Tuesday, 25 October 2022

मऊ एक तरफा प्यार में BDC सदस्य की हत्या, कई लोग घायल


 मऊ एक तरफा प्यार में BDC सदस्य की हत्या, कई लोग घायल 


उत्तर प्रदेश के मऊ में तीन बच्चों के पिता के एक तरफा प्यार में जबरदस्त बवाल हो गया। आए दिन लड़की को छेड़ने का विरोध करने पर बीडीसी सदस्य के घर में घुसकर हमला किया गया। बीडीसी सदस्य की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उसके चार घर वालों को बुरी तरह घायल कर दिया गया। वारदात रानीपुर थाना क्षेत्र के पडरी ग्राम सभा की है।


जानकारी के अनुसार यहां पर श्यामा नाम के तीन बच्चों के पिता को प्यार का खुमार चढ़ गया। गांव की ही एक युवती पर बुरी नजर रखने लगा। जब युवती की शादी तय हो गई तो तोड़वाने के लिए तरह-तरह की हरकतें करने लगा। इसका विरोध करने पर आरोपी ने अपने रिश्तेदारों और घरवालों के साथ युवती के घर में घुसकर छेड़खानी की और घर वालों को हसियां और धारदार हथियार से हमला कर दिया।

वारदात में युवती के चाचा के 25 वर्षीय बेटे बीडीसी सदस्य अजीत की हत्या कर दी गई। कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी है।


युवती के अनुसार गांव का ही 3 बच्चों का पिता काफी समय से उस पर बुरी नजर रखता था। परिवार और अपनी इज्जत के ख्याल से इसका किसी ने विरोध नहीं किया। जब उसकी शादी तय हो गई तो आरोपी श्यामा ने उसके घर वालों और ससुराल वालों को तरह-तरह से परेशान करना शुरू कर दिया।


उसका बरक्षा हो जाने पर वह और भी परेशान करने लगा। आरोपी व्यक्ति ने उसके नाम का हाथ पर टैटू लिखवा लिया था। इसका उसकी पत्नी ने विरोध भी किया और मिटवा दिया था। उसकी इस सनक के चलते पूरा परिवार काफी डरा हुआ था। हम लोग अपनी इज्जत के ख्याल से पुलिस वालों के पास नहीं जाते थे। श्यामा और उसके परिवार वाले ऐसे ही गांव की अन्य दो लड़कियों के साथ ऐसी घटना कर चुके थे।


इसमें उन्होंने माफी मांग कर और पुलिस वालों को मिलाकर उन्हें पैसे देकर किसी तरह से अपना पिंड छुड़ाया था, लेकिन आज उन्होंने हमारे घर पर चढ़कर मारपीट शुरू कर दी और हमारे चाचा के लड़के को खींचकर ले गए और उसे हंसुआ से काट दिया।


जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे भी सदर जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। थाने की पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

आजमगढ़ सिधारी सम्मोपुर निवासिनि सुमन देवी ने जबरदस्ती जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप


 आजमगढ़ सिधारी सम्मोपुर निवासिनि सुमन देवी ने जबरदस्ती जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के सम्मोपुर निवासी सुमन देवी पत्नी स्व0 अर्जुन ने आरोप लगाया की मेरे गाँव के रहने वाले अनिल पुत्र नन्हकू जबरदस्ती मेरी जमीन पर कब्जा कर रहे है जब की इस जमीन पर मुकदमा न्यायालय मे बिचाराधिन है उसके बावजूद भी न्यालायाय के आदेश का अवहेलना करते हुए जबरदस्ती कब्जा कर रहे है।


जिसके सम्बन्ध मे पीड़िता सुमन देवी ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को आनलाईन शिकायती प्राथना पत्र भेज कर न्याय की गोहार लगाई है।



ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़






आजमगढ़ रेलवे पुलिस की काली करतूत आयी सामने क्षेत्र मे चर्चा का बाजार गर्म।


 आजमगढ़ रेलवे पुलिस की काली करतूत आयी सामने क्षेत्र मे चर्चा का बाजार गर्म।


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रेलवे पुलिस की काली करतूत सामने आयी है। आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊचागाँव निवासिनी ने आरोप लगाया की आजमगढ़ रेलवे पुलिस मे तैनात कास्टेबल अमर नाथ यादव ने युवती से रेलवे मे नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया। और शारीरिक शोषण भी  किया उसके बाद अपना पल्ला झाड़ने लगा।


घटना से आहत होकर युवती ने सम्बन्धित उच्चाधिकारीयो को शिकायती प्राथना पत्र दी तो आजमगढ़ रेलवे पुलिस ने युवती को बुलवाकर युवती को अनेक प्रकार से हैरान परेशान वा हिरासमेन्ट की।


उसके बाद आजमगढ़ रेलवे पुलिया ने रात मे युवती को लेकर फूलपुर सरायमीर का चक्कर भी लगाई उसके बाद युवती की मोबाईल फोन को फार्मेट भी कर दी साथ ही युवती की मोबाईल फोन की सिम कार्ड भी ले लिए।


इतना ही नही युवती से सादे स्टैम्प पेपर पर वा , सादे पेपर पर जबरदस्ती हस्ताक्षर भी करा ली जिससे युवती काफी डरी वा सहमी है।  साथ ही युवती का कहना है की किसी भी समय आजमगढ़ रेलवे पुलिस युवती की हत्या भी करा सकती है।


अब देखना यह है की युवती को न्याय कब मिलता है जिसको लेकर क्षेत्र मे चर्चा का बाजार गर्म दिख रहा है।


ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़








आजमगढ़ बरदह फर्जी एग्रीमेंट करा कर बेचता था जमीन कई लोगों को बनाया अपना शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ बरदह फर्जी एग्रीमेंट करा कर बेचता था जमीन कई लोगों को बनाया अपना शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बरदह थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी कर के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर जमीन का क्रय-विक्रय कर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।

जानकारी मुताबिक गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव निवासी दिनकर राय पुत्र लालचंद राय ने 16 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि विपक्षी द्वारा अपराधिक षड़यंत्र के तहत धोखाधड़ी करके फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसे और उसके भाई दिनेश राय के नाम फर्जी एग्रीमेंट पेपर तैयार कर जमीन की क्रय-बिक्रय करके अवैध रूप से धन उगाही की गई। जिससे उनकी छवि धूमिल हुई। जमीन के क्रय विक्रय का हिसाब मांगने पर विपक्षी आशीष कुमार राय द्वारा जो चेक प्रदान किया गया वह बैंक में बाउंस हो गया। विपक्षीगणों द्वारा जान माल की धमकी देने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने आशीष कुमार राय निवासी जमुआंवा, थाना बरदह, राना सिंह निवासी बंदगांव पोटरिया तहसील व थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, सुनील कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी वाजिदपुर दक्षिणी, थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर व मकसूदन राय निवासी चौकी थाना बरदह, अंकित कुमार राय निवासी चौकी थाना बरदह व कुछ अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं। दीपावली के दिन यानी सोमवार को एसएचओ संजय सिह अपने साथियों के साथ भीरा बाजार में मौजूद थे। मुखब‌िर की सूचना पर ठेकमा बस स्टैंड पर आशीष राय को गिरफ्तार कर लिया।