से बाहर, चर्चाओं का बाजार गर्म


 आजमगढ़ सिधारी कुएं में मिली नवजात बच्ची


स्थिति खतरे से बाहर, चर्चाओं का बाजार गर्म


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के पैकौली उसरा गांव के सीवान में शनिवार की सुबह एक कुएं में नवजात बच्ची मिली। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। 


ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिधारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को महिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। कुएं में मिली नवजात को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

लखनऊ आईपीएस अनिरुद्ध सिंह की खुल गई पोल जांच में दोषी पाए गए; अब होगा एक्शन


 लखनऊ आईपीएस अनिरुद्ध सिंह की खुल गई पोल


जांच में दोषी पाए गए; अब होगा एक्शन


लखनऊ वाराणसी में तैनाती के दौरान स्कूल संचालक से वीडियो कॉल के जरिए 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपी आईपीएस अनिरुद्ध सिंह आरंभिक जांच में दोषी पाए गए हैं। उनके खिलाफ गृह विभाग ने विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। विभागीय जांच के लिए जांच अधिकारी की भी नियुक्ति कर दी गई है। बता दें कि इसके पहले एडीजी स्तर के दो अधिकारियों ने अनिरुद्ध सिंह की जांच की थी लेकिन उन्हें क्लीनचिट दे दी थी।

वाराणसी में तैनाती के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने वहां के स्कूल संचालक से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। मार्च में अनिरुद्ध सिंह का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल कर दिया गया था। प्रमुख सचिव गृह के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने मामले की जांच वाराणसी के कमिश्नर को सुपुर्द की थी।


वाराणसी में स्कूल संचालक से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में वाराणसी के कमिश्नर ने जांच वहां के डीआईजी क्राइम संतोष कुमार सिंह को सुपुर्द की थी। इस मामले में आईपीएस अनिरुद्ध सिंह दोषी पाए गए हैं। उनके खिलाफ डीजीपी मुख्यालय ने वृहद दंड की संस्तुति करते हुए जांच रिपोर्ट गृह विभाग को भेज दी थी।


प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि अनिरुद्ध सिंह आरंभिक जांच में दोषी पाए गए हैं। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। शासन उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त सुबूत हैं।


अनिरुद्ध ने आरंभिक जांच के दौरान खुद को बचाने का प्रयास किया था। उनके खिलाफ दो एडीजी स्तर के अधिकारियों ने जांच की थी लेकिन उन्हें क्लीनचिट दे दी गई थी। इसके बाद वीडिया वायरल होने पर शासन ने जांच के आदेश दिए और उन्हें दोषी पाया गया। अनिरुद्ध फिलहाल सीबीसीआईडी में तैनात हैं। विवाद होने के बाद शासन ने उनकी पत्नी को वाराणसी से हटाकर कानपुर में तैनात कर दिया था।


बताया जा रहा है कि रिश्वत मांगने का यह मामला तब का है जब अनिरुद्ध सिंह वाराणसी के चैतगंज में एएसपी के पद पर तैनात थे। उस समय सनबीम स्कूल एक बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। अनिरुद्ध सिंह ने तब सफाई दी थी कि इस मामले में आरोपी पक्ष द्वारा लगातार प्रभावित करने की कोशिश की जा रही थी। उसे ट्रैप करने के लिए ही ये पूरी बातचीत की गई थी। अनिरुद्ध का कहना है कि तब ये सारी बातें उच्चाधिकारियों की जानकारी में थीं। वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने 20 लाख रुपए की घूस मांगी थी।

बरेली महिला दरोगा पर चढ़ा इश्क का बुखार ड्राइवर को दे बैठी दिल, एसडीएम के यहां कोर्ट मैरिज के लिए किया आवेदन


 बरेली महिला दरोगा पर चढ़ा इश्क का बुखार


ड्राइवर को दे बैठी दिल, एसडीएम के यहां कोर्ट मैरिज के लिए किया आवेदन


उत्तर प्रदेश बरेली में शहर के एक थाने में तैनात महिला दरोगा मुस्लिम युवक के प्रेम में पड़ गई। दोनों ने एसडीएम सदर के यहां कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया तो इस पर बखेड़ा हो गया। महिला दरोगा के भाई ने इसे लव जेहाद बताकर कोर्ट मैरिज पर आपत्ति लगा दी है।


मिली जानकारी के अनुसार महिला दरोगा मेरठ में थाना किला परी क्षेत्र की है और इन दिनों शहर के एक थाने में तैनात है। कुछ समय पहले वह थाना बहेड़ी में तैनात थी और उसी दौरान वहां रहने वाले दूसरे समुदाय युवक के संपर्क में आ गई। युवक ड्राइवर है। दोनों में प्रेम संबंध हो गए और फिर कुछ समय पहले महिला दरोगा की तैनाती शहर के एक थाने में हो गई।


मगर दोनों के बीच संबंध बने रहे और 18 मई को दोनों ने कोर्ट मैरिज करने के लिए एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडेय के यहां आवेदन कर दिया। आवेदन के बाद दोनों के परिवारों को नोटिस भेजकर आपत्ति मांगी गई तो इस पर खलबली मच गई। शुक्रवार को महिला दरोगा के परिवार के कई लोग बरेली पहुंच गए और उनके भाई ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर इस शादी पर आपत्ति जता दी है।


अपनी आपत्ति में महिला दरोगा के भाई ने कहा है कि उनकी बहन का पिछले एक साल से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इसका फायदा उठाकर दूसरे समुदाय के युवक ने लव जेहाद के तहत उनकी बहन को फंसा लिया और विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की है।